CUET PG 2022 Registration (Application Form) : शुरू हुई CUET PG 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया, इस Direct Link से करें अप्लाई

CUET PG 2022 Application Form [Hindi] CUET PG Registration कैसे करें
Spread the love

CUET PG 2022 Registration, CUET PG 2022 Application Form | अभ्यर्थी सीधे इस लिंक पर क्लिक करके भी CUET PG 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए भी अप्लाई कर सकते हैं.

CUET PG 2022 Application Form के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 19 मई 2022
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 18 जून, 2022

CUET PG 2022 Application Form कैसे भरें?

  • NTA की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
  • उस लिंक पर क्लिक करें, जहां Registration for CUET(PG)-2022 लिखा हो.
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें.
  • फॉर्म को अच्छे से भरें और सबमिट करें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए भरे हुए फॉर्म का प्रिंट रखें.

स्नातक के बाद अब स्नातकोत्तर प्रोग्राम में भी दाखिला कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी-पीजी) 2022 से होंगे। छात्रों को अलग-अलग आवेदन पत्र, दाखिला प्रवेश परीक्षा से निजात मिल जाएगी। इसके अलावा समय और पैसे की भी बचत होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) सीयूईटी-पीजी का आयोजन करेगी।

What is CUET: क्या है सीयूईटी

सीयूईटी का पूरा नाम कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट है, इसे पहले सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के नाम से जाना जाता था। भारत के 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में विभिन्न अंडरग्रेजुएट, इंटीग्रेटेड, पोस्टग्रेजुएट, डिप्लोमा, सर्टिफिकेशन कोर्स और रिसर्च प्रोग्राम में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित एक अखिल भारतीय परीक्षा है।

Also Read | Karnataka SSLC Result 2022: कर्नाटक एसएसएलसी रिजल्ट 19 मई को होगा जारी, मुख्य मंत्री ने की घोषणा

सीयूईटी एप्लीकेशन डेट 2022 (CUET Application Dates 2022)

ईवेंटसीयूईटी डेट
सीयूईटी एग्जाम डेट 2022जुलाई 2022 के पहले/दूसरे सप्ताह में
सीयूईटी एप्लीकेशन फार्म रिलीज किया गया (CUET application form releases)7 अप्रैल 2022
सीयूईटी 2022 आवेदन की अंतिम तारीख (CUET 2022 application ends)22 मई 2022 (सायं 5:00 बजे तक)
सीयूईटी 2022 फीस भरने की अंतिम तिथि22 मई, 2022 (रात 11:50 बजे तक)
सीयूईटी आवेदन सुधार विंडो (CUET application correction window)25-31 मई, 2022

सीयूईटी पीजी एग्जाम पैटर्न

सीयूईटी यूजी की परीक्षा पैटर्न पहले ही जारी कर दिया गया है. एग्जाम पैटर्न के मुताबिक, परीक्षा 13 भाषा में आयोजित की जाएगी. वहीं सीयूईटी पीजी की परीक्षा अंग्रेज और हिंदी में केवल आयोजित कराई जाएगी. यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने ये साफ कर दिया है कि परीक्षा केवल दो भाषा में होगी.

7 अप्रैल, 2022– सीयूईटी यूजी 2022 आवेदन पत्र जारी, 6 मई तक ऑनलाइन भरे जा सकते हैं।

  • 2 अप्रैल , 2022- सीयूईटी यूजी 2022 आवेदन पत्र 6 अप्रैल, 2022 से 6 मई तक भरे जा सकेंगे।
  • 21 मार्च, 2022- सेंट्रल यूनिवर्सिटी के यूजी प्रोग्रामों में 2022-23 सत्र में प्रवेश सीयूईटी 2022 से दिया जाएगा।
1648292972137

सीयूईटी आवेदन पत्र 2022 – आवश्यक दस्तावेज (CUET Application Form 2022 – Necessary Documents)

वैध मोबाइल नंबरफोटोग्राफ की स्कैन की गई कॉपी
सक्रिय ईमेल आईडीहस्ताक्षर की स्कैन की गई कॉपी
फोटो पहचान पत्र10वीं की मार्कशीट की स्कैन की गई कॉपी
जाति प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी12वीं की मार्कशीट की स्कैन की गई कॉपी

45 विश्वविद्यालय हो रहे शामिल

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी में देशभर के सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालय शामिल हो रहे हैं। इससे पहले तक यूजीसी की ओर से सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया जाता था। हालांकि, इसमें सभी केंद्रीय विवि शामिल नहीं होते थे। कई बड़े विश्विद्यालय अपनी परीक्षाएं अलग से आयोजित कराते थे। हालांकि, सीयूईटी में इन सभी को एक ही प्लेटफॉर्म पर ले आया गया है। आने वाले समय में कई निजी और राज्य विश्विद्यालय भी इस परीक्षा से जुड़ सकते हैं। 

■ Also Read | ICSI CSEET Result 2022 Declared | कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट का परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक

कब होगी परीक्षा (CUET PG 2022 Exam) ?

एनटीए की ओर से जारी किए गए शेड्यूल में अब तक सीयूईटी परीक्षा की तारीख के बारें में आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, यह बात साफ है कि परीक्षा जुलाई महीने में आयोजित की जाएगी। ऐसा इसलिए ताकि सभी बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त हो गई हो। परीक्षा की तारीख जल्द ही एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। उम्मीदवार किसी भी नई जानकारी या अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें। 

Credit: Malviya Academy

ये दस्तावेज कर लें तैयार

  • कक्षा 12वीं का जानकारी। 
  • दसवीं के अंक और इससे जुड़ी जानकारी।
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट।
  • जाति प्रमाण पत्र अगर लागू हो तो। 
  • स्कैन फोटो और हस्ताक्षर
  • एक वैद्य पहचान पत्र।

(कई अन्य दस्तावेजों की भी जरूरत पड़ सकती है)

सीयूईटी पंजीकरण 2022 डेटा (CUET Registration 2022 Data)- अधिकतम आवेदन (पहले सप्ताह में)

सीयूईटी पंजीकरण से जुड़े आँकड़े नीचे तालिका में देखे जा सकते हैं-

उत्तर प्रदेश36,611
दिल्ली23,418
बिहार12,275
हरियाणा7,859
पश्चिम बंगाल4,496
मध्य प्रदेश4,402
राजस्थान3,886

Frequently Asked Question (FAQs) – CUET Application Form 2022 जारी – लास्ट डेट (22 मई), आवेदन कैसे करें

प्रश्न: क्या एक आवेदक एक समय में दो पाठ्यक्रमों के लिए दो आवेदन पत्र जमा कर सकता है?

आवेदक पात्रता के आधार पर एक से अधिक पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन एक ही पाठ्यक्रम के लिए डुप्लीकेट या एकाधिक आवेदन नहीं कर सकते, क्योंकि इसके परिणामस्वरूप उनके सभी सीयूईटी आवेदन पत्र 2022 रद्द हो सकते हैं।

प्रश्न: सीयूईटी आवेदन पत्र किस मोड में उपलब्ध होगा?

आगामी सीयूईटी 2022 एप्लीकेशन फार्म केवल ऑनलाइन उपलब्ध है।

प्रश्न: सीयूईटी परीक्षा का तरीका क्या होगा?

सीयूईटी परीक्षा लैन बेस्ड सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) मोड में आयोजित की जाएगी।

प्रश्न: सीयूईटी परीक्षा 2022 के आधार पर प्रवेश कैसे दिए जाएंगे?

संबंधित प्रोग्रामों में प्रवेश संबंधित केंद्रीय विश्वविद्यालयों द्वारा नियंत्रित किया जाता है। सीयूसीईटी 2022 रिजल्ट (CUCET 2022 result) और भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों द्वारा अन्य मानदंडों पर रखे गए वेटेज के आधार पर, संबंधित केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया और मेरिट सूची की घोषणा करेंगे।

दोनों भाषाओं (हिंदी और अंग्रेजी) में होगी परीक्षा

सेंट्रल विश्वविद्यालयों में UG, PG कोर्स में एडमिशन के लिए सीयूईटी एग्जाम देना होगा. यूजी कोर्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. सीयूईटी पीजी एग्जाम कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित किया जाएगा. सीयूईटी पीजी


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: