Amway Frauds in India: Amway India पर ED का छापा, पिरामिड स्कीम फ्रॉड का पर्दाफाश, 757 करोड़ रुपए की संपत्ति की कुर्क

Amway Frauds in India [Hindi] 757 करोड़ 77 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क
Spread the love

Amway money laundering case (Amway Frauds in India) | कंपनी डायरेक्ट सेलिंग की आड़ में MLM पिरामिड स्कीम चला रही थी. एमवे के अलावा टपरवेयर, ओरिफ्लेम जैसी कंपनियां भी हैं, जो भारत में इसी तरह से MLM पिरामिड फ्रॉड चला रही थी.

Amway Frauds in India | 757 करोड़ 77 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क

जानकारी के मुताबिक, कंपनी अपने एजेंटों को जो सिद्धांत बताती है उसके मुताबिक बेचना बाद में पहले खुद इस्तेमाल करें. मतलब पहले इस कंपनी का सदस्य बनने वाले को कंपनी की चीजों को खरीदना ही होगा. ED के मुताबिक, एमवे की कुल 757 करोड़ 77 लाख रुपए की चल-अचल संपत्ति कुर्क की गई है. इसमें तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में एमवे की भूमि और कारखाना भवन, संयंत्र और मशीनरी वाहन, बैंक खाते और सावधि जमा शामिल है. इससे पहले भी ईडी ने एमवे के विभिन्न 36 बैंक खातों से 411 करोड रुपए की संपत्ति भी जब्त की थी. 

करोड़ों कमाने का देती है लालच

ED के मुताबिक, कंपनी लोगों को लालच देती थी कि वह अपने खाली समय का इस्तेमाल करते हुए सामान बेच सकते हैं और करोड़ों रुपए कमा सकते हैं. ‘पिरामिड’ की वहीं चेन तैयार होती है, जिस चेन में आए सभी लोगों को वह माल खरीदना ही होता है जो कंपनी अपने मूल्यों पर बेचती है. 

क्या होती है पिरामिड स्कीम?

पिरामिड स्कीम (Pyramid Scheme) एक तरह का मल्टी लेयर्ड नेटवर्क होता है. इस स्कीम में एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को जोड़ता है और इस तरह एक चेन तैयार होती है. चेन तैयार करते जाने पर पहले व्यक्ति को लगातार डायरेक्ट या इनडायरेक्ट बेनिफिट मिलते हैं. इस स्कीम में मनी-सर्कुलेशन (Money circulation) यानी पैसे को घुमाया जाता है.

Also Read: World Heritage Day: जानिए विश्व धरोहर दिवस का इतिहास और भारत के विश्व धरोहर स्थल के बारे में

इसमें नए जुड़े लोगो का पैसा पुराने लोगो को मिलता है. पिरामिड के नीचे वाले लोगों को अक्सर इसमें लॉस उठाना पड़ता है. पिरामिड स्कीम (Pyramid scheme) पर भारत समेत अधिकतर देशों में पाबंदी है. लेकिन, ये कंपनियां सीधे पैसों का सर्कुलेशन न कर अपने प्रोडक्ट के जरिए मनी सर्कुलेशन करती हैं.

Amway Frauds in India | लाभांश और रॉयल्टी में दी इतनी राशि

एमवे वित्त वर्ष 1996-97 से वित्त वर्ष 2020-21 तक भारत में शेयर कैपिटल के रूप में 21.39 करोड़ रुपये लाया है। वहीं, कंपनी उनके निवेशकों और मूल संस्थाओं को लाभांश, रॉयल्टी और अन्य भुगतान के नाम पर 2859.10 करोड़ रुपये दिये हैं।

Amway Frauds in India | एमवे इंडिया का क्या है कहना

ईडी द्वारा की गई कार्रवाई पर एमवे इंडिया की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया, ‘अधिकारियों की कार्रवाई 2011 की जांच के संबंध में है और तब से हम विभाग के साथ सहयोग कर रहे हैं। 2011 से समय-समय पर मांगी गई सभी सूचनाओं को साझा किया गया है। हम संबंधित सरकारी अधिकारियों और लॉ अधिकारियों के साथ मौजूदा मुद्दों के निष्पक्ष, कानूनी और तार्किक निष्कर्ष की दिशा में सहयोग करना जारी रखेंगे।

■ Also Read: World Health Day: जानें क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड हेल्थ डे? क्या है इसकी थीम?

उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम (डायरेक्ट सेलिंग) नियम, 2021 के तहत डायरेक्ट सेलिंग के हालिया समावेश ने उद्योग के लिए बहुत जरूरी कानूनी और नियामकीय स्पष्टता ला दी है। फिर भी हम एमवे इंडिया की ओर से भारत में सभी कानूनों और प्रावधानों के शब्दों व भावनाओं के अनुपालन को दोहराते हैं। 

नेटवर्क मार्केटिंग की आड़ में पिरामिड फ्रॉड चलाने का आरोप

मनी लॉन्ड्रिंग जांच में खुलासा हुआ कि एमवे डायरेक्ट सेलिंग मल्टी-लेवल मार्केटिंग नेटवर्क की आड़ में पिरामिड फ्रॉड चला रहा है. प्रवर्तन निदेशालय ने कंपनी पर एक मल्टी लेवल मार्केटिंग ‘घोटाला’ का आरोप लगाया, जहां कंपनी द्वारा पेश किए गए अधिकांश उत्पादों की कीमतें “खुले बाजार में उपलब्ध प्रतिष्ठित निर्माताओं के वैकल्पिक लोकप्रिय प्रोडक्ट्स की तुलना में अत्यधिक थीं.”

प्रवर्तन निदेशालय क्या है और उसका क्या काम है?

प्रवर्तन निदेशालय एक संघीय संस्था है. इसकी स्थापना 01 मई, 1956 को तब हुई थी, जब विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम,1947 (फेरा,1947) के अंतर्गत विनिमय नियंत्रण विधियों के उल्लंघन को रोकने के लिए आर्थिक कार्य विभाग के नियंत्रण में एक ‘प्रवर्तन इकाई’ गठित की गई थी. वर्तमान में यह भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन एक विशेष वित्तीय जाँच एजेंसी है. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है. इसके 05 क्षेत्रीय कार्यालय मुंबई, चेन्नई, चंडीगढ़, कोलकाता तथा दिल्‍ली में हैं.

Amway Frauds in India | कंपनी का पूरा फोकस प्रोडक्ट बेचने पर नहीं

एजेंसी ने कहा, ‘कंपनी का पूरा फोकस यह प्रचार करने पर है कि कैसे मेंबर बनकर अमीर बन सकते हैं। प्रोडक्ट पर कोई ध्यान नहीं है। प्रोडक्ट का इस्तेमाल MLM पिरामिड फ्रॉड को चलाने के लिए किया जाता है।’ सरकार ने दिसंबर में डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों पर पिरामिड स्कीमों को प्रमोट करने पर रोक लगा दी थी।

Credit: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिंदी

कंज्यूमर प्रोटेक्शन (डायरेक्ट सेलिंग) रूल्स, 2021 का उद्देश्य कंज्यूमर के अधिकारों की रक्षा करना है। नोटिफाई किए गए नियमों में कहा गया था कि राज्य सरकारों को सीधी बिक्री से जुड़ी कंपनियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए व्यवस्था बनानी होगी।

अभी Herbal Life जैसी कई और कंपनियां हैं बाजार में

भारत में इसी तरह की कुछ और कंपनियां अभी भी काम कर रही हैं, जिनमें हर्बल लाइफ (Herbal Life) की कार्यप्रणाली भी Amway से ही मिलती-जुलती है। इसमें लोगों को पतला होने का सपना दिखाया जाता है। लेकिन कंपनी ये उत्पाद नेटवर्किंग मार्केटिंग के जरिए सदस्यों के माध्यम से बेचती है। उत्पाद से ज्यादा सदस्यों का जोर सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर होता है। क्योंकि अधिकतम सदस्य बनाने पर ही उनको अधिकतम मुनाफा होता है। देखना होगा कि क्या अब इन फर्जी कंपनियों पर भी ईडी शिकंजा कस पाएगी?


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.