CAT Exam 2022 [Hindi]: जानें IIM CAT परीक्षा की आंसर की, रिजल्ट अपडेट

CAT Exam 2022 [Hindi] ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
Spread the love

CAT Exam 2022: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) और अन्य टॉप MBA कॉलेजों में 2023-25 ​​के दाखिले के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2022) आयोजित किया जा रहा है. कैट 2022 प्रवेश परीक्षा का स्लॉट 1 सुबह 10:30 बजे पूरा हुआ. स्लॉट 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक और कैट 2022 परीक्षा का स्लॉट 3 शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक है. कैटपरीक्षा के दिन दिशानिर्देश iimcat.ac.in 2022 पर उपलब्ध हैं.

CAT Exam 2022 एग्जाम हॉल में इन चीजों की इजाजत नहीं

  • उम्मीदवारों को मोटे सोल वाले जूते, फुटवियर और बड़े बटन वाले कपड़े पहनकर आने की इजाजत नहीं है.
  • उम्मीदवारों को एग्जाम हॉल में अपनी कोई भी पर्सनल चीज लेकर आने की इजाजत नहीं है.
  • डिजिटल वॉच, स्मार्टवॉच, ब्रेसलेट, कैमरा, गहने और धातु की चीजें पहनकर आने की इजाजत भी स्टूडेंट्स को नहीं दी गई है.
  • चश्मा, पर्स, हैंडबैग, बेल्ट, टोपी, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, कैलकुलेटर, स्टेशनरी आइटम जैसे आइटम प्रतिबंधित हैं.
  • उम्मीदवारों को अपने साथ कैट 2022 एडमिट कार्ड, पेन और स्क्रिबल पैड ले जाने की अनुमति नहीं है.

CAT Exam देने वाले उम्मीदवारों को बताया जाता है कि उनके लिए मास्क लगाना अनिवार्य है. सादे पुलओवर, स्वेटर, मोजे और बिना पॉकेट वाली जैकेट पहनने स्टूडेंट्स एग्जाम दे पाएंगे.

तीन पालियों में आय़ोजित होगी परीक्षा

कॉमन एडमिशन टेस्ट, CAT 2022 का आयोजन 27 नवंबर को तीन पालियों में किया जाएगा. प्रत्येक पाली की परीक्षा 2 घंटे की होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 8.30 बजे, दूसरी पाली की परीक्षा 10.30 बजे और तीसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शुरू होंगी.

CAT Exam 2022 ड्रेस कोड

  • कैट 2022 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को मास्क पहनना अनिवार्य है.
  • परीक्षा हॉल में मोजे, सादे पुलओवर, स्वेटर और बिना जेब वाले कार्डिगन पहनने की अनुमति है.
  • मोटे तलवों वाले जूते पहनने की इजाजत नहीं है. कम ऊंची एड़ी के सैंडल और जूते पहन सकते हैं.
  • परीक्षा हॉल में कोई भी व्यक्तिगत वस्तु ले जाने की अनुमति नहीं है.

CAT Exam 2022 क्या करें

  • उम्मीदवारों को अपने कैट एडमिट कार्ड को ए4 शीट पर प्रिंट करा लें और इसे अपने साथ संबंधित परीक्षा केंद्रों पर जरूर ले जायें.
  • कैट परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले कैंडिडेट अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे.
  • उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों में सभी COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है.

एग्जाम में तीन सेक्शन होंगे

कैट क्वेश्चन पेपर में तीन सेक्शन होंगे. पहले सेक्शन में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, सेक्शन 2 में वर्बल एबिलिटी और सेक्शन 3 में रीडिंग कॉम्प्रीहेंशन एवं डाटा इंटप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग के सवाल पूंछे जाएंगे.

कौन कर सकता है अप्लाई?

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री पास होना जरूरी है या मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष शैक्षिक योग्यता जरूरी है।

■ Also Read: UGC NET Result 2022 [Hindi]: जारी हुआ यूजीसी नेट का रिजल्ट, इस लिंक से करें चेक

जनरल और ओबीसी गैर क्रीमी लेयर के कैंडिडेट्स के लिए कम से कम 50 फीसदी के साथ बैचलर डिग्री पास होना जरूरी है। आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स का कम से कम 45 फीसदी के साथ बैचलर पास होना जरूरी है।

CAT 2022 Registration: परीक्षा के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: अब वेबसाइट पर दिए गए New Candidate Registration पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: इसके बाद जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, देश और ईमेल सबमिट कर रजिस्ट्रेश करें।
  • स्टेप 4: वापस वेबसाइट के मेन पेज पर जाए और अब Registered Candidate login के लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5: अब यूजर आईडी और पासवर्ड सबमिट करें।
  • स्टेप 6: एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • स्टेप 7: एप्लीकेशन फीस जमा करें।
  • स्टेप 8: सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें।

फॉर्म फिल करने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत?

CAT 2022 एग्जाम के लिए एप्लिकेशन फॉर्म फिल करने के लिए उमामीदवारों को तीन सेट डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की जरूरत होगी. इसमें पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और सिग्नेचर शामिल है. इसके अलावा, ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को वैलिड सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा. वहीं, विकलांग उम्मीदवारों को वैलिड सर्टिफिकेट जमा करना होगा. उम्मीदवार को पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर को स्कैन करना होगा और .jpg या .jpeg फॉर्मेट में अपलोड करना होगा. फाइल का साइज 80 केबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए.

Also Read: HTET Admit Card 2022 [Hindi]: बॉर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के एडमिट कार्ड हुए जारी

उम्मीदवार यहां इस बात का ख्याल रखें कि फोटो 6 महीने से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. फोटो का मिनिमम रिज्यूलेशन 150px/inch और उसका आकार 1200 px X 1200 px होना चाहिए. सिग्नेचर के लिए तस्वीर का आकार 80mmX35mm होना चाहिए. कैटेगरी और पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट को पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड करना होगा.

परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां

कैट 2022 परीक्षा (CAT 2022) के दिन क्या करें, क्या न करें इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है.

  • एडमिट कार्ड को ए4 साइज के पेपर पर प्रिंट करें, अधिमानतः लेजर प्रिंटर का उपयोग करके. एडमिट कार्ड तभी वैध माना जाएगा जब उम्मीदवार की तस्वीर और हस्ताक्षर की तस्वीरें स्पष्ट रूप से मुद्रित हों. परीक्षा केंद्र के लिए एक गूगल मैप लिंक एडमिट कार्ड के इलेक्ट्रिक वर्जन में एम्बेड किया गया है.
  • परीक्षा केंद्र पर सत्यापन के लिए सौंपने से पहले एडमिट कार्ड पर उपलब्ध कराए गए स्थान पर फोटोग्राफ (जो परीक्षा के लिए आवेदन करते समय अपलोड किया गया था) चिपकाएं.
  • परीक्षा से एक दिन पहले आपको एसएमएस और ईमेल द्वारा भेजे गए रिपोर्टिंग समय के अनुसार परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करें. परीक्षा स्थल पर प्रवेश की समय सीमा सुबह के लिए सुबह 8:15, दोपहर के लिए 12:15 और दोपहर के सत्र के लिए 4:15 है.
  • परीक्षण कंसोल पर, MCQ के उत्तर के रूप में सही विकल्प का चयन करने के लिए माउस का उपयोग करें और गैर-MCQ का उत्तर देने के लिए ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड का उपयोग करें. भौतिक कीबोर्ड का उपयोग न करें क्योंकि इससे आपका परीक्षण लॉक हो सकता है.
  • उम्मीदवारों को एक पेन और एक स्क्रिबल पैड दिया जाएगा। परीक्षा समाप्त होने के बाद अपना एडमिट कार्ड, पेन और स्क्रिबल पैड (सभी पृष्ठ बरकरार) बॉक्स में छोड़ दें.
  • कैट 2022 के लिए एक से अधिक बार उपस्थित होने का प्रयास करने की अनुमति नहीं है. ऐसा करने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.
  • परीक्षण प्रयोगशाला के अंदर कोई भी प्रतिबंधित वस्तु जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आदि न ले जाएं.
  • परीक्षण प्रयोगशाला के अंदर कोई भी आभूषण (या धातु युक्त कोई वस्तु), मोटे तलवों वाले जूते/जूते और बड़े बटन वाले वस्त्र न पहनें. परीक्षण हॉल/प्रयोगशाला में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, घड़ियां, कैलकुलेटर, स्वयं की लेखन सामग्री, पेन, पर्स और चश्मे की सख्त अनुमति नहीं है.
  • परीक्षण समाप्त होने के बाद स्क्रिबल पैड से कोई पृष्ठ परीक्षण प्रयोगशाला के बाहर न ले जाएं.

CAT Exam 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर क्लिक करें।
  • यहां होम पेज पर जाकर रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स के टैब पर लॉग इन करें।
  • छात्रों को सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर रख लें।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: