Delhi Kanjhawala Girl Accident News [Hindi]: दिल्ली में दरिंदगी, नहीं रुक रहे हैं मनचलों के मंसूबे, 5 किलोमीटर तक कार के नीचे घिसटती रही लड़की

Delhi Kanjhawala Girl Accident News [Hindi] दिल्ली में दरिंदगी
Spread the love

Delhi Kanjhawala Girl Accident News [Hindi]: दिल्ली के कंझावला में कार के नीचे 5 किलोमीटर तक घिसटती लड़की की भनक दिल्ली पुलिस को भले ही न लगी हो लेकिन एक जानवर को इसकी भनक लग गई थी और वह 100 मीटर से ज्यादा दूरी तक कार का पीछा भी किया था। दरअसल, कार का जो सीसीटीवी मिला है। वो 1 तारीख का तड़के साढ़े बजे का फुटेज है। इस फुटेज में ही कार एक यू-टर्न से मुड़ती हुई दिख रही है।

Table of Contents

कार के पीछे भागता दिख रहा कुत्ता

दरअसल, इस हादसे को लेकर सोशल मीडिया पर पुलिस पर भी कई सवाल उठ रहे हैं। लोग ट्वीट कर पूछ रहे हैं कि आखिर ये संभव कैसे है? कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि नए साल पर पूरी दिल्ली में पुलिस की सख्ती थी, ऐसे में 5 किलोमीटर तक घिसटती कार में लड़की की जानकारी पुलिस को कैसे नहीं मिली? इस बीच, सीसीटीवी फुटेज में घटना वाली कार के पीछे एक कुत्ता के भागती हुई तस्वीर साफ दिख रही है। आम तौर पर कुत्ते किसी ऐसी गाड़ी वाले के पीछे भागते हैं जिसपर उन्हें कोई संदेह हो। इस वीडियो में भी दिख रहा है कि कुत्ता घटना वाली गाड़ी के पीछे काफी दूर से भागता आ रहा था।

Delhi Kanjhawala Girl Accident News: दो घंटे तक पुलिस को भनक क्यों नहीं?

सीसीटीवी में 1 जनवरी के तड़के साढ़े 3 बजे का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कार के अगले पहिए में लड़की की लाश फंसी हुई है। सवाल ये उठ रहा है कि पुलिस को इसकी जानकारी खुद क्यों नहीं हुई। किसी चश्मदीद के फोन करने के बाद करीब साढ़े 4 बजे पुलिस हरकत में आई। 31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरम्यानी रात दिल्ली के लगभग सभी इलाके में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद होती है। ऐसे में पुलिस को इस घटना की जानकारी कैसे नहीं मिल पाई?

क्या आरोपी पूरा सच नहीं बता रहे?

एक और बड़ा सवाल है कि जब स्कूटी की गाड़ी से टक्कर हुई तो लड़की दूर छिटकने के बजाए गाड़ी में फंस कैसे गई? दूसरी बात गाड़ी के अगले पहिए की तरफ एक कोई बड़ी चीज फंस गई तो चालक को इसकी जानकारी कैसे नहीं हुई? ऐसे में ये सवाल भी उठ रहा है कि क्या बलेनो चालक पूरा सच नहीं बता रहे हैं? आम तौर पर गाड़ी के पहिए में या उसमें कुछ भी फंसता है तो उसमें आवाज जरूर होती है।

सोशल मीडिया पर कई सवाल, ये कैसे संभव है

कार में घिसटती लड़की का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग कई सवाल पूछ रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि एक लड़की 5 किलोमीटर तक कार में घिसटती रही और पुलिस को भनक तक कैसे नहीं लगी? भला ये कैसे संभव है? उधर पुलिस ने इस घटना में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों के नाम हैं।

  • दीपक खन्ना (26)
  • अमित खन्ना (25)
  • कृष्ण (27)
  • मिथुन (26)
  • मनोज मित्तल (27)

कंझावला हादसे में गृहमंत्री अमित शाह ने रिपोर्ट मांगी

कंझावला में युवती की मौत के मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस की वरिष्ठ अधिकारी शलिनी सिंह को निर्देश दिया कि वे जल्द रिपोर्ट तैयार करें और उचित कार्रवाई करें.

Delhi Kanjhawala Girl Accident News : ‘आरोपियों के खिलाफ नई धाराएं जोड़ी जा सकती हैं’

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि कंझावला इलाके में हुई घटना में युवती को करीब 12 किलोमीटर तक कार से घसीटा गया था और इस मामले में पीड़िता के पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है. विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने नई दिल्ली में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों के खिलाफ नई धाराएं जोड़ी जा सकती हैं.

दस किलोमीटर तक न कोई सुरक्षा न ही सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग

नए साल की पूर्व संध्या पर पुलिस ने दावा किया था कि पूरी दिल्ली की सड़कों पर पुलिस की मुस्तैदी होगी। शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यहां तक कि लोगों की सुरक्षा के लिए खुद पुलिस आयुक्त सड़कों पर थे। ऐसे में बाहरी दिल्ली के दो जिलों के बीच रोंगटे खड़े करने वाली घटना ने सबको हैरान कर दिया है और सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल पैदा हो गया है। युवती को जान-बूझकर कुचला गया या फिर वह हादसे की शिकार हुई है? आरोपी जिस तरह उसे दस किलोमीटर तक कार से घसीटकर ले गए।

सांकेतिक तस्वीर

Delhi Kanjhawala Girl Accident News: क्या इन दस किलोमीटर के बीच किसी भी पुलिसकर्मी की तैनाती नहीं थी? इन इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की थानों में मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है? सुरक्षा को लेकर ऐसे तमाम सवाल पैदा हो रहे है। सुरक्षा के दावे किए जाते हैं, लेकिन लोगों की सूचना के बाद ही पुलिस को पता चली कि युवती को कार से घसीटा जा रहा है और उसका शव कंझावला इलाके में सड़क पर पड़ा है। 

Delhi Kanjhawala Girl Accident News: मामले की 10 बड़ी बातें

  1. घटना रविवार (1 जनवरी) को तब सामने आई जब रोहिणी जिले की पुलिस को सुबह 3.30 बजे एक कॉल पर सूचना मिली कि कुतुबगढ़ की तरफ जा रही एक बलेनो कार महिला के शव को घसीटते हुए ले जा रही है. कॉल करने वाले ने पुलिस को कार का नंबर भी बताया. 4 बजे कंझावला पुलिस को एक कॉल मिली जिसमें बताया गया कि एक महिला का शव नग्न हालत में सड़क पर पड़ा हुआ है. सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. महिला के शव को मंगोलपुरी के एसजीएम अस्पताल में पहुंचाया गया.
  2. पुलिस ने कार मालिक की पहचान करते हुए यात्रा कर रहे 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान पांचों ने बताया कि सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन के पास उनकी कार से महिला की स्कूटी की टक्कर हुई थी. तेज म्यूजिक के चलते उन्हें पता नहीं चला और वे कार को लेकर चले गए.
  3. पुलिस के मुताबिक 23 वर्षीय युवती शादियों और दूसरे कार्यक्रमों में पार्ट टाइम काम करती थी. रविवार की रात वह ऐसे ही एक कार्यक्रम से वापस घर आ रही थी जब वह हादसे का शिकार हो गई. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्णन (27). मिथुन (26) और मनोज मित्तल (27) के रूप में हुई है. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. हादसे के वक्त आरोपियों के नशे की हालत की जांच के लिए युवकों के ब्लड सैंपल भी लिए गए हैं.
  4. सुल्तानपुर थाना पुलिस ने पुलिस को सूचना देने वाले चश्मदीद को थाने में बुला रखा है और उससे जानकारी ली जा रही है. चश्मदीद विकास जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है. 31 दिसम्बर की रात विकास डिलीवरी कर रहा था जब उसने कंझावाला इलाके में उस कार को देखा जिसमें लड़की फंसी थी. उसने इसकी सूचना पुलिस को भी दी.
  5. मृतका  की मां ने एबीपी न्यूज से बातचीत में पुलिस के दावे पर सवाल खड़े किए हैं. एबीपी न्यूज पर आए प्रत्यक्षदर्शी का जिक्र करते हुए मां ने कहा अब तो प्रत्यक्षदर्शी में सामने आ गया लेकिन पुलिस बात मानने को तैयार नहीं है. मां ने कहा उनकी बेटी का रेप कर सड़क पर फेंक दिया गया ताकि यह एक्सीडेंट की तरह लगे।
  6. इस बीच आरोपियों की गाड़ी का एक और सीसीटीवी सामने आया है जिसमे गाड़ी यूटूर्न कर रहे है और इस में गाड़ी के नीचे कुछ फंसा हुआ भी नजर आ रहा है.
  7. युवती के शरीर की जो तस्वीरें सामने आई हैं वह भयावह हैं. हादसे के बाद युवती का शरीर पूरी तरह रगड़ चुका था. कमर की कई हड्डियां टूट चुकी थीं. आज सोमवार (2 जनवरी) को युवती का पोस्टमार्टम होगा जिसके बाद कई और बातें साफ होगीं.
  8. दिल्ली महिला आयोग ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया है. आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को समन भेजकर आयोग के सामने पेश होने को कहा है. वहीं दिल्ली से आम आदमी पार्टी से विधायक सौरभ भारद्वाज ने मामले में उपराज्यपाल पर निशाना साधा है.
  9. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने घटना पर ट्वीट कर लिखा “उनका सिर शर्म से झुक गया है.” उन्होंने आगे लिखा “दिल्ली पुलिस कमिश्नर के साथ मामले की निगरानी हो रही है और सभी आरोपी पकड़ लिए गए हैं. सभी पहलुओं पर जांच हो रही है.
  10. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा है “कंझावला में हमारी बहन के साथ जो हुआ, वो बेहद शर्मनाक है. मैं उम्मीद करता हूं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाएगी.”

घर की अकेली कमाने वाली शख्स थी- लड़की की मां ने बताया

लड़की की बदहवास मां ने कहा कि मेरी बेटी मेरे लिए सब कुछ थी। परिवार में वह अकेले कमाने वाली थी। उसके पिता का आठ साल पहले निधन हो चुका है। घर में लड़की के अलावा उसके दो बहने और दो भाई हैं। 31 दिसंबर की शाम वह काम की वजह से पंजाबी बाग (Punjabi Bagh) इलाके में गई थी। पहले उसने 10 बजे रात तक आने की बात कही थी।

Also Read: Sushant Singh Rajput News [Hindi]: सुशांत के हाथ-पैरों में फ्रैक्चर के निशान थे, मोर्चरी स्टाफ का दावा

बाद में 9 बजे रात में फोन पर उसने काम ज्यादा होने के चलते सुबह तक आने की बात कही। उसके बाद फोन पर संपर्क नहीं हुआ। सुबह पुलिस से हादसे की मनहूस खबर आई। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने पुलिस की कहानी पर भरोसा नहीं होने की बात भी कही।

कार में सवार थे ये पांच लड़के, कोई हेयर ड्रेसर तो कोई राशन डीलर

जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है इसमें 26 साल का दीपक खन्ना ग्रामीण सेवा का चालक है। वहीं 25 साल के अमित खन्ना एसबीआई बैंक के कार्ड सेक्शन में काम करता है। 27 साल का कृष्ण कनॉट प्लेस स्थित स्पेनिश कल्चर सेंटर में काम करता है। 26 साल का मिथुन नारायणा में हेयर ड्रेसर का काम करता है। वहीं 27 साल का मनोज मित्तल सुल्तानपुरी में राशन डीलर है।

Delhi Kanjhawala Girl Accident News: लड़की के मामा ने पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल

वहीं लड़की के मामा ने भी उसके साथ कुछ गलत होने की आशंका जताई है। उन्होंने मामले को दिल्ली में साल 2012 में हुए सबसे वीभत्स घटना से मिलता हुआ बताया है। लड़की के मामा ने कहा कि उन्हें पुलिस की कार्रवाई पर शंका है। उन्होंने स्कूटी और लड़की के मिलने की जगह, घटनास्थल पर परिवार को नहीं ले जाने और इतनी दूर तक पुलिस के नदारद होने जैसे तथ्यों को सामने रखते हुए दावा किया कि लड़की के साथ कुछ गलत हुआ है। उन्होंने पुलिस के दावों (Police Claims) से पूरी असहमति जताई है।

स्वाति मालीवाल बोली- बेहद भयानक मामला, सामने आया पूरा सच

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मामले को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के कंझावला में एक लड़की की नग्न अवस्था में लाश मिली, बताया जा रहा है कि कुछ लड़कों ने नशे की हालत में गाड़ी से उसकी स्कूटी को टक्कर मारी और उसे कई किलोमीटर तक घसीटा। ये मामला बेहद भयानक है, मैं दिल्ली पुलिस को हाजिरी समन जारी कर रही हूं। पूरा सच सामने आना चाहिए।

Delhi Police के दावे पर सवाल, हैवानियत से दिल्ली शर्मसार

रोहिणी जिले के कंझावला (Kanjhawala) थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक मामले के बाद पुलिस ने कार सवार 5 युवकों की गिरफ्तारी के बाद इसे प्रथम दृष्टया एक्सीडेंट कहा है। वहीं जान गंवाने वाली स्कूटी सवार लड़की के परिवार वालों ने इस मामले में आपराधिक घटना की आशंका जताते हुए विस्तृत जांच की मांग की है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (LG VK Saxena) ने इस बर्बर मामले में कहा है कि उनका सिर शर्म से झुक गया है।

वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal) ने भी इसे शर्मनाक घटना बताया है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (DCW Swati Maliwal) ने दिल्ली पुलिस को मामले में समन जारी किया है।

परिवार की आजीविका चला रही थी युवती

मृतका की मां रेखा का रो-रोकर बुरा हाल है उनसे अपनी बिटिया का शरीर देखा नहीं जा रहा है। उनका कहना है कि उनकी बेटी घर का खर्च चला रही थी। कुछ साल पहले भी उसका सड़क दुर्घटना हुई थी,लेकिन उसमें उसे हल्की चोटें आई थी। उनका आरोप है कि इस मामले में पुलिस दिल्ली पुलिस द्वारा घोर लापरवाही की गई है। बिटिया के साथ कुछ गलत भी किया गया है।

Delhi Kanjhawala Girl Accident News: मां की दोनों किडनियां खराब

युवती के पिता की पांच साल पहले मौत हो चुकी है, जबकि दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। अब परिवार में मां, तीन छोटे भाई और बहन हैं। मां की दोनों किडनियां खराब हैं और हृदय रोग से ग्रसित हैं। युवती ही अपने परिवार की आजीविका चला रही थी। मां ने बताया कि बैंक से फाइनेंस कराकर उन्होंने स्कूटी खरीदी थी।

■ Also Read: New Year 2023 [Hindi]: आ गया नया साल 2023, जानिए कैसे बनाए इस साल को खास!

वह अक्सर अपनी बेटी को रात में काम पर ही रुकने की सलाह देती थीं, लेकिन मां की देखभाल करने के लिए वह नहीं रुकती थी। वह अपने दोनों भाई और बहन की पढ़ाई के लिए बेहद चिंतित रहती थी। उनका कहना है कि कुछ साल पहले भी सड़क हादसे में उनकी बेटी जख्मी हुई थी, लेकिन उस समय हल्की चोटें ही आई थीं।

शराब के नशे में धुत थे कार सवार पांच युवक

घटना के बाद पुलिस ने पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दिए बयान में आरोपितों का कहना था कि वे शराब के नशे में धुत थे और कार में तेज आवाज में गाने चला रखे थे। गिरफ्तार पांचों आरोपितों के नाम दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और मनोज मित्तल है।

Delhi Kanjhawala Girl Accident News: आरोपियों का मेडिकल टेस्ट होगा

पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कार को भी कब्जे में ले लिया है। आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। आरोपियों का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है, जिससे पता चले कि क्या वह नशे में थे। फिलहाल घटना से जुड़ा कोई सीसीटीवी पुलिस के हाथ नहीं लगा है।

DCP हरेन्द्र सिंह ने आरोपियों के मुताबिक बताया कि, उनकी कार पीड़िता की स्कूटी के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, उसके बाद वे आगे भागने लगे। लेकिन वे इस बात से बिल्कुल अनजान थे कि उनकी कार में स्कूटी समेत लड़की फंस गई है और सड़क पर कई किलोमीटर तक घसीटकर ले आए हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: