Delhi Electricity Subsidy Online 2024 [Hindi]: दिल्ली में फ्री बिजली के लिए भरे ये फॉर्म या ऐसे करें अनलाइन अप्लाइ

Delhi Electricity Subsidy Online [Hindi] ऐसे भरे बिजली सब्सिडी Form
Spread the love

Delhi Electricity Subsidy Online [Hindi] | दिल्ली सरकार ने कुछ दिनों पहले आम नागरिकों से अपील की थी, कि वो फ्री बिजली की सब्सिडी केवल तभी लें जब उन्हें इसकी जरूरत हो. जिसके लिए नागरिकों को अब सब्सिडी के लिए अप्लाई करना होगा. दिल्ली में स्वैच्छिक बिजली सब्सिडी की सुविधा इस साल अक्टूबर के महीने से शुरू होगी. हालांकि उसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जुलाई से शुरू हो जाएगी. इसके लिए जून के बिजली बिल के साथ सब्सिडी के लिए ऑफलाइन आवेदन के फॉर्म घर पर भेजे जाएंगे. ऊर्जा विभाग ने स्वैच्छिक बिजली सब्सिडी को लागू करने की तैयारी पूरी कर ली है.

Delhi Electricity Subsidy Online [Hindi] | जैसा की आप जानते हैं कि Delhi me Free Bijli Scheme पहले से लागु है। पर हाल में ही Delhi CM Arvind Kejriwal ने एलान किया है, अगर आपको आगे भी Delhi Electricity Subsidy Scheme Benefits चाहिए तो आपको delhi electricity subsidy form Apply करना होगा।

Table of Contents

Delhi Electricity Subsidy Online [Hindi] | सीएम केजरीवाल ने कही ये बात

सीएम ने कहा कि 31 October तक अप्लाई करेंगे तो 1 अक्टूबर से सब्सिडी जारी रहेगी. जिस महीने में अप्लाई करेंगे उस महीने से सब्सिडी मिलेगी. अगले महीने अप्लाई करेंगे तो पिछले का बिल भरना पड़ेगा. सीएम ने कहा- साल में एक बार सब्सिडी वापस लेने का मौक़ा मिलेगा. उन्होंने कहा- कुछ लोग फ़्री बिजली नहीं लेना चाहते. अब दिल्ली में उन्हीं लोगों को बिजली सब्सिडी मिलेगी जो इसके लिए आवेदन करेंगे. आप आज से आवेदन करना शुरू कर सकते हैं.

Highlights of BSES Subsidy Apply Online

योजना का नामफ्री बिजली योजना दिल्ली
शुरू करने का श्रेयमुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
विभागदिल्ली विद्युत विभाग
Last date for submissionsSeptember 30
उद्देश्यपात्र घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त उपलब्ध करवाना
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
ऑफिशियल वेबसाइट www.derc.gov.in
वर्ष2024
missed call7011311111
लेख श्रेणीराज्य सरकारी योजना

Delhi Electricity Bill Subsidy Application Form [Hindi]

यह पर निचे हमने Delhi Electricity Bill Subsidy Form दिखाया है । पर यह जरूरी नहीं है के यही फॉर्म है । आपको अपने मोबाइल पर Free Electicity Form Link मिलता है जब आप Online Delhi Electricity Bill Subsidy Apply करते है । पर यह पर हमने आपके लिए Idea देने के लिए दिया है।

Delhi-Electricity-Subsidy-Form-online

Online दिल्ली बिजली सब्सिडी के लिए कैसे करे अप्लाई – Delhi electricity subsidy

  • Delhi Free Electricity लेने के लिए आपको BSES subsidy form या delhi electricity free scheme application apply करना होगा। Delhi Electricity Subsidy online apply करने के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे
  • Bijli Bill Subsidy लेने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन से 7011311111 या पर एक मिस्ड कॉल करनी होगी। नहीं तो 7011311111 पर Hi लिखकर SMS भेजना होगा।
  • इसके बाद आपको WhatsApp पर Delhi electricity subsidy form मिलेगा। जबकि Miss Call करने वालों को मैसेज सेDelhi electricity subsidy Online Apply Link मिलेगा। इन फॉर्म और लिंक को ओपन करके फिल करना होगा।

Offline तरिके से मुफत बिजली फॉर्म कैसे जमा करे | Delhi Electricity Subsidy Apply Offline

हर बिजली उपभोगता को आने वाले अगले 2 Bijli Bill के साथ Delhi electricity subsidy Application Form मिलेगा। जिसे उन्हें भरना होगा। अपना मोबाइल नंबर और वोटर आईडी अपडेट करें और उस पर हस्ताक्षर करें। उपभोक्ता का नाम, सीए नंबर और पता स्वतः अपडेट हो जाएगा। निकटतम बिलिंग केंद्र पर जाएं। एक अलग सब्सिडी काउंटर होगा। वहां अपना फॉर्म जमा करें।

Delhi Electricity Subsidy Online [Hindi] | क्या है वॉलंटरी सब्सिडी स्‍कीम? 

इस वॉलंटरी सब्सिडी स्‍कीम के तहत दिल्ली के घरेलू ग्राहकों को हर महीने तक 200 यूनिट्स तक बिजली के बिल पर 100 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी। वहीं, 400 यूनिट तक बिजली के बिल पर ग्राहकों रो 50 प्रतिशत तक सब्सिडी या 800 रुपये तक छूट मिलेगी। इस स्कीम के बाद से अब दिल्ली सरकार की मौजूदा पावर सब्सिडी जनता के लिए बाय डिफॉल्ट उपलब्ध नहीं होंगे। हर साल बिजली का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के पास ये विकल्प होगा कि वे सब्सिडी लेना जारी रखना चाहते हैं या नहीं। 

Also Read | World Tourism Day: Know what is Tourism? Alon with its History, Messages, Quotes and Slogans

वॉलंटरी सब्सिडी स्‍कीम के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन: 

दिल्ली सरकार ने कहा है कि जो लोग 31 अक्टूबर तक अप्लाई करेंगे उन्हें ही बिजली पर सब्सिडी मिलेगी। अगर ग्राहक अप्लाई करने से चूक गए तो उन्हें अपना बिल भरना होगा। इसके बाद ग्राहकों को अगले महीने फिर से अप्लाई करने का मौका मिलेगा। ग्राहक इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों को अपना सकते हैं। हम यहां आपको चार तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। 

  1. आप 7011311111 पर मिस कॉल कर सकते हैं और रजिस्ट्रेशन के लिए कॉल पर बताए जा रहे इंस्ट्रक्शन को फॉलो कर सकते हैं। 
  2. इसी तरह आप वॉट्सऐप पर 7011311111 पर Hi लिखकर मैसेज कर सकते हैं और बताए जा रहे स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। 
  3. आपके लेटेस्ट बिल में अटैच किए गए सब्सिडी फॉर्म पर मौजूद QR कोड को स्कैन कर सकते हैं। 
  4. इसके अलावा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए मिले लिंक पर भी आप क्लिक कर सकते हैं। 
message by delhi electricity scheme

Delhi Electricity Subsidy Online [Hindi] | तीन दिन के अंदर मिलेगा कंफर्मेश

उन्होंने बताया कि आपके फॉर्म भरने के तीन दिन के अंदर SMS से या मेल से कंफर्मेशन आ जाएगा। जो लोग 31 सितंबर तक फॉर्म जमा कर देंगे उन्हें सब्सिडी मिलने लगेगी। जो लोग नहीं भर पाएंगे वो अगले महीने भी भर सकते हैं लेकिन उन्हें सितंबर महीने का बिल देना पड़ेगा।

साल में एक बार भरना होगा फॉर्म

अपनी बात जनता तक पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार एक कैंपेन भी चलाएगी। बिजली पर सब्सिडी लेने के लिए ये फॉर्म साल में एक बार भरना पड़ेगा। जिससे हर साल जो लोग सब्सिडी छोड़ना चाहता हैं उन्हे हर साल एक मौका मिलेगा।

Delhi Electricity Subsidy Online [Hindi] | 30 सितंबर तक करें अप्लाई

Delhi Electricity Subsidy Online [Hindi] | अगर आप दिल्ली सरकार की सब्सिडी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो इसका बेहद आसान तरीका है. जिन यूजर्स के पास BSES का बिजली कनेक्शन वे बिजली कार्यालय पर जाकर या सीधे वॉट्सऐप के जरिए वालंटियर सब्सिडी स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बात दें कि बिजली के बिल पर सब्सिडी लेने के लिए केवल 30 सितंबर तक ही वालंटियर सब्सिडी स्कीम के फॉर्म उपलब्ध रहेंगे

WhatsApp से सब्सिडी अप्लाई करने का तरीका

  • 7011311111 पर मिस कॉल करें या इस नंबर को सेव करके वॉट्सऐप पर ‘Hi’ लिखकर सेंड करें
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक SMS लिंक आएगा. उस लिंक पर क्लिक करें.
  • वॉट्सऐप पर मिले लिंक के जरिए एक फॉर्म खुलेगा, जिसे पूरा भरकर आपको सबमिट करना है.

मंजूरी के लिए करें इंतजार

फॉर्म भरने और सबमिट करने के बाद आपको विभाग की तरफ से मंजूरी का इंतजार करना होगा. एक बार मंजूरी मिलने के बाद आपके पास एक मैसेज आएगा, जिसमें लिखा होगा, “धन्यवाद. सब्सिडी के लिए आपका फॉर्म स्वीकार कर लिया गया है. दिल्ली सरकार इस बात का पूरा ध्यान रखेगी कि आपकी बिजली सब्सिडी समय पर प्राप्त हो.”

Delhi Electricity Subsidy Online [Hindi] | इन बातों का भी रखें ख्याल

  • अक्बूटर महीने से उन्हीं को सब्सिडी मिलेगी जो आवेदन करेंगे.
  • सब्सिडी जारी रहने के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.
  • अगर सब्सिडी नहीं लेना चाहते हैं तो कुछ भी करने की जरुरत नहीं है.
  • जो लोग नवंबर महीने में आवेदन करेंगे उनको पिछले महीने तक पूरा बिल भरना पड़ेगा.

Free Electricity Scheme Delhi 2024 से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

  • 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त => घरेलू उपभोक्ता द्वारा 200 यूनिट तक बिजली की खपत करने पर पहले ₹662 का भुगतान करना पड़ता था , लेकिन अब यह एकदम फ्री है।
  • 250 यूनिट पर 548 रू का लाभ => पहले 250 यूनिट खर्च करने पर ₹800 देने पड़ते थे , लेकिन अब ₹252 देने पड़ेंगे।
  • 300 यूनिट पर 445 रू का लाभ => यदि किसी उपभोक्ता द्वारा 300 यूनिट की खपत करने पर पहले ₹971 देने पड़ते थे, लेकिन अब ₹526 ही देने पड़ेंगे।
  • 400 यूनिट पर 245 का लाभ => इसी प्रकार 400 यूनिट की बिजली खपत करने पर पहले 1320 रुपए देने पड़ते थे, लेकिन अब ₹1075 ही देने पड़ेंगे।

मुफ्त बिजली योजना दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड (Aadhar Card )
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र (Native Certificate)
  • पुराना बिजली बिल (Old Electricity Bill)
  • मोबाइल नंबर इत्यादि।

दिल्ली फ्री बिजली योजना 2024 के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदक सबसे पहले अपने नजदीकी बिजली विभाग कार्यालय में जाए।
  • इसके बाद कार्यालय से Muft Bijli Bill Yojana के लिए एक आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
  • अब इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करें।
  • इसके बाद मांगे गए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को संलग्न करें।
  • अब आप आवेदन फॉर्म और संलग्न किए गए दस्तावेजों को संबंधित कार्यालय में जमा कराएं।
  • इसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा आपके दस्तावेज और आवेदन फॉर्म की जांच की जाएगी।
  • यदि आप इस जांच में सही पाए जाते हैं, तो आपको दिल्ली फ्री बिजली योजना का लाभ दे दिया जाएगा।

शून्य बिल के लिए करें आवेदन

अगले माह यानी एक अक्टूबर से दिल्ली में बिजली बिल में छूट प्राप्त करने के लिए तीन दिनों के अंदर आवेदन करना होगा। दिल्ली में प्रति माह दो सौ यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को शून्य बिजली बिल भेजा जाता है।

Delhi Electricity Subsidy Online [Hindi] | बता दें कि दिल्ली में 201 से चार सौ यूनिट तक बिजली खर्च करने पर 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है। दिल्ली में लगभग 58 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं में से 47 लाख को बिजली की सब्सिडी मिलती हैं। इनमें से 30 लाख उपभोक्ताओं के बिजली बिल शून्य और लगभग 17 लाख को 50 प्रतिशत छूट मिलती है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.