Huawei P30 Pro and P30 Lite Phones Images, Photos, Pictures.
Huawei P30 Pro और P30 Lite भारत में हुए लॉन्च: Price, Full Specifications & Features.
नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन कंपनी हुवावे (Huawei) ने आज अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन हुवावे P30 Pro (Huawei P30 Pro) और हुवावे P30 लाइट (Huawei P30 Lite) भारत में फ्लैगशिप लेवल की कीमत पर लॉन्च (Launch) कर दिए। यह स्मार्टफोन क्वॉड कैमरा (Quad Camera Setup) सेटअप और फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किये गए है।
इस स्मार्टफोन में क्वॉड कैमरा की खासियत यह है कि यह 50x तक ज़ूम कर सकता है। हुवावे P30 Pro की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा (Camera) ही है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे अडवांस कैमरा है। प्रीमियम फीचर्स वाले यह दोनों ही स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल ऐमजॉन (Amazon India) पर अवेलेबल होंगे। हुवावे ने अपने दोनों स्मार्टफोन्स आज दिल्ली में हुए एक इवेंट में इन्हें लॉन्च किया गया।
Huawei P30 Pro Phone: Camera Specifications.
हुवावे P30 Pro (Huawei P30 Pro Phone) स्मार्टफोन के कैमरा को कई अडवांस फीचर्स दिए गए हैं। हुवावे P30 प्रो (Humari P30 Pro) के कैमरे में 40 मेगापिक्सल (f/1.8 aperture) प्राइमरी सेंसर, 20 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड ऐंगल सेंसर (f/2.2 aperture) और एक टेलिफोटो 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 5x पेरीस्कोप जूम (Periscopic Zoom) भी दिया गया है।
इन सभी फीचर्स (Features) के साथ आने वाला यह सबसे पहले स्मार्टफोन बन गया है, ऐसा कंपनी दावा कर रही है। सेल्फी के चाहने वालो के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरा में आपको अल्ट्रावाइड ऐंगल मोड भी मिल जाता है। जो इस (Huawei P30 Pro) फ़ोन (Phone) को खास बनाता है। क्योंकि अभी तक किसी भी स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरे में अल्ट्रा वाइड एंगल मोड नही आया है।
Huawei P30 Pro 5x Periscopic Zoom camera Image
हुवावे P30 Pro (Huawei P30 Pro Phone) में वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है। वॉटर ड्राप नॉच के साथ आने वाले इस फोन में Leica पावर्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हुवावे कंपनी की मानें तो इस फोन में इस्तेमाल की गई सुपरस्पेक्ट्रम सेंसर और एक्सट्रीम ऑप्टिकल सुपरजूम लेंस (Super Zoom Lens) जैसी टेक्नॉलजी दी गई है। इस फ़ोन की यह टेक्नोलॉजी किसी भी प्रफेशनल कैमरे को टक्कर दे सकती है।
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के अलावा फोन में एक टाइम ऑफ फ्लाइट (TOF) ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन के साथ पेरीस्कोप भी दिया गया है। हुवावे P30 Pro फोन का कैमरा IP68 रेटिंग के साथ आता है, यानी वॉटर और डस्ट प्रूफ भी है। मलतब हुवावे ने इस फ़ोन में कैमरा के ऊपर अच्छी-खासी रिसर्च (R&D) करि है और इस फ़ोन के कैमरे को बाकी अन्य स्मार्टफोन्स के कैमरे से बेहतर बनाने की पूरी कोशिश करि है।
Huawei P30 Pro Phone: Full Specifications & Features.
हुवावे P30 Pro (Huawei P30 Pro phone full Specifications & Features) की बात करि जाए तो यह स्मार्टफोन हुवावे P30 का अडवांस वर्जन है। Huawei P30 Pro में आपको 6.47 इंच का कर्व्ड OLED फुलएचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। इसका रेजॉलूशन 1080x 2340 पिक्सल है। फोन (Phone) के टॉप पर वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है और इसी के साथ आपको इसमे नेक्स्ट जेनरेशन इन-स्क्रीन डिस्प्ले सेंसर भी मिलेगा।
इसका (Huawei P30 Pro) डिजाइन ब्रीदिंग डिस्प्ले, ऑरोरा कलर वाला दिया गया है। इस स्मार्टफोन का वजन 192 ग्राम है। वही इस फोन में आपको पॉवरफुल 4,200mAh की बैटरी दी गई है। परफेक्ट साउंड के लिए इसमें आपको डॉल्बी एक्सपीरियंस मिलेगा। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 9.0 के लेटेस्ट वर्जन और हुवावे के अपने ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) EMUI 9 के साथ आता है।
Huawei P30 Lite Phone: Specifications & Features.
हुवावे P30 लाइट (Huawei P30 Lite Phone Full Specifications & Features) की बात करे तो इसमें आपको 6.15 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रेजॉलूशन 1080×2312 पिक्सल है। इसमे आपको OLED स्क्रीन नही दिया गया है। OLED स्क्रीन हुवावे P30 प्रो में ही दिया गया है। वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आने वाले इस समार्टफोन में आपको हुवावे का अपना ही हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर दिया गया है। हुवावे P30 Lite ऐंड्रॉयड 9.0 Pie बेस्ड ईएमयूआई 9.0.1 पर रन करता है।
Read Also: HONOR 10 LITE LAUNCHED: PRICE IN INDIA, SPECIFICATIONS, FEATURES: FRESH NEWS INDIA: BLOG.
Huawei P30 Lite Phone Full Specifications & Features: इस फोन में 4GB/6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसको आप मेमरी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते है। यह 3D कर्व्ड डिजाइन के साथ आता है और इसमें फेस-अनलॉक फीचर भी दिया गया है। इस फ़ोन (Huawei P30 Lite) में भी आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जो अपर्चर एफ/1.8 के साथ 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर दिया गया है।
सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले हुवावे P30 लाइट (Huawei P30 Lite Phone) में 3,340 mAH की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए 4G Votle, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। जो इस फ़ोन (Phone) को काफी अट्रैक्टिव बनाता है।
Huawei P30 Pro & P30 Lite Phones Price in India.
Huawei P30 Pro Phone की कीमत (Price) भारत (India) मे 71, 990 रुपये रखी गयी है और Huawei P30 Lite Phone के 4GB वेरियंट की शुरुआती कीमत (Price) 19,990 रुपये रखी गयी है। वही Huawei P30 Lite Phone के 6GB वेरियंट की कीमत (Price) 22,990 रुपये रखी गई है। यह दोनों ही फोन मिडनाइट ब्लैक, पीकॉक ब्लू और पर्ल वाइट कलर में मिलेगा।
Leave a Reply