JEE Main Result 2023 January Session 1 Score Card [Hindi]: जारी हुए जनवरी सत्र के परिणाम

Spread the love

JEE Main Result 2023 January Session 1 Score Card: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन (JEE Main) के जनवरी सेशन की आंसर की यानी उत्तर कुंजी को चैलेंज करने यानी चुनौती देने और सवालों एवं उनके जवाबों पर आपत्ति दर्ज कराने की समय-सीमा खत्म हो चुकी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन की आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए चैलेंज विंडो शनिवार, चार फरवरी, 2023 को रात आठ बजे तक खुली थी। इसके बाद जनवरी सत्र यानी पहले चरण की परीक्षा में शामिल हुए 09 लाख से अधिक उम्मीदवारों को अब अपने परिणाम की घोषणा का इंतजार है।

JEE Main Result 2023: सात फरवरी से शुरू होंगे दूसरे चरण के आवेदन

वहीं इस बीच, मंगलवार, सात फरवरी से जेईई मेन अप्रैल के आवेदन प्रारंभ हो जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि सात मार्च, 2023 तक दी गई है।  इससे पूर्व नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विद्यार्थियों को आवेदन में त्रुटि को दूर करने के लिए अंतिम अवसर दिया था। इसमें स्टेट ऑफ एलिजिब्लिटी और कैटेगरी करेक्शन शामिल था। 

JEE Mains 2023 स्टेट ऑफ एलिजिब्लिटी में बदलाव का मौका खत्म

करिअर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि आवेदन के दौरान विद्यार्थियों से स्टेट ऑफ रेजीडेंस पूछा गया था और उसी स्टेट ऑफ रेजीडेंस के आधार पर भरे हुए स्टेट को ही स्टेट ऑफ एलिजिब्लिटी के स्टेट के रूप में प्रवेश पत्रों में दर्शाया गया है। विद्यार्थियों को स्टेट ऑफ एलिजिब्लिटी में अपनी दी गई जानकारी में संशय होने पर करेक्शन का अवसर दिया गया था।

विद्यार्थी जिस स्टेट से 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं, उस स्टेट को स्टेट ऑफ एलिजिब्लिटी वाले कॉलम में दर्ज कर करेक्शन करना था। इसकी प्रक्रिया रविवार, पांच फरवरी, 2023 को शाम पांच बजे तक थी।

Also Read: CA Foundation Result [Hindi]: जारी हुआ सीए फाउंडेशन का रिजल्ट,यहां इस लिंक से करें चेक

वहीं जेईई मेन पेपर-2 के लिए 21,000 से अधिक छात्राओं और 26,000 से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. बता दें कि इस साल, NTA ने 95.79% उपस्थिति दर्ज की है, जो कि JEE Mains पेपर -1 के लिए उच्चतम उपस्थिति है, जब से एजेंसी ने परीक्षा आयोजित करना शुरू किया है.

JEE Mains Result 2023 Out बीई, बीटेक के लिए 8.6 लाख विद्यार्थी पंजीकृत

जेईई मेन 2023 सत्र 1 की परीक्षाएं जनवरी 24, 25, 28, 29, 30, 31 और एक फरवरी को आयोजित की गई थी। इस साल जेईई मेन जनवरी सत्र की परीक्षा के लिए ही नौ लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था। कुल आवेदकों में से, पेपर एक यानी बीई, बीटेक के लिए 8.6 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जिनमें छह लाख से अधिक छात्र उम्मीदवार और 2.6 लाख से अधिक छात्राएं शामिल हैं। 

Also Read: JEE Main Admit Card 2023 Released: जेईई मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, अभ्यर्थी ऐसे करें डाऊनलोड

जेईई मेन्स 2023 के परिणाम के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवार राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) और जेईई एडवांस 2023 में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। जेईई मेन 2023 सत्र 2 अप्रैल 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। 

How to Check JEE Mains result 2023

  • एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in 2023 पर जाएं.
  • होमपेज पर “जेईई मेन 2023 (सत्र 1) परिणाम 2023” पर क्लिक करें.
  • पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करें.
  • अब, “सबमिट” बटन दबाएं.
  • जेईई मेन्स 2023 जनवरी सत्र के परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे.
  • विषयवार जेईई एनटीए स्कोर और कुल अंकों की जांच करें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए जेईई मेन 2023 स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.

सबसे अधिक गणित के प्रश्नों को हटाया गया 

24 जनवरी के किसी भी विषय में प्रश्न को डिलिट नहीं किया गया है। 25 जनवरी की पहली पाली में गणित के प्रश्न में हिंदी के स्टूडेंट्स के लिए आंसर बदला गया। दूसरी पाली में गणित के एक प्रश्न को हटाया गया है। 29 जनवरी की पहली पाली में गणित के एक व दूसरी पाली में गणित के दो प्रश्न हटाए। 30 जनवरी तथा 31 जनवरी की दूसरी पाली में भी गणित के एक-एक प्रश्न को हटाया गया है। एक फरवरी की पहली पाली में केमेस्ट्री के एक व दूसरी पाली में केमिस्ट्री के एक व गणित के दो प्रश्नों को हटाया गया है।

दूसरे चरण के लिए सात मार्च तक रजिस्ट्रेशन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सूचना बुलेटिन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन सात फरवरी से शुरू करने की जानकारी दी है। रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक वेबसाइट (www.jeemain.nta.nic.in) पर मंगलवार से उपलब्ध होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक सात मार्च की रात नौ बजे तक उपलब्ध रहेगी। दूसरे सत्र की परीक्षा छह से 12 अप्रैल तक होगी। जेईई मेन जनवरी सत्र में शामिल अभ्यर्थी भी दूसरे सत्र की परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे।

जेईई में बिहार से 50 हजार विद्यार्थी हुए थे शामिल

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सोमवार देर रात को जेईई मेन पहले चरण का परिणाम जारी कर दिया। परीक्षा में शामिल होने के लिए नौ लाख 36 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 2.6 लाख से ज्यादा लड़कियां और छह लाख से ज्यादा लड़कों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बिहार से परीक्षा में लगभग 50 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: