ISRO launch Gsat-7A Satellites From Sriharikota: Air Force’s Mainstay Sky Photos, Videos: Fresh News India.

Home Hindi ISRO launch Gsat-7A Satellites From Sriharikota: Air Force’s Mainstay Sky Photos, Videos: Fresh News India.
Indian Space Research Organization, isro, Fresh News India.
Spread the love

Indian Space Research Organization, isro, Fresh News India.
Image Credit:- ISRO

ISRO Lounch Gsat-7A Satellite: संचार उपग्रह (Setelite) जीसैट-7ए  (Gsat-7A) जीएसएलवी-एफ11 (GSLV-F11) का इसरो (ISRO) full form is Indian Space Research Organization ने किया सफल प्रक्षेपण,आने वाले समय मे देश की वायुसेना के लिए होगा मददगार ।

चेन्नई (chennai):  आज इसरो (ISRO) यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने एक ओर मुकाम हासिल कर लिया । आज यानी बुधवार के दिन इसरो (ISRO) ने संचार उपग्रह जीसैट-7ए (Gsat-7A) का सफल प्रक्षेपण किया।  इसका प्रक्षेपण श्रीहरिकोटा से शाम 04:10 PM बजे किया गया । जीएसएलवी-एफ11 से अंतरिक्ष में भेजे गए (Satellite) का कुल वजन 2250 किलोग्राम है , इसरो का यह इस साल का 17वां मिशन रहा ।

जीसैट-7ए (Gsat-7A) जीएसएलवी-एफ11(GSLV-F11) सैटेलाइट (Satellite) भारतीय क्षेत्र में केयू-बैंड के उपभोक्ताओं को संचार क्षमताएं प्रदान करने में भी मदद करेगी ।

जीसैट-7ए (Gsat-7A) जीएसएलवी-एफ11(GSLV-F11) सैटेलाइट (Satellite) की मदद से वायुसेना को लाभ होगा जिससे वायुसेना को संपर्क बेहतर बनाने में मदद मिलेगी ।

जीसैट-7ए (Gsat-7A) जीएसएलवी-एफ11(GSLV-F11) सैटेलाइट (Satellite) की खास बात यह है कि यह इसरो (ISRO) ने ही तैयार किया है।

Video Credit:- DoordarshanNational

इस सैटेलाइट की कुल लागत 500 से 800 करोड़ के करीब बताई जा रही है , जीएसएलवी-एफ11(GSLV-F11) सैटेलाइट में कुल 4 सोलर पैनल लगे हैं, जिनकी मदद से 3.3 किलोवॉट बिजली पैदा की जा सकती है।

इसके साथ ही जीएसएलवी-एफ11 (GSLV-F11) में बाई-प्रोपलेंट के केमिकल प्रोपल्शन सिस्टम भी दिया गया है जिसकी मदद से अंतरिक्ष कक्षा मे इस सैटेलाइट को आगे-पीछे ओर ऊपर नीचे जाने में मदद मिलेगी ।

अगर सब कुछ सही रहा तो यह सैटेलाइट आठ साल तक भारतीय वायु सेना को सेवा प्रदान करता रहेगा ।

GSLV is ISRO’s fourth generation launch vehicle with three stages. The four liquid strap-ons and a solid rocket motor at the core form the first stage. The second stage is equipped with a high thrust engine using liquid fuel. The cryogenic upper stage forms the third and final stage of the vehicle. GSLV-F11 was the seventh flight carrying indigenously developed cryogenic upper stage.

GSAT-7A is the 39th Indian communication satellite of ISRO to provide services to the users in Ku-band over the Indian region. Most of the functional requirements of the communication payloads and the other systems have been derived from ISRO’s earlier geostationary INSAT/GSAT satellites.

Today’s launch was the 7th mission of ISRO from SDSC in the year 2018. This was the 13th flight of GSLV-MkII.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: