Exit Poll 2022 Date Time: जाने यूपी समेत पांच राज्यों में कौन जीतेगा? क्या होता है एग्जिट पोल?  

Exit Poll 2022 Date Time [Hindi] कहां-कहां देख सकते हैं एग्जिट पोल
Spread the love

Exit Poll 2022 Date Time: उत्तर प्रदेश में छह चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी हैं, वहीं सातवें चरण के लिए मतदान होना है. कल यूपी के सियासत में इतिहास रचने के लिए मतदाता अंतिम चरण में मतदान करेंगे. इसके अलावा उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में मतदान पूरा हो चुका है. 10 मार्च को उत्तर प्रदेश समेत अन्य पांच राज्यों के मतदान का परिणाम आएगा. ऐसे में उत्तर प्रदेश में कल की वोटिंग के बाद पांचों राज्यों के चुनावी नतीजों से पहले सभी की नजर एग्जिट पोल पर होगी. यूपी समेत पांच राज्यों में आखिर किसकी बनेगी सरकार और किसे मिलेगी मात? सबसे सटीक एग्जिट पोल आप एबीपी न्यूज पर कल शाम 4 बजे से लाइव देख सकते हैं.

एग्जिट पोल (Exit Poll 2022) कैसे तैयार करते है?

मतदान कर पोलिंग बूथ से निकल रहे वोटर्स से पूछकर कि उन्‍होंने किसको वोट दिया है, एग्जिट पोल तैयार किए जाते हैं। चूंकि वोटर्स से सवाल पोलिंग स्‍टेशन से बाहर निकलते वक्‍त होता है इसलिए ऐसे सर्वे Exit Poll कहलाते हैं।

एग्जिट पोल से क्‍या पता चलता है?

एग्जिट पोल के पीछे यह धारणा होती है कि फौरन वोट डालकर निकले वोटर के सच बताने की संभावना ज्‍यादा है। सभी जवाबों को एक जगह इकट्ठा करके चुनाव के नतीजों का अनुमान लगाया जाता है।

एग्जिट पोल/ओपिनियन पोल कौन कराता है?

वोटर्स को ध्‍यान रखने वाली सबसे जरूरी बात यह है कि कोई सरकारी एजेंसी एग्जिट पोल/ओपिनियन पोल नहीं कराती। आमतौर पर न्‍यूज मीडिया संस्‍थान और निजी सर्वे फर्म मिलकर एग्जिट पोल/ओपिनियन पोल कराते हैं।

■ Also Read: Rajasthan Budget [Hindi]:राजस्थान में 1 लाख पदों पर होगी भर्ती, बजट  में जॉब और शिक्षा को दिया महत्व

कब जारी किया जाता है एग्जिट पोल (Exit Poll 2022)

इस बार के चुनाव में सर्वे एजेंसियां और मीडिया हाउस एग्जिट पोल जारी करने के लिए 7 मार्च का इंतजार कर रही हैं। इसके पीछे चुनाव आयोग का एक गाइडलाइन है जिसके तहत एक निश्चित समय सीमा के खत्म होने के बाद ही एजेंसियां एग्जिट पोल जारी कर सकती हैं। साल 2010 में जनप्रतिनिधित्व कानून, 1951 में सेक्शन 126-A जोड़कर चुनाव आयोग ने एग्जिट पोल को चुनाव के दौरान जारी करने पर रोक लगा दी थी।

टीवी के साथ-साथ मोबाइल फोन और दूसरे तमाम प्लेटफॉर्म पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो के साथ-साथ वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर भी आप ओपिनियन पोल की लाइव कवरेज देख पाएंगे. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी ओपिनियन पोल देख सकते हैं.

Punjab Opinion Poll 2022: पंजाब चुनाव ओपिनियन पोल, जानिए किसे कितनी सीटें

पंजाब को योद्धाओं का प्रदेश कहा जाता है, विधानसभा चुनाव से पहले यहां के राजनीतिक योद्धा पहले ही अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। पंजाब में तकरीबन हर बार सत्ता परिवर्तन की परंपरा रही है, लेकिन इस बार का चुनाव अलग मुद्दों पर लड़ा जाएगा। कांग्रेस पार्टी के भीतर चल रही अंतर्कलह पार्टी के लिए मुश्किल का सबब बनी हुई है। वहीं दूसरे दलों की बात करें तो शिरोमणि अकाली दल ने कृषि कानूनों के चलते भाजपा से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। अकाली दल ने बसपा के साथ गठबंधन किया है, जबकि भाजपा पंजाब में अपनी जमीन को मजबूत करने की कोशिश में जुटी हैं। वहीं आम आदमी पार्टी प्रदेश में अपने पैर मजबूत करने की कोशिश में है।

■ Also Read: Bihar Chunav Exit Poll: बिहार में अबकी बार किसकी बनेगी सरकार ,सबकी नज़रें हैं 10 नवंबर के नतीजों पर

माना जा रहा है कि प्रदेश में विधानसभा की 118 सीटों पर चुनाव फरवरी-मार्च 2022 तक हो जाएंगे। ऐसे में मतदाता किस दल की ओर रुख करेंगे, क्या वो कांग्रेस, भाजपा, अकाली, आप का साथ देंगे या फिर चौंकाने वाले नतीजे देंगे। इन तमाम सवालों के जवाब और मतदाताओं के रुख को समझने के लिए वनइंडिया ओपिनियन पोल लेकर आ रहा है।

साल 2022 के विधानसभा चुनाव में Zee Media और DesignBoxed का सर्वे क्या कहता है?

  • भाजपा को 245-267 सीटें मिलने का अनुमान
  • सपा को 125-148 सीटें मिलने का अनुमान
  • कांग्रेस को 03-07 सीटें मिलने का अनुमान
  • बसपा को 05-09 सीटें मिलने का अनुमान
  • अन्य को 02-06 सीटें मिलने का अनुमान

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चुनाव आयोग ने जनवरी में तारीखों का ऐलान किया था। इसके तहत 10 फरवरी से शुरू हुई वोटिंग 7 चरणों को पार करते हुए 7 मार्च को खत्म हो रही है। चुनाव आयोग के दिशानिर्देश के मुताबिक 10 फरवरी की सुबह 7:00 बजे से लेकर 7 मार्च की शाम 6:30 बजे तक एग्जिट पोल जारी नहीं किए जा सकते हैं। ऐसे में सोमवार को 6:30 बजे के बाद तमाम एजेंसियां और मीडिया संस्थान अपने एग्जिट पोल जारी करना शुरू कर देंगे। चुनाव के आधिकारिक नतीजे 10 मार्च को जारी किए जाएंगे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.