FCI Assistant Result 2023 [Hindi]: भारतीय खाद्य निगम असिस्टेंट ग्रेड III का रिजल्ट हुआ जारी, यहां से करें चेक

FCI Assistant Result 2023 भारतीय खाद्य निगम ग्रेड III का रिजल्ट जारी
Spread the love

FCI Assistant Result 2023: फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने फेज 1 का रिजल्ट जारी कर दिया है. ये रिजल्ट ग्रेड 3 के लिए जारी किया गया है. उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स के जरिए आपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट fci.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एफसीआई सहायक ग्रेड 3 (FCI Assistant Grade 3 Results) के परिणाम उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम और दक्षिण सहित चार क्षेत्रों के लिए अपलोड किए गए हैं। FCI परिणाम जूनियर इंजीनियर (JE) परीक्षा 2023 के लिए भी जारी किया गया है.

FCI Assistant Result 2023: एफसीआई ने जारी किए एडमिट कार्ड

एफसीआई के रिजल्ट के साथ  FCI AG 3 Mains Admit Card भी जारी हो गए हैं. उम्मीदवार सहायक ग्रेड 3 के पद के लिए एफसीआई परिणाम 2023 की जांच कर सकते हैं. लिखित परीक्षा का रिजल्ट 01, 07, 14 और 21 जनवरी 2023 को आएगा. एफसीआई चरण 2 परीक्षा ऑनलाइन मोड पर 05 मार्च 2023 को आयोजित होने वाली है. जिसके लिए उम्मीदवार पूरी तरह से तैयारी कर लें.

FCI Result 2023 Overview [Hindi]

Recruitment OrganizationFood Corporation of India (FCI)
Post NameManagers
Advt No.02/2022
Apply StartAug 27, 2022
Apply Last DateSep 26, 2022
Exam Date10-17 Dec 2022
Result Date28 Feb 2023
Vacancies113
Job LocationAll India
CategoryFCI Manager Result 2023
Official Websiterecruitmentfci.in

FCI Assistant Result 2023 ऐसे चेक करें

  • रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट recruitmentfci.in पर जाएं.
  • वेबसाइट की होम पेज पर Latest updates के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद FCI Various Non Executives Post Recruitment 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब Check Result के ऑप्शन पर जाएं.
  • रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी हो गया है.
  • पीडीएफ में रोल नंबर या नाम सर्च करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
  • रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.

वैकेंसी डिटेल्स

इस वैकेंसी के माध्यम से Food Corporation of India में कुल 5043 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें जूनियर इंजीनियर के 48 पदों पर, असिस्टेंट ग्रेड टीचर के 1406 पदों पर, Assistant Grade General के 948 पदों, असिस्टेंट ग्रेड डिपो के 2054 और असिस्टेंट ग्रेड हिंदी के 93 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

■ Also Read: National Science Day [Hindi]: क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय विज्ञान दिवस ? क्या है इसका इतिहास और महत्व?

FCI Assistant Grade 3 Score Card 2023

FCI सहायक ग्रेड 3 स्कोर कार्ड 2023 (FCI Assistant Grade 3 Score Card 2023) कट-ऑफ के साथ जारी किया जाएगा. स्कोर कार्ड के माध्यम से, उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अनुभागीय और समग्र अंकों के बारे में पता चल जाएगा. FCI सहायक ग्रेड 3 चरण I परिणाम 2023 (FCI Assistant Grade 3 Phase I Result 2023) जारी होने के कुछ दिनों बाद स्कोर कार्ड उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा।

FCI Assistant Result 2023: FCI Zone के आधार पर रिजल्ट 

नार्थ जोन का रिजल्ट यहाँ क्लिक करें 
साउथ जोन  का रिजल्ट यहाँ क्लिक करें 
ईस्ट जोन का रिजल्ट यहाँ क्लिक करें 
वेस्ट जोन का रिजल्ट यहाँ क्लिक करें 
नार्थ ईस्ट जोन का रिजल्ट यहाँ क्लिक करें 

FCI AG3 Result 2023: फेज 1 में सफल उम्मीदवारों के लिए 5 मार्च से होगा फेज 2

FCI Assistant Result 2023: भारतीय खाद्य निगम ने कटेगरी 3 भर्ती 2022 के अंतर्गत एफसआइ एजी3 रिजल्ट 2023 के अंतर्गत जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, उनके लिए फेज 2 परीक्षा की तारीखें भी घोषित कर दी गई हैं। निगम के अपडेट के अनुसार फेज 2 का आयोजन 5 मार्च को किया जाएगा। इस चरण के लिए उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: