Delhi Murder Case News [Hindi]: दिल्ली के छतरपुर में हुए श्रद्धा हत्याकांड ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। छतरपुर में 28 वर्षीय आफताब अमीन पूनावाला ने बर्बरता की हदें पार कर दीं। उसने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर (28) की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आरी से शव के करीब 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखे और दो माह में इन टुकड़ों को एक-एक कर महरौली के जंगल में फेंकता रहा। आरोपित को सोमवार को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Delhi Murder Case News [Hindi]: डेटिंग ऐप के जरिए बुलाया था
आफताब पूनावाला इस समय पुलिस हिरासत में है. पुलिस पूछताछ में उसने बताया है कि श्रद्धा की हत्या के 20-25 दिन बाद एक अन्य लड़की को डेटिंग ऐप के जरिए एक लड़की को आफताब ने अपने घर बुलाया था. उस लडक़ी के साथ आफताब ने सेक्स भी किया था. लड़की के आने से पहले आफताब ने श्रद्धा के कई बॉडी पार्ट्स को फ्रीज से निकाल कर कबर्ड में में छिपा दिया था. जिससे अगर वो लड़की फ्रीज खोले तो उसे पता न चल जाए कि घर में क्या हुआ है.
Delhi Murder Case News [Hindi]: इस बीच यह भी पता चला है कि आफताब श्रद्धा के साथ हिमाचल घूमने गया था. वहां आफताब की मुलाकात बद्री नाम के एक शख्स से हुई थी. बद्री दिल्ली के छतरपुर इलाके का रहने वाला था. उसके कहने पर ही श्रद्दा और आफताब छतरपुर में रहने लगे थे.
आफताब को लेकर महरौली के जंगल पहुंची दिल्ली पुलिस
पुलिस इस मामले की तह तक पहुंचने लिए पड़ताल में जुटी हुई है। इसी क्रम में आज यानी मंगलवार को पुलिस श्रद्धा का कंकाल तलाशने के लिए महरौली के जंगल पहुंची है, जहां पर आफताब ने उसके शव के एक-एक कर टुकड़े फेंके थे। यहां पुलिस को जांच के दौरान श्रद्धा के शरीर के टुकड़े मिले हैं। पुलिस ने इन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। इसके साथ ही पुलिस ने आफताब और श्रद्धा दोनों के दोस्तों को पूछताछ के लिए बुलाया है।
श्रद्धा के पिता बोले- आफताब को दी जाए फांसी की सजा

Delhi Murder Case News [Hindi]: श्रद्धा वाकर के पिता ने हत्या के आरोपित आफताब के लिए मौत की सजा की मांग की है। इसके साथ ही श्रद्धा के पिता ने इस हत्याकांड के पीछे लव जिहाद की आशंका जताई है। श्रद्धा के पिता विकास वॉकर ने कहा कि मुझे इस वारदात को लेकर लव जिहाद के एंगल पर संदेह है। हम आफताब के लिए फांसी की सजा की मांग करते हैं।
Also Read | Sidhu Moose Wala Death [Hindi] | पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या
Delhi Murder Case News [Hindi]: पिता के डीएनए सैंपल से होगा मिलान
दिल्ली पुलिस ने बताया कि जंगल से मिल टुकड़ों को फॉरेंसिक टीम ने बरामद कर लिया है। उन्हें उसके पिता के डीएनए सैंपल से मिलान के लिए भेजा जाएगा। अन्य हिस्सों की तलाश जारी है।
मई में दिया हत्याकांड को अंजाम
बीते मई के महीने में दोनों ने दिल्ली के महरौली में मकान किराए पर लिया था. आरोपी ने 18 मई को इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. आरोपी आफताब ने डेक्सटर वेब सीरीज देखकर इस हत्या को अंजाम दिया. वेब सीरीज से उसे बॉडी डिस्पोज करने का आइडिया आया था. आरोप है कि मकान से शव की बदबू न आए इसके लिए आरोपी अगरबत्ती जलाया करता था.
Delhi Murder Case News [Hindi]: ऐसे खुला मामला
कई दिनों तक लड़की की खोज-खबर न मिलने पर लड़की के पिता ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो अब जाकर ये मामला खुला है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी ने कथित तौर पर शादी को लेकर हुई बहस के बाद युवती की गला दबाकर हत्या कर दी थी. हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को पुलिस ने पांच दिन की रिमांड पर लिया है.
3 साल से लिव इन रिलेशन में थे आफताब और श्रद्धा
दक्षिण दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अंकित चौहान ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि श्रद्धा और आफताब तीन साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थे। दोनों के दिल्ली शिफ्ट होने के तुरंत बाद श्रद्धा ने उस पर शादी करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था।
■ Also Read | Chandrashekhar Guruji Murder Case (Hindi) : वास्तुशास्त्री चंद्रशेखर की चाकू मारकर हत्या
चौहान ने कहा कि शादी की बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होता था। 18 मई को भी शादी की बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ जिसके बाद आफताब ने गला घोंटकर श्रद्धा की हत्या कर दी। डीसीपी चौहान ने कहा, “आरोपी ने हमें बताया कि उसने उसके टुकड़े किए और छतरपुर एन्क्लेव के जंगल क्षेत्र में उसके हिस्सों को पास के इलाकों में फेंक दिया।”
डेक्सटर की कहानी, जिससे आफताब को मिला था आइडिया
कहानी डेक्सटर नाम के एक ऐसे बच्चे की है, जो 3 साल की उम्र में अनाथ हो गया था। उसने बचपन में अपनी मां के साथ जो क्रूरता देखी, उसने उसके दिल-दिमाग पर बहुत बुरा असर डाला। डेक्सटर ने बचपन में अपनी मां की एक चेनसॉ या आरी जैसे हथियार से क्रूरतापूर्वक हत्या होते देखी थी। बाद में डेक्सटर को मियामी पुलिस अफसर हैरी मॉर्गन गोद ले लेता है। डेक्सटर के दिमाग पर मां की बर्बर हत्या का जो आघात था, उसे देखते हुए हैरी मॉर्गन उसके खून की प्यास को सतर्कता के साथ सही दिशा में इस्तेमाल करने का फैसला करता है।
Delhi Murder Case News [Hindi]: वह डेक्सटर की ऐसे मुजरिमों को मारने में मदद लेता है जो न्यायपालिका का गलत फायदा उठाकर खतरनाक कार्यों को अंजाम देते हैं और उन्हें सजा नहीं मिलती। अपने इस जघन्य काम को छुपाने के लिए डेक्सटर फॉरेंसिक एनालिस्ट के तौर पर काम करने लगता है।
डेक्सटर जब हत्याएं करता है तो बड़ी सावधानी बरतता है। वह जिन कमरों में हत्या करके लाशें काटता है, उन्हें पूरी तरह से प्लास्टिक से कवर करके रखता है। हाथों में ग्लव्स पहनता है। किसी को संदेह न हो और वह पकड़ा न जाए, इसलिए वह लाशों और उनके टुकड़ों को अटलांटिक महासागर के गल्फ स्ट्रीम में फेंक देता है।
Leave a Reply