Election Results 2021 News: ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) TMC लगाएंगी जीत का हैट्रिक

Home Election Election Results 2021 News: ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) TMC लगाएंगी जीत का हैट्रिक
assembly result 2021 news with west began hindi news
Spread the love

Election Results 2021 News, नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच भारत मे हुए पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती आज शुरू हुई है। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ममता बनर्जी (Mamta Banerjee), असम (Assam) में बीजेपी (BJP) और केरल (Kerala) में लेफ्ट (Left) की एक बार फिर वापसी होती दिख रही है। बंगाल में टीएमसी (TMC) की एक बार फिर सरकार बनती दिख रही है और वहीं नंदीग्राम सीट के नतीजे आने के बाद ममता बनर्जी ने बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी (Shubendu Adhikar) को हरा कर सीट पर कब्जा किया । पाँच राज्यो में हुए चुनावी रुझान या फिर यू कहे कि नतीजे इस प्रकार है:-

assembly result 2021 news with west began hindi news

Election Results 2021 News: Bengal में ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) की टी.म.सी पार्टी लगाएंगी जीत का हैट्रिक

टीएमसी (TMC) भारी जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है और अगर मौजूदा रुझान बरकरार रहते हैं तो पार्टी राज्य में लगातार तीसरी बार आसानी से सरकार बनाती हुई स्पष्ट दिखाई दे रही है। टीएमसी को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है यह तो अभी तक आये रुझानों से स्पष्ट हो चुका है । बंगाल चुनाव (West Bengal Election) में नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी ने बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी (Shubendu Adhikar) को हरा कर सीट पर कब्जा किया । वहीं टॉलीगंज सीट से केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो काफी पीछे हो गए हैं। पहले वो आगे चल रहे थे। चुंचुरा सीट से बीजेपी (BJP) की लॉकेट चटर्जी पीछे चल रही हैं। टीएमसी 200 से अधिक सीटों पर आगे है और वो राज्य में एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है।

  • BJP- 75 सीटों पर आगे
  • TMC- 215 सीटों पर आगे
  • CONG + 2 सीट पर आगे

असम (Assam) में एक बार फिर बीजेपी (BJP) की सत्ता में वापसी

असम (Assam) में एक बार फिर बीजेपी (BJP) की सत्ता में वापसी होती स्पष्ट दिखाई दे रही है। अब तक हुई काउंटिंग में बीजेपी 73 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस गठबंधन 50 सीटों पर आगे है। अब तक की मतगणना को देखकर लग रहा है कि कांग्रेस (Congress) को यहां गठबंधन का फायदा नहीं हुआ है।

Also Read: Maharashtra Day 2021 : महाराष्ट्र दिवस पर जानिए इसका इतिहास और इसे मनाए जाने की वजह

  • BJP- 76 सीटों पर आगे
  • CONG+ 47 सीटों पर आगे
  • OTH- 0

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में चला डीएमके (D.M.K) का जादू

तमिलनाडु (Tamil Nadu) अब तक की काउंटिंग के बाद डीएमके (D.M.K) की सरकार बनती दिख रही है। एडीएमके (AIADMK) और डीएमके दोनों के बीच मुख्य मुकाबला था। डीएमके गठबंधन 153 सीटों पर आगे है। वहीं एडीएमके गठबंधन 80 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

  • AIADMK + 80 सीट पर आगे
  • DMK+ 153 सीटों पर आगे

Election Results 2021 News: केरल (Kerala) में एक बार फिर लेफ्ट (LEFT) सरकार की वापसी

केरल (Kerala) में एक बार फिर लेफ्ट (LEFT) सरकार की वापसी हो रही है। पांच साल बाद सरकार बदल जाने की परंपरा इस बार टूट गई है और राज्य में एक बार फिर लेफ्ट की सरकार बनती दिख रही है। बीजेपी की ओर से मेट्रो मैन (Metro Man) भी चुनावी मैदान में थे। बीजेपी अब तक एक भी सीट पर आगे नहीं दिख रही है।

  • LEFT- 100 सीटों पर आगे
  • CONG+ 40 सीटों पर आगे
  • BJP+0 सीट पर आगे

Also Read: West Bengal Election Results: बंगाल में ममता बनर्जी की जीत, BJP की हार, जाने ताज़ा ख़बर

पुडुचेरी (Puducherry) में बीजेपी आगे

पुडुचेरी (Puducherry) में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है। अब तक हुई काउंटिंग में बीजेपी गठबंधन को 9 सीट और कांग्रेस गठबंधन को 3 सीटों पर बढ़त है।

  • BJP+ 9 सीटों पर आगे
  • CONG+ 3 सीटों पर आगे
Credit: News18India

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: