ICAI CA Result 2021: icaiexam.icai.org पर जारी हुए सीए फाइनल और फाउंडेशन रिजल्ट

Home Education ICAI CA Result 2021: icaiexam.icai.org पर जारी हुए सीए फाइनल और फाउंडेशन रिजल्ट
ICAI CA Result 2021 Topper List [Hindi] ऐसे चेक करें ICAI Final Result
Spread the love

ICAI CA Result 2021: icaiexam.icai.org पर जारी हुए सीए फाइनल और फाउंडेशन रिजल्ट, जानें टॉपर लिस्ट (ICAI CA Toppers 2021)

ICAI CA Result 2021: जो छात्र सीए फाइनल रिजल्ट (CA Final Result) 2021 और सीए फाउंडेशन रिजल्ट (CA Foundation Result) 2021 परीक्षाओं में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org और ICAI की अन्य वेबसाइट्स पर ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें ICAI Result 2021

  • रिजल्‍ट चेक करने के लिये icaiexam.ica.org, icai.nic.in या caresults.icai.org पर जाएं. दिये गए रिजल्‍ट लिंक पर क्‍ल‍िक करें.
  • नई विंडो खुलेगी. यहां रजिस्‍ट्रेशन आईडी और अन्‍य विवरण दर्ज करें.
  • स्‍क्रीन पर आपका पर‍िणाम (ICAI CA Final, CA Foundation Result 2021) आ जाएगा. चेक करें और प्रिंटआउट लें.

छात्रों को पास होने के लिये हर विषय में न्‍यूनतम 40 फीसदी अंक प्राप्‍त करने होंगे और एग्रीगेट 50 फीसदी. छात्रों के पास ग्रुप 1 या ग्रुप 2 में से किसी में शामिल होने का विकल्‍प था. यहां तक कि वे दोनों में भी शामिल हो सकते हैं. किसी भी ग्रुप में पास होने पर उम्‍मीदवारों को पास घोष‍ित किया जाएगा.

डायरेक्‍ट लिंक

सीए रिजल्ट जारी तारीख की ऑफिशियल्स ने दी जानकारी

इससे पहले आईसीएआई द्वारा जारी नोटिस जारी करके सूचना दी थी कि चार्टर्ड अकाउंट्स (CA) फाइनल एग्जाम रिजल्ट (पुराने और नए कोर्स) और फाउंडेशन एग्जाम रिजल्ट गुरुवार 10 फरवरी की शाम या शुक्रवार 11 फरवरी 2022 को आधिकारिक वेबसाइट्स पर जारी किए जा सकते हैं। वहीं आईसीएआई के सीसीएम धीरज खंडेलवाल ने भी अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीख की पुष्टि की थी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपना पंजीकरण नंबर और पिन या पासवर्ड के जरिए सीए रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ICAI CA Result 2021: दिसंबर 2021 में हुई थी सीए परीक्षाएं

आईसीएआई ने सीए फाउंडेशन परीक्षा का आयोजन 13, 15, 17 और 19 दिसंबर 2021 को किया गया था। परीक्षाओं का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत ऑफलाइन मोड से हुआ था। परीक्षा दो अलग-अलग शिफ्टों में आयोजित की गई थी। पेपर 1 और 2 दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक 3 घंटे की अवधि के लिए आयोजित किए गए थे। वहीं, सभी उम्मीदवारों के लिए पेपर 3 और 4 2 घंटे के लिए आयोजित किए गए थे।

यह भी पढ़ें: CTET Answer Key 2021 : सीबीएसई ने जारी की सीटेट परीक्षा की उत्तर कुंजी, यहां से करें डाउनलोड

ICAI CA Toppers 2021: सीए फाइनल रिजल्ट में मुरैना की नंदिनी ने देश में किया टॉप, जानें टॉपर लिस्ट

सीए (न्यू कोर्स) रिजल्ट 2021 के टॉपर-

  • ऑल इंडिया टॉपर रैंक-1: नंदिनी अग्रवाल (Roll No-429641),
  • मुरैना मध्यप्रदेश, मार्क्स -614/800, 76.75%
  • ऑल इंडिया रैंक-2: साक्षी ऐरानो (Roll No-435912), इंदौर मध्यप्रदेश, मार्क्स -613/800, 76.63%
  • ऑल इंडिया रैंक-3: बागरेचा साक्षी राजेंद्रकुमार (Roll No-407118), बेंगलुरु, मार्क्स -605/800, 75.63%

ई-मेल से कैसे मिलेगा रिजल्ट

अगर आप ई-मेल के जरिए अपना सीए दिसंबर 2021 रिजल्ट (CA December 2021 result) प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप icaiexam.icai.org पर जरूरी जानकारी भरकर रजिस्टर कर सकते हैं. परिणाम की घोषणा होने के बाद आपकी रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर रिजल्ट भेज दिया जाएगा.

ICAI CA Result 2021: कब हुई थी सीए परीक्षा

आईसीएआई द्वारा सीए दिसंबर 2021 परीक्षा देशभर में 05 दिसंबर से लेकर 20 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थी. कुल 192 जिलों में सीए फाउंडेशन कोर्स न्यू स्कीम न्यू स्कीम की परीक्षा 13 दिसंबर से लेकर 19 दिसंबर 2021 तक संचालित की गई थी. सीए फाइनल कोर्स न्यू स्कीम की परीक्षा 05 दिसंबर से लेकर 19 दिसंबर 2021 तक ली गई थी.

ऑफलाइन मोड में हुईं थी परीक्षाएं

सीए फाइनल ओल्ड एंड न्यू कोर्स और सीए फाउंडेशन 2021 दिसंबर परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवारों की मेरिट सूची भी जारी कर दी गई है और अब यह icai.nic.in पर उपलब्ध है. परीक्षाएं देश के 190 से अधिक जिलों में ऑफलाइन मोड में आयोजित की गईं. फाउंडेशन परीक्षा 13,15,17 और 19 दिसंबर को आयोजित की गई थी. पुराने और नए दोनों पाठ्यक्रमों के लिए अंतिम परीक्षा 5 दिसंबर और 19 दिसंबर के बीच आयोजित की गई थी. 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: