Flying Beast Arrested News [Hindi] | यूट्यूबर Gaurav Taneja को मिली जमानत, धारा 144 के उल्लंघन में हुए थे अरेस्ट

Flying Beast Arrested News [Hindi] यूट्यूबर Gaurav Taneja को मिली जमानत
Spread the love

Flying Beast Arrested News [Hindi] : यूट्यूबर Gaurav Taneja को रविवार को जमानत मिली. नोएडा पुलिस ने उन्हें धारा 144 और धारा 188 के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया था.

उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा में धारा 144 और महामारी एक्ट के तहत धारा 188 के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किए गए यूट्यूबर गौरव तनेजा को रविवार को जमानत मिल गई. गौरव तनेजा, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर Flying Beast नाम से मशहूर हैं. पुलिस ने गौरव तनेजा को उनके जन्मदिन के दिन इकट्ठा हुई भीड़ की वजह से नियमों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया था.

Flying Beast Arrested News [Hindi] | Twitter पर ट्रेंड कर रहे थे Gaurav Taneja

उनकी पत्नी रितु राठी ने एक इंस्टा पोस्ट में कहा था कि उन्होंने एक पूरी मेट्रो बुक की थी जिसमें वे तनेजा का जन्मदिन मनाएंगे और केक काटेंगे. उन्होंने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, “हम एनएमआरसी द्वारा दी गई मेट्रो की क्षमता के भीतर ही रहेंगे लेकिन हम सबसे मिलेंगे जरूर.”

गौरव तनेजा को पहले कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए नोएडा में लगाए गए निषेधाज्ञा के उल्लंघन के लिए हिरासत में लिया गया. गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद ही गौरव तनेजा ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे थे.

क्यों गिरफ्तार किए गए गौरव तनेजा?

अपने चहते YouTuber से मिलने के लिए हजारों लोगों की भीड़ मेट्रो स्टेशन पर जुट गई. खबर मिलते ही नोएडा सेक्टर-49 थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन लोगों को संभालने में उसके हाथ-पांव फूल गए. नोएडा पुलिस ने गौरव तनेजा के खिलाफ सीआरपीसी की धारा-144 और धारा 188 (जानबूझकर सरकारी आदेश का उल्लंघन करना) के तहत केस दर्ज किया है. इन्हीं आरोपों के चलते नोएडा पुलिस ने गौरव तनेजा को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read | Varinder Singh Hockey Player [Hindi] मेजर ध्यानचंद पुरस्कार विजेता ओलंपियन वरिंदर सिंह का निधन, काफी दिनों से चल रहे थे बीमार 

यूट्यूबर से मिलने पहुंचे थे सैकड़ों फैंस

जानकारी के मुताबिक, गौरव तनेजा ने बर्थडे सेलिब्रेट करने की जानकारी अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी. इसके बाद मेट्रो स्टेशन पर उनके सैकड़ों फैंस पहुंच गए, इससे वहां अफरा-तफरी मच गई और लंबा जाम लग गया. जब पुलिस को इसकी जानकारी हुई. तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात कंट्रोल किए और यूट्यूबर गौरव तनेजा को अरेस्ट कर लिया गया.

Flying Beast Arrested News [Hindi] | देश के जाने माने यूट्यूबर हैं गौरव

गिरफ्तारी के कुछ ही घंटो बाद गौरव तनेजा ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे थे. गौरव तनेजा देश के सबसे लोकप्रिय YouTubers में से एक हैं, जिनके तीन YouTube चैनल- ‘फ्लाइंग बीस्ट’, ‘फिट मसल टीवी’ और ‘रसभरी के पापा’ के लाखों सब्सक्राइबर हैं, जहां वे फिटनेस से संबंधित वीडियो भी बनाते हैं. उनके डेली लाइफ के Vlog लाखों लोग देखते हैं. कानपुर में पैदा हुए गौरव एक कामर्शियल पायलट भी हैं और अभी में दिल्ली में रहते हैं.

पत्नी ने लोगों को दी जानकारी, फिर कहा- प्रोग्राम कैंसल

समूचे घटनाक्रम से पहले तनेजा की पत्नी (जिनके इंस्टाग्राम पर लगभग 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं) ने फैंस को बताया था कि वह उनसे दोपहर करीब डेढ़ बजे पति के जन्मदिन के जश्न के दौरान मिलेंगी। उन्होंने इससे पहले एक इंस्टा स्टोरी में संकेत दिए थे, “हम एनएमआरसी की ओर से दी गई मेट्रो की अधिकतम क्षमता तक सीमित रहेंगे! लेकिन सबसे मिलेंगे जरूर!” वैसे, इसके कुछ ही घंटे बाद इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया गया था कि ‘निजी कारणों’ से जश्न को कैंसल कर दिया गया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: