Admit Card JEE Mains 2023: जेईई मेंस पहले सेशन के लिए एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। एनटीए ने परीक्षा शहर जानने के लिए एडवांस सिटी इंटीमेशन स्लिप रिलीज कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं।
JEE Mains Admit Card 2023
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं इस समय चल रही हैं। इस बीच, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने जेईई मेन्स 2023 जनवरी सत्र के लिए संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। कई स्कूलों को कक्षा 12वीं के साइंस प्रैक्टिकल की जेईई मेन्स 2023 से टकराने की तारीखों को लेकर चिंता है।
जेईई मेन 2023 एडमिट कार्ड तारीख (JEE Main 2023 Admit Card Date)
कार्यक्रम | जेईई मेन 2023 तिथि (JEE Main 2023 Dates) |
जेईई मेन 2023 प्रवेश पत्र जारी तिथि (JEE Main 2023 Admit Card Release Date) | सत्र 1 – जनवरी 2023 के तीसरे सप्ताह में सत्र 2 – सूचित किया जाएगा |
जेईई मेन परीक्षा तिथि 2023 (JEE Main Exam Date 2023) | जनवरी सत्र – 24, 25, 28, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी अप्रैल सत्र – 6, 8, 10, 11, 12 अप्रैल |
JEE Mains 2023 Admit Card कब डाउनलोड करें?
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव करेगी. अब से किसी भी वक्त प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे. इसकी सूचना nta.ac.in पर भी दी जाएगी. आप इसे 4 आसान स्टेप्स में डाउनलोड कर सकते हैं-
- जेईई मेन की वेबसाइट पर जाएं (लिंक एक्टिव होने के बाद).
- होम पेज पर स्क्रॉल डाउन करते ही JEE Mains 2023 Session 1 Admit Card Link मिलेगा. उसे क्लिक करें.
- लॉगिन पेज खुलेगा. यहां अपना जेईई मेन एप्लिकेशन नंबर/ रोल नंबर/ रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/ जन्म तिथि भरकर सबमिट करें.
- लॉगिन होते ही एडमिट कार्ड मिलेगा, उसे क्लिक करके ओपन करें और पूरी डिटेल चेक कर लें. अब स्क्रीन पर मौजूद डाउनलोड/ सेव बटन से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें. प्रिंट भी जरूर निकाल लें.
NTA JEE Main Exam Date 2023
जेईई मेन जनवरी परीक्षा जो कि पूर्व में 24 जनवरी, 2023 से 31 जनवरी, 2023 के मध्य आयोजित की जानी थी। परीक्षा तिथियां जारी होने के पश्चात अब जेईई मेन परीक्षा 24 जनवरी, 2023 से एक फरवरी, 2023 के मध्य संपन्न होगी।
दो सेशन में होगी परीक्षा
जेईई मेंस का पहला सत्र 24 से 31 जनवरी, 2023 तक आयोजित किया जाना निर्धारित किया गया है। वहीं, दूसरा सत्र 6 से 12 अप्रैल, 2023 तक संचालित किया जाएगा। वहीं, इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
JEE Main Admit Card 2023 Session 1
28 जनवरी, 2023 को बी आर्क के लिए परीक्षा होगी। परीक्षा अभी भी सात दिवस में ही संपन्न होगी। पूर्व में जारी किए गए कार्यक्रम में 26 जनवरी, 2023 को परीक्षा नहीं होनी थी। अब जारी किए गए कार्यक्रम में 26 जनवरी, 2023 व 27 जनवरी, 2023 को परीक्षा नहीं होगी। इसके बदले एक फरवरी, 2023 तक परीक्षा होगी।
■ Also Read: SSC MTS 2023 Registration [Hindi]: एसएससी एमटीएस के 11409 पदों पर भर्ती शुरू, ऐसे करें आवेदन
जेईई मेन एडमिट कार्ड 2023 कैसे डाउनलोड करें? (How to download NTA JEE Main 2023 admit card?)
उम्मीदवारों को जेईई मेन 2023 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा जो ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। चूंकि प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने के लिए जेईई मेन एडमिट कार्ड 2023 की आवश्यकता होती है, इसलिए परीक्षा केंद्र पर एक हार्ड कॉपी प्रस्तुत करनी होगी। उम्मीदवार दो तरीकों से जेईई मेन 2023 एडमिट कार्ड एक्सेस कर सकते हैं।
जेईई मेन एडमिट कार्ड 2023 – जेईई मेन 2023 परीक्षा केंद्र के अंदर किन वस्तुओं की अनुमति नहीं है?
एनटीए द्वारा जेईई मेन एडमिट कार्ड में उन वस्तुओं को सूचीबद्ध किया जाता है जिन्हें परीक्षा हॉल में ले जाना मना है। इनमें से किसी भी वस्तु को लाने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल से बाहर कर दिया जाएगा। ये वस्तुएं हैं:
- किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
- इंस्ट्रूमेंट / ज्यॉमेट्री बॉक्स / पेंसिल बॉक्स
- हैंडबैग, पर्स
- किसी भी तरह का पेपर / स्टेशनरी
- ईटेबल्स / स्नैक्स और चाय / कॉफी / कोल्ड ड्रिंक्स / पानी (खुला या पैक)
- मोबाइल फोन / ईयरफ़ोन / माइक्रोफोन / पेजर
- कैमरा, टेप रिकॉर्डर
- धातु की कोई वस्तु
नोट करें हेल्पलाइन नंबर
एनटीए ने जेईई मेंस एडमिट कार्ड के संबंध में जरूरी सूचना जारी की है. उसके मुताबिक, अगर कोई उम्मीदवार वेबसाइट से अपना जेईई मेन एडमिट कार्ड 2023 (JEE Main Admit Card 2023) डाउनलोड करने में असमर्थ है या उसमें फोटो और हस्ताक्षर में किसी भी तरह की गड़बड़ी है तो सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक एनटीए हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं.
जेईई परीक्षा केंद्र के अंदर क्या ले जा सकते हैं?
- एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड किए गए सेल्फ डिक्लेरेशन (Undertaking) फॉर्म के साथ ही जेईई मेन 2023 का एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है.
- एक ट्रांसपेरेंट बॉल प्वाइंट पेन.
- एक फोटो (जो रजिस्ट्रेशन के समय इस्तेमाल की थी). इसे अटेंडेंस शीट पर पेस्ट किया जाएगा.
- पर्सनल हैंड सैनिटाइजन (50 मिली).
- पर्सनल ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल.
- डायबिटिक स्टूडेंट्स शुगर की गोलियां/फल (जैसे केला, सेब और संतरा) ला सकते हैं.
13 भाषाओं में होगी परीक्षा
परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषाओं में आयोजित किया जाएगा.
कई परीक्षाओं के साथ हो रहा है क्लैश
जेईई मेन परीक्षा की तारीखें कई एग्जाम्स के साथ क्लैश हो रही हैं. इस बीच परीक्षा आगे बढ़ाने की डिमांड भी बढ़ रही है. जैसे बीएसईबी यानी बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 01 फरवरी से आयोजित होंगी. इस दिन मैथ्स और हिंदी का पेपर है. ठीक इसी तरह जेईईई की डेट्स कई बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा तारीखों के साथ भी क्लैश कर रही हैं. इसी कारण अभी भी एग्जाम आगे बढ़ाने की मांग हो रही है.
JEE Mains 2023: परीक्षा स्थगित की मांग जारी
जेईई मेन 2023 परीक्षा तिथि जारी होते ही छात्रों ने जनवरी सत्र की परीक्षा स्थगित करने की मांग की। छात्रों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि जेईई की तारीखें बोर्ड परीक्षाओं से टकरा रही हैं। जेईई के साथ टकराव से बचने के लिए विभिन्न स्कूलों ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं को रीशेड्यूल किया है। हालांकि, नए शेड्यूल के साथ, जेईई परीक्षा बीएसईबी से टकरा रही है। उम्मीद है कि एनटीए जल्द ही इस संबंध में एक नोटिस जारी करेगा।
IIT JEE Hall Ticket -JEE Main 2023 Exam Day Guidelines
एग्जाम सेंटर के लिए दिशानिर्देश जारी किए जाते हैं , जिनका सभी उम्मीदवारों को एनटीए जेईई मेन 2023 के एग्जाम केंद्र पर पालन करना चाहिए. दिशानिर्देश जेईई मेन 2023 के एडमिट कार्ड में लिखे होते हैं. हड़बड़ी से बचने के लिए उम्मीदवारों को एग्जाम केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुंचने की सलाह दी जाती है. क्योंकि सेंटर के बाह सुरक्षा जांच होती है.
इसलिए उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे जल्दी पहुंचें. जेईई मेन एडमिट कार्ड 2023 को एक वैध आईडी प्रूफ के साथ एग्जाम केंद्र जाना चाहिए. जैसे आधार, पासपोर्ट, वोटर आईडी, स्कूल आईडी/पैन/ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
एग्जाम हॉल के अंदर उम्मीदवारों को कोरा कागज/रफ शीट दी जाती है. मधुमेह से पीड़ित उम्मीदवारों को एग्जाम हॉल के अंदर खाने की चीजें जैसे चीनी की गोलियां/फल और पारदर्शी पानी की बोतलें ले जाने की अनुमति होती है. हालांकि, उन्हें एग्जाम हॉल के अंदर पैक्ड फूड जैसे चॉकलेट, सैंडविच आदि ले जाने की अनुमति नहीं होती है.
JEE Mains Admit Card 2023: ये छात्र हो सकते हैं इस परीक्षा में शामिल
जेईई मेन 2023 की नोटिफिकेशन के अनुसार, पहले सेशन के लिए एडमिट कार्ड जनवरी के तीसरे सप्ताह के लिए निर्धारित किए गए हैं और एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप जनवरी के दूसरे सप्ताह में आने वाली थी. हालांकि, एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप दोनों अभी जारी नहीं किए गए हैं. बता दें कि केवल वही उम्मीदवार जेईई (मुख्य) – 2023 में भाग लेने के पात्र हैं, जिन्होंने 2021 और 2022 में कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है, या जो इस वर्ष परीक्षा दे रहे हैं.
Leave a Reply