Ladakh Accident News [Hindi] : लद्दाख में सेना के जवानों से भरी बस नदी में गिरी, सात जवान शहीद, 19 घायल

Ladakh Accident News लद्दाख में सेना के जवानों की बस नदी में गिरी 7 शहीद
Spread the love

Ladakh Accident News [Hindi] | लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में हुए एक बड़े हादसे मेें सेना के सात जवान बलिदान हो गए, जबकि 19 घायल हो गए हैं। सभी घायलों को स्थानीय सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार देने के बाद सभी को चंडीगढ़ के मिलिट्री अस्पताल में एयरलिफ्ट किया गया। घायलों में कई की हालत ज्यादा गंभीर है। यह हादसा उस समय पेश आया जब जवानों से बस ट्रक श्योक नदी में गिर गई। जवानों की एक टुकड़ी बस में सवार होकर परतापुर के ट्रांजिट कैंप से हनीफ सब सेक्टर के अग्रिम इलाके की ओर जा रही थी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे 26 जवानों का एक दल बस में सवार होकर परतापुर स्थित ट्रांजित कैंप से आगे जा रहा था। हनीफ सेक्टर की ओर जा रही ट्रक जब थोइस से करीब 25 किलोमीटर दूर पहुंचा तो अचानक बस चालक से असंतुलित होकर सड़क से करीब 90 फीट नीचे श्योक नदी में फिसल कर गिर गई। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों और पुलिस व सेना के जवानों ने मिलकर रेस्क्यू आपरेशन चलाया। नदी में गिरे सभी जवानों को निकाला गया।

Ladakh Accident News [Hindi] | श्योक नदी में गिरा सेना का वाहन 

दुर्घटना लद्दाख के थोइस से करीब 25 किलोमीटर दूर हुई, जहां सेना का वाहन श्योक नदी में गिर गया। गाड़ीं में सवार 26 में से सात जवानों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं, बाकी 19 घायलों में कई की हालत गंभीर है। घायलों को परतापुर के 403 फील्ड अस्पताल में ले जाया गया और लेह से सर्जिकल टीमों को परतापुर भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक, जवानों की बस शुक्रवार सुबह 9 बजे ट्रांजिट कैंप से सब सेक्टर हनीफ की ओर जा रही थी जब वाहन असंतुलित होकर सड़क से करीब 50-60 फीट नीचे श्योक नदी में गिर गया।

रक्षा मंत्री रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मदद का आश्वासन दिया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हादसे पर दुख जताया है। रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, लद्दाख में एक बस हादसे की खबर से दुख हुआ। इसमें कई जवानों की जान चला गई। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

रक्षा मंत्री ने बताया कि आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे से बात कर जानकारी ली है। घायलों का इलाज चल रहा है, हमारी तरह से हादसे से प्रभावित जवानों की हर संभव मदद की जाएगी। गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है।

Also Read | Indian Army Day: भारतीय सेना 15 जनवरी को ही क्यों मनाती है थल सेना दिवस?

Ladakh Accident News [Hindi] | ये जवान श्योक नदी हादसा में हुए शहीद

लद्दाख के तुरतुक में हुए हादसे में शहीद हुए भारतीय सेना के सात जवानों में सूबेदार शिंदे विजय राव सरजेराव, नायब सब गुरुदयाल साहू, एल/हवदपति एमडी सैजल टी, नायक संदीप पाल, जादव प्रशांत शिवाजी और रामानुज कुमार, लांस नायक बप्पादित्य खुटिया शामिल हैं। सेना ने इन वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी है।

सेना ने बताई हादसे की वजह

Big accident in Ladakh, many soldiers dead, vehicle fell into shyok river, all updates, DVG

सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि 26 सैनिकों का एक दल परतापुर में ट्रांजिट कैंप से सब सेक्टर हनीफ में एक तय जगह की ओर जा रहा था। शुक्रवार की सुबह लगभग 9 बजे, थोइस से लगभग 25 किमी दूर, वाहन सड़क से फिसल गया और श्योक नदी में गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस करीब पचास से साठ फीट नीचे गिरी। इस हादसे में बस में सवार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

■ Also Read | Indian Army Day : The Day for the Unsung Heroes of the Country

सात जवानों शहीद, जवानों को परतापुर फील्ड अस्पताल पहुंचाया गया

सभी 26 लोगों को परतापुर के 403 फील्ड अस्पताल में पहुंचाया गया है और लेह से सर्जिकल टीमों को परतापुर भेजा गया है। इस हादसे में घायल सात जवानों को गंभीर चोटें आई। अस्पताल में इलाज के दौरान सात जवानों की मौत हो गई है जबकि अन्य को भी गंभीर चोटें आई हैं। जवानों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वायु सेना की मदद से उन्हें पश्चिमी कमान में ट्रांसफर किया जा रहा है।

Credit: Aaj Tak HD

Ladakh Accident News [Hindi] | घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा

एक अधिकारी ने कहा कि अब तक सात लोगों को शहीद घोषित किया जा चुका है। अन्य को भी गंभीर चोटें आई हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए समर्पित प्रयास चल रहे हैं कि घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए। अधिकारियों ने कहा कि वाहन सड़क से लगभग 50 से 60 फीट की गहराई तक श्योक नदी में गिर गया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: