Aparna Yadav Join BJP: बीजेपी में शामिल हुईं मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव

Home Hindi Aparna Yadav Join BJP: बीजेपी में शामिल हुईं मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव
Aparna Yadav Join BJP [Hindi] बीजेपी में शामिल हुईं अपर्णा यादव
Spread the love

Aparna Yadav Join BJP: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव आज बीजेपी में शामिल हो गईं हैं. इस दौरान यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहे. आइए जानते हैं अपर्णा यादव के कॉलेज से राजनीतिक सफर के बारे में.

सपा शासन में गुंडागर्दी को तवज्जो – अपर्णा

अपर्णा सिंह ने गुंडागर्दी का जिक्र करते हुए सपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, “सपा के शासन में गुंडागर्दी को इतना तवज्जो दिया जाता है कि बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं थी. शाम होते ही घरों के दरवाजे बंद हो जाते थे. मेरे लिए राष्ट्र सबसे जरूरी है, इसीलिए मैं हमेशा से प्रधानमंत्री जी से प्रभावित रही हूं.” इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, “प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अखिलेश जी असफल रहें हैं, साथ ही वह परिवार में भी असफल रहे हैं. इसी वजह से वह विधानसभा चुनाव लड़ने से भी बच रहे हैं.”

मुलायम परिवार को एक साथ जोड़ने वाला समझौता

Aparna Yadav Join BJP; मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव की परिवार में एंट्री के साथ ही परिवार में बगावत शुरू हो गई थी। वरिष्ठ पत्रकार मुकेश अलख बताते हैं कि तब अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम से बगावत कर दी थी। अखिलेश बेहद नाराज रहने लगे थे और मुलायम की हर बात अनसुनी कर रहे थे।

Also Read: Election Results 2021 News: ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) TMC लगाएंगी जीत का हैट्रिक

Aparna Yadav Join BJP: टूट गया परिवार के बीच का समझौता?

प्रतीक यादव लगातार कहते हैं कि वो कभी राजनीति में नही आएंगे। हालांकि, जब भी सवाल अपर्णा के सियासी भविष्य को लेकर होता, वह कहते कि इसका फैसला नेता जी, यानी मुलायम सिंह यादव और खुद अपर्णा कर सकती हैं। कहा जाता है कि एक पत्रकार की बेटी अपर्णा की राजनीतिक महत्वाकांक्षा हमेशा से रही है। वह परिवार की दूसरी बहू डिंपल यादव की तरह पार्टी में आधिकार चाहती थीं।

UP Assembly Elections 2022: मुलायम के साढ़ू पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता भाजपा में शामिल होंगे

मुलायम सिंह और समाजवादी पार्टी को आज दोहरा झटका लगने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2012 में बिधूना से समाजवादी पार्टी से विधायक रहे प्रमोद कुमार गुप्ता एलएस भाजपा में शामिल होंगे। वह सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साढ़ू हैं। किशोरगंज निवासी प्रमोद गुप्ता ने बताया कि वह भाजपा कार्यालय लखनऊ में बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे सदस्यता लेंगे। प्रमोद गुप्ता साधना गुप्ता की बड़ी बहन कल्पना गुप्ता के पति हैं। कुछ दिन पहले सपा संरक्षक के मित्र हरिओम यादव भाजपा में शामिल हुए हैं।

Aparna Yadav Join BJP: कहां से चुनाव लड़ेंगी अपर्णा यादव?

जब भी अपर्णा के भाजपा में शामिल होने की बात हुई तो कहा गया कि पार्टी उन्हें लखनऊ कैंट से टिकट दे सकती हैं। हालांकि भाजपा संगठन के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि अपर्णा को कैंट से नहीं बल्कि आसपास के जिले की किसी भी सीट से चुनाव लड़ा जा सकता है। लखनऊ कैंट सीट पर सांसद रीता के बेटे मयंक जोशी का मजबूत दावा है। वहीं, बीजेपी मुलायम के बहनोई प्रमोद को बिधूना से प्रत्याशी बना सकती है, क्योंकि हाल ही में इस सीट से मौजूदा विधायक विनय शाक्य बीजेपी छोड़कर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह समेत अन्य विधायकों के साथ सपा में शामिल हो गए थे।

■ Also Read: GHMC Election Results 2020: भारत के सबसे बड़े नगर निगम चुनावों में से एक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने मारी बाज़ी

Aparna Yadav Join BJP: क्या बढ़ेंगी अखिलेश यादव की चुनौतियां?

पारिवारिक कलह का फायदा सियासत में विपक्षी पार्टियां उठाती हैं. मई 2016 के आसपास पहली बार अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच कलह खुलकर सामने आई थी. दोनों नेताओं के बीच किसी भी तरह से बातचीत नहीं बनी. सियासी तकरार बढ़ती रही. 2017 के विधानसभा चुनावों में इसका खामियाजा सपा को व्यापक तौर पर भुगतना पड़ा. अब एक बार फिर शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच रिश्ते सामान्य हुए हैं. राजनीतिक विशेषज्ञ कहते हैं कि यही वजह थी कि सपा महज 49 सीटों पर सिमट गई और बीजेपी ने 303 सीटें हासिल कीं. अब देखने वाली बात यह होगी कि इस सियासी फूट का फायदा विपक्षी पार्टियां कितना उठाने में कामयाब होती हैं.

Credit: AAj Tak

कब हुई थी अपर्णा-प्रतीक की शादी?

अपर्णा यादव और प्रतीक यादव एक-दूसरे के बचपन से दोस्त हैं. लखनऊ के लोरेटो कॉन्वेंट इंटरमीडिएट कॉलेज से अपर्णा की शुरुआती पढ़ाई हुई है. ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन एंड पॉलिटिक्स में अपर्णा ने मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. अपर्णा और प्रतीक की सगाई 2010 में हुई थी. दोनों की शादी दिसंबर 2011 में मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई में हुई. दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम प्रथमा है.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: