APJ Abdul Kalam Death Anniversary [Hindi] | डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि आज जानिए मिसाइल मैन के जीवन के बारे में खास बातें

APJ Abdul Kalam [Hindi] Essay, Quotes, Life, Awards, Death
Spread the love

APJ Abdul Kalam Death Anniversary: एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) यह नाम आज भी सभी की जुबान पर रहता है. आज भी हर कोई अब्लुम कलाम की बातों और उनके संघर्ष से प्रेरित होता है. अब्दुल कलाम एक अच्छे इंसान होने के साथ-साथ एक अच्छे लेखक, वैज्ञानिक और एक महान विचारक भी थे. मालूम हो कि वे भारत के 11वें राष्ट्रपति रहे. आज एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि है. आज भले ही वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार आज भी हर युवा को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं.  

Table of Contents

कलाम की शिक्षा (Education of APJ Abdul Kalam)

कलाम जब मात्र 19 वर्ष के थे, तब द्वितीय विश्वयुद्ध की विभीषिका को भी उन्होंने महसूस किया। युद्ध की आग रामेश्वरम् के द्वार तक पहुंच गई थी। इन परिस्थितियों में भोजन सहित सभी आवश्यक वस्तुओं का अभाव हो गया था। कलाम एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी में आए, तो इसके पीछे उनके 5वीं कक्षा के अध्यापक सुब्रह्मण्यम अय्यर की प्रेरणा जरूर थी।

रक्षा खरीद में स्वदेशी हिस्सेदारी हो 70 प्रतिशत के पार

मिसाइलमैन अब्दुल कलाम का सपना था कि भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होना चाहिए. उन्होने इस किताब में रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी हथियारों का हिस्सा तत्कालीन 30% से बढ़कर भविष्य में 70%करने के बारे में लिखा था. हालांकि साल 1990 में उनकी अध्यक्षता में बनी Self Reliance Review committee में भी वो इस बारे में कह चुके थे. इस मामले में भारत उनके सपने के पास पहुंचता दिखाई दे रहा है. साल 2020-21 में भारत ने कुल 1,39,340 करोड़ के रक्षा खरीद की थी. इनमें स्वदेशी रक्षा खरीद का हिस्सा 63.6% तक पहुंत गया है. वहीं साल 2022-23 के लिए इस लक्ष्य को बढ़ाकर 68% कर दिया गया है.

Overview of Dr Abdul Kalam Biography in Hindi

पूरा नामअवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम (डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम)
जन्म (Date of Birth)15-अक्टूबर -1931
जन्म स्थान (Birth Place)धनुषकोडी, रामेश्वरम, तमिलनाडु, भारत
पिता का नाम (Father’s Name)जैनुलाब्दीन
माता का नाम (Mother’s Name)असीम्मा
पत्नी (Wife)नहीं है (शादी नहीं की)
व्यवसायइंजीनियर, वैज्ञानिक, लेखक, प्रोफेसर, राजनीतिज्ञ
राष्ट्रीयताभारतीय
निधन27 जुलाई 2015, शिलांग, मेघालय, भारत
राष्ट्रपति का कार्यकाल25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007 तक

विश्व की GDP में हो 4% की हिस्सेदारी

अब्दुल कलाम का सपना था कि भारत साल 2020 तक विश्व की GDP (Gross Domestic Product) में 4 प्रतिशत से ज्यादा की हिस्सेदारी हासिल कर ले. विश्व बैंक के अनुमान के अनुसार साल 2020 तक भारत की ग्लोबल GDP में हिस्सेदारी 3.10 % तक ही पहुंच पाई है.

देश की अन्न सुरक्षा के लिए चाहिए 340 मीलियन मीट्रिक टन खाद्यान्न

अपनी किताब में अब्दुल कलाम ने भारत की बढ़ती आबादी की अन्न सुरक्षा के लिए देश में साल 2020 तक 340 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) खाद्यान्न और 271 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) दूध का लक्ष्य दिया था. वहीं सरकारी आंकड़े बताते हैं कि साल 2020-21 में भारत का खाद्यान्न उत्पादन 316 MMT और दूध का उत्पादन 210 MMT पहुंच गया है.

साढ़े तीन लाख रुपये का चेक काटकर राष्ट्रपति भवन का किराया चुकाया

राष्ट्रपति भवन से जुड़ा एक किस्सा उनकी सादगी और ईमानदारी का उदाहरण देता है. देश के 11वें राष्ट्रपति रहे एपीजे अब्दुल कलाम ने 2006 में परिवार को राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित किया. परिवार के 52 लोग दिल्ली आए और 8 दिन तक वो यहीं रहे.

Also Read | National Technology day [Hindi]: कब और क्यों मनाया जाता है नेशनल टेक्नोलॉजी डे, जानें इसका महत्व

उनके जाने के बाद कलाम में परिजनों के रुकने से लेकर उनके खाने तक का खर्च अपनी जेब से दिया. इतना ही नहीं परिवार के लोग दिल्ली के बाद अजमेर शरीर भी गए. इन सबका कुल खर्च तीन लाख बावन हजार रुपये हुआ जिसे कलाम में चेक के जरिए प्रेसिडेंट हाउस ऑफिस को भेजा.

राष्ट्रपति भवन में इफ्तार पार्टी के पैसा अनाथालय में बांटा

बीबीसी की रिपोर्ट में कलाम के सचिव रहे पीएम नायर एक दिलचस्प किस्से का जिक्र किया है. दरअसल, राष्ट्रपति भवन में हर साल इफ्तार पार्टी आयोजित होने का चलन रहा है. वह कहते हैं, एक बार उन्होंने मुझे अपने पास बुलाया. कहा, इफ्तार पार्टी का आयोजित क्यों होना चाहिए? इस पर कितना खर्च किया जाता है? उन्हें जानकारी दी गई कि इस पर ढाई लाख रुपये खर्च होते हैं. इस पर उन्होंने कहा, ये अनाथालय को दीजिए ताकि ये पैसा बर्बाद न हो.

Also Read | APJ Abdul Kalam Death Anniversary: Dr. Kalam missed doing True Worship

ऐसा ही किया गया. इफ्तार पार्टी की राशि से 28 अनाथालयों में बच्चों को आटा, दाल, कंबल और स्वेटर बांटा गया. उस राशि के साथ उन्होंने एक लाख रुपये और अपनी तरफ से भी दिए.

80 प्रतिशत से ज्यादा आबादी हो साक्षर

देश के विकास और शिक्षा का संबध सभी जानते हैं. डॉ कलाम ने साल 2020 तक देश की साक्षरता दर को 80 प्रतिशत पहुंचने का लक्ष्य रखा था. 2011 की जनगणना के अनुसार देश की 72.9 प्रतिशत आबादी साक्षर हो चुकी है. वहीं National Statistical Office (NSO) के डाटा के अनुसार साल 2021 में देश की साक्षरता दर 77.70 प्रतिशत पहुंच गई है. जिसमें से साक्षर पुरुषों की प्रतिशत 84.7 प्रतिशत और साक्षर महिलाओं का प्रतिशत 70.3 प्रतिशत हो गया है.

अखबार बेचकर चलाया घर खर्च 

बता दें, महान विचारक एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम डॉ. अबुल पाकिर जैनुल्लाब्दीन अब्दुल कलाम था. उनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को भारत के तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था. 27 जुलाई 2015 में 83 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. उनका जीवन संघर्ष भरा रहा था. बता दें, उनका पढ़ाई से गहरा लगाव था. यही वजह थी कि वह एक वैज्ञानिक और राष्ट्रपति भी बने. परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से वह अखबार भी बेचा करते थे ताकि घर का गुजारा चल सके. 

क्यों कहा जाता है उन्हे मिसाइल मैन? 

एपीजे अब्दुल कलाम ने देश की रक्षा में अहम योगदान दिया. उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के साथ भी काम किया, जिसकी वजह से उन्हें मिसाइल मैन भी कहा जाने लगा. अब्दुल कलाम ने भारत को विश्न शक्ति बनाने के लिए भी कई अहम कदम उठाए. इसके लिए उन्होंने परमाणु परीक्षणों में से एक पोखरण-II में केंद्रीय भूमिका निभाई थी. इसके साथ ही रक्षा क्षेत्र को आगे लाने के लिए भारतीय बैलिस्टिक मिसाइल और प्रक्षेपण वाहन टेक्नोलॉजी का विकास किया. उन्होंने कहा था कि अगर किसी देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है तो माता-पिता और गुरु इसके प्रमुख सदस्य हैं 

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पर निबंध Essay On APJ Abdul Kalam

एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम है। अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्तूबर 1931 को रामेश्वरम में हुआ। कलाम ने भारत के लिए कई मिसाइलें बनाई। डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम ने भारत के लिए अग्नि और पृथ्वी जैसी विभिन्न मिसाइलों का निर्माण किया, इसलिए उन्हें मिसाइल मैन कहा जाता है। अब्दुल कलाम जी हमेशा अपनी सादगी और अनुशासन के लिए जाने जाते हैं। अब्दुल कलाम का काम के प्रति समर्पण और राष्ट्रवादी सोच के लिए हमेशा देश के युवाओं को प्रेरित करते रहे।

Dr Abdul Kalam Awards (उपलब्धियां एवं पुरस्कार)

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने कई पुरस्कार और उपलब्धियों को अपने आदर्श व्यक्तित्व एवं सादे विचारों के बलबूते पर पाया है। Dr Abdul Kalam Awards List / सूची नीचे उपलब्ध है:

सम्मान का वर्षपुरस्कार का नामपुरस्कार को देने वाली संस्था
2014डॉक्टर ऑफ साइंसएडिनबर्ग विश्वविद्यालय, यूनाइटेड किंगडम
2012डॉक्टर ऑफ लॉज मानद उपाधिसाइमन फ्रेजर विश्वविद्यालय
2010डॉक्टर ऑफ इंजीनियरिंगयूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू
2009मानद डॉक्टरेटऑकलैंड विश्वविद्यालय
2009हूवर मेडलएमएसएमई फाउंडेशन
2009वोन कॉम विंग्स अंतरराष्ट्रीय अवार्डकेलिर्फोनिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
2008डॉक्टर ऑफ इंजीनियरिंगनानयांग टेक्नोलॉजिकल विश्वविद्यालय, सिंगापुर
2008डॉक्टर ऑफ साइंसअलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
2000रामानुजन पुरस्कारअल्वारेज शोध संस्थान, चेन्नई
1998वीर सावरकर पुरस्कारभारत सरकार
1997इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कारभारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
1997भारत रत्नभारत सरकार
1990पद्म विभूषणभारत सरकार
1981पद्म भूषणभारत सरकार

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का निधन (APJ Abdul Kalam Death Anniversary)

27 जुलाई 2015 को डॉ कलाम 84 साल के उम्र में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) शिलांग में रहने योग्य ग्रह पर अपना विचार व्यक्त कर रहे थे जब उन्हें कार्डियक अटैक हुआ और वो वहीं बेहोश हो गए। लगभग शाम को 06:30 बजे उन्हें बेथानी अस्पताल में ICU में ले जाया गया जहां दो घंटे के बाद उनकी मृत्यु हो गयी। 30 जुलाई 2015 को उनके पैतृक गांव रामेश्वरम के पास उनका अंतिम संस्कार हुआ। उनके अंतिम अनुष्ठान के समय कम से कम 3,50,000 लोग शामिल थे। जिसमें भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, तमिलनाडु के राज्यपाल, कर्नाटक केरल और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री आदि लोग शामिल थे।

APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi

  • ‘इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे।”
  • ‘महान सपने देखने वालों के महान सपने पूरे होते हैं।’
  • अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो।
  • विज्ञान मानवता के लिए एक खूबसूरत तोहफा है, हमें इसे बिगाड़ना नहीं चाहिए।
  • सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखे, सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे।
  • हमें हार नहीं माननी चाहिए और हमें समस्याओं को खुद को हराने नहीं देना चाहिए।
  • छोटा लक्ष्य अपराध हैं; महान लक्ष्य होना चाहिए।
  • शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत की जरूरत होती है, चाहे वो माउंट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का।
  • क्या हम यह नहीं जानते कि आत्म सम्मान, आत्मनिर्भरता के साथ आता है?

एपीजे अब्दुल कलाम की बुक्स (APJ Abdul Kalam books)

अब्दुल कलम साहब की ये कुछ बुक्स, जिनकी रचना उन्होंने की थी:

  • इंडिया 2020 – ए विशन फॉर दी न्यू मिलेनियम
  • विंग्स ऑफ़ फायर – ऑटोबायोग्राफी
  • इग्नाइटेड माइंड
  • ए मेनिफेस्टो फॉर चेंज
  • मिशन इंडिया
  • इन्सपारिंग थोट
  • माय जर्नी
  • एडवांटेज इंडिया
  • यू आर बोर्न टू ब्लॉसम
  • दी लुमीनस स्पार्क
  • रेइगनिटेड

FAQs – APJ Abdul Kalam Biography in Hindi

प्रश्न: भारत का मिसाइल मैन किसे कहाँ जाता हैं?

उत्तर: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को उनके परमाणु और मिसाइल क्षेत्र में योगदान के कारण इनको मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता है।

प्रश्न: अब्दुल कलाम का शिक्षा के क्षेत्र पसंदीदा विषय (Subject) कौन सा था?

उत्तर: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को बचपन में गणित विषय (Mathematics Subject) बहुत पसंद था।

प्रश्न: डॉ अब्दुल कलाम भारत के राष्ट्रपति कब बने?

उत्तर: 25 जुलाई 2002 को अपने प्रतिद्वंदी लक्ष्मी सहगल को हरा कर 11वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।

प्रश्न: डॉ अब्दुल कलाम का निधन कब हुआ था?

उत्तर: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी का निधन 27 जुलाई 2015 को शाम के समय कार्डियक अटैक के कारण हुआ था।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: