Happy Mothers Day 2023: कब और कैसे हुई मदर्स डे मनाने की शुरुआत, जानें इसका इतिहास व महत्व

Happy Mothers Day 2022 [Hindi] Theme, Quotes, History, Essay
Spread the love

Happy Mothers Day 2023: मां और बच्चे का रिश्ता दुनिया में सबसे अहम और अनमोल होता है। मां से रिश्ता होने के बाद ही एक बच्चा बड़ा होने तक अपने जीवन में कई और रिश्तों को अपना सकता है। मां की ममता और प्यार हर इंसान के लिए बहुत जरूरी होती है। मां बच्चे की इस जरूरत को बिना किसी स्वार्थ के पूरा करती है। वैसे तो मां अपने बच्चे पर अपना पूरा जीवन कुर्बान कर देतीं हैं। बच्चे की खुशी में खुश और तकलीफों में दर्द बांटती है। क्या आपको पता है कि मदर्स डे मई माह के दूसरे रविवार को ही क्यों मनाया जाता है? मदर्स डे मनाने की शुरुआत कब से और कैसे हुई? चलिए जानते हैं मदर्स डे का इतिहास, महत्व।

मदर्स डे कब मनाया जाता है? (When is Happy Mothers Day Celebrated )

मदर्स डे दुनिया भर में मई महीने के दूसरे रविवार के दिन मनाया जाता है। साल 2023 में मदर्स डे 8 मई को मनाया जा रहा है। इस दिन को मनाने की शुरुआत औपचारिक तौर पर 1914 में हुई थी।

मई में रविवार को ही क्यों मनाते हैं मदर्स डे?

एना के इस कदम के बाद अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने औपचारिक तौर पर 9 मई 1914 में मदर्स डे मनाने की शुरुआत की। इस खास दिन के लिए अमेरिकी संसद में कानून पास किया गया। जिसके बाद मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाने का फैसला लिया गया। बाद में मदर्स डे को मई के दूसरे रविवार के दिन मनाने की स्वीकृति अमेरिका समेत यूरोप, भारत और कई अन्य देशों ने भी दी।

मदर्स डे का प्राचीन इतिहास

मदर्स डे का प्राचीन इतिहास काफी रोचक है। इस दिन को लेकर कहा जाता है कि प्राचीन काल में मां के प्रति सम्मान यानी मां की पूजा ग्रीस (यूनान के नाम से भी कई लोग जानते हैं) में प्रारंभ हुआ था। कई लोगों का मानना है कि उस समय के लोग ग्रीस देवताओं की मां को ही सम्मान या पूजा करते थें। हालांकि, इसका कोई पुख्ता जानकारी किसी के पास नहीं है।

भारत में मदर्स डे का इतिहास (Mothers Day History in India)

भारत में प्राचीन समय में मदर्स डे को लेकर कुछ खास नहीं होता था, लेकिन पिछले कुछ दशकों से भारत में भी यह दिन बेहद ही पॉपुलर हो चुका है। आज छोटे गांव से लेकर बड़े शहर तक इस दिन को बेहद ही प्यार के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन भारतीय लोग अपनी-आपनी मां को गिफ्ट देना, यात्रा पर साथ जाना, साथ में डिनर पर जाना आदि चीजें करना पसंद करते हैं

Read in English | Mother’s Day: Date, Theme, History

मदर्स डे गिफ्ट आइडियाज (Happy Mothers Day Gift Ideas in Hindi)

मदर्स डे की शुरुवात करने वाली अन्ना कभी भी नहीं चाहती थी, इस मार्मिक दिन को लोग अपने कमाने का जरिया बना लें, लेकिन उनके इन्ते प्रयासों के बावजूद वो हो ना सका. आजकल तो हर दिवस के लिए अलग अलग कार्ड, गिफ्ट होते है, तो उससे मदर्स डे कैसे अछुता रह सकता था. वैसे ये तो जरिया है अपनी अपनी बात, फीलिंग शेयर करने का, कुछ लोग बोल कर करते है तो कुछ लोग कुछ देकर करते है. मैं आपको कुछ तरीके बताती हु जिससे आप अपनी माँ को इस स्पेशल डे खुश स्पेशल फील करा सकते है.

  1. अगर आप अपनी माँ के साथ रहते है तो उन्हें गले लगा कर विश करें, आप उनके लिए केक भी ला सकते है.
  2. फ्लावर दे सकते है.
  3. सप्राइज लंच/डिनर
  4. किसी पार्लर में बुकिंग
  5. ऑनलाइन शौपिंग के लिए गिफ्ट वाउचर
  6. मोबाइल/टेबलेट
  7. किचन एप्लायंस
  8. कस्टमाइज्ड गिफ्ट

मदर डे पर अनमोल वचन (Happy Mothers Day 2023 Quotes In Hindi)

  • ईश्वर हर जगह नहीं हैं इसलिए उसने माँ को बनाया |- रुडयार्ड किपलिंग
  • जहाँ घर में माँ होती हैं वहाँ सब कुछ ठीक होता हैं |- एमोस ब्रोंसन ऐल्कोट
  • मैं जो जैसा भी हूँ और बनने इच्छा रखता हूँ उसका पूरा श्रेय मेरी माँ को जाता हैं |-अब्राहम लिंकन
  • पिता अपने बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य कर सकते हैं वो हैं उनकी माँ से प्रेम |-थीओडर  हेस्बर्ग
  • एक औरत ही माँ पत्नी और राजनैतिक भूमिका निभा सकती हैं |-एम्मा  बोनीनो
  • कला की दुनियाँ में ऐसी कला नहीं हैं जो माँ की लोरी में हुआ करती थी |- बिली संडे

FAQ About Happy Mothers Day 2023 In Hindi

Q. 2023 में मदर्स डे कब मनाया जाएगा?

Ans- 8 मई को मनाया जाएगा मदर्स डे।

Q- मदर्स डे कैसे किया जाता है सेलिब्रेट?

Ans- हर कोई इसे अलग-अलग तरीके से करता है सेलिब्रेट।

Q- मदर्स डे की किसने की स्थापना?

Ans- अन्ना जार्विस ने की थी, मदर्स डे की स्थापना।

Q- मदर्स डे पर क्या करे स्पेशल?

Ans- इस दिन अपना मां के लिए कुछ ऐसा करें। जिसे देखकर वो अपनी मुस्कान ना रोक पाए।

Q- हर साल मदर्स डे कब मनाया जाता है?

Ans- हर साल ये दिन मई के दूसरे रविवार में मनाया जाता है।

मदर्स डे का महत्व (Significance of Happy Mother’s Day in Hindi)

मां के महत्त्व को समझते हुए मदर्स डे का सेलिब्रेशन हर कोई अपने अनोखे अंदाज में करता है. खासकर भारत में बच्चे अपनी मां को स्पेशल फील कराने के लिए कुछ न कुछ खास करने का प्लान जरूर बनाते हैं. कुछ लोग इस दिन मां को घर के कामों से छुट्टी देकर बाहर घूमने के लिए भेजते हैं, तो कुछ लोग मां को उनका फेवरेट तोहफा या ग्रीटिंग्स देकर मदर्स डे विश करते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी मदर्स डे के कई सारे कोट्स शेयर किए जाते हैं.

Credit : SA News Channel

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.