NEET Exam 2022 Date [Hindi] | नीट यूजी की परीक्षा आज, देश की सबसे बड़ी परीक्षा में शामिल होंगे 18,72,340 उम्मीदवार

NEET Exam 2022 Date [Hindi] नीट की परीक्षा आज, जाने जरूरी डिटेल
Spread the love

NEET Exam 2022 Date [Hindi] | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक विनीत जोशी ने बताया कि नीट यूजी के लिए 18,72,341 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है। पिछले सालों के मुकाबले छात्रों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि हुई है।

NEET 2022 Exam Dates (परीक्षा तिथियां)

नीचे दिए गये टेबल में छात्र तिथियां (NEET 2022 Exam Dates) देख सकते है:

इवेंट्सतिथियां 2022
आवेदन पत्र 6 अप्रिल 2022
आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 20 मई 2022
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि20 मई 2022
आवेदन पत्र में सुधार 24 – 27 मई 2022
श्रेणी में सुधार14 जून 2022
परीक्षा शहर आवंटन28 जून 2022
प्रवेश पत्र 12 जुलाई 2022
NEET 2022 परीक्षा 17 जुलाई 2022
उत्तर कुंजी जुलाई के अंतिम सप्ताह
परीक्षाफल ऑगस्ट के दूसरे सप्ताह 
काउन्सलिंग ऑगस्ट के अंतिम सप्ता

NEET Exam 2022: परीक्षार्थियों के लिए कुछ जरूरी निर्देश (Instructions For Candidates) नीचे दिए जा रहे हैं-

  • 1.नीट 2022 परीक्षा में भाग लेने के लिए परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर एडमिट कार्ड में दिए गए रिपोर्टिंग टाइम के मुताबिक पहुंचें. अन्यथा गेट बंद हो जाने के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं मिलेगी.
  • 2.एडमिट कार्ड पर आवंटित किए गए परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्टिंग टाइम के अनुरूप पहुंचें. 
  • 3.परीक्षा के लिए जा रहे हैं तो नीट यूजी एडमिट कार्ड (NEET UG 2022 Admit Card) का होना आवश्यक है, इसके साथ ही पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (आवेदन के दौरान जिसे अपलोड किया हो) को लेकर जाएं. इस फोटो को परीक्षा केंद्र पर अडेंटेंस शीट पर चिपकाना होगा.
  • 4. एडमिट कार्ड के साथ ही आईडी प्रूफ जैसे कि आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड में से कोई एक लेकर जाएं. 
  • 5.व्हाइड बैकग्राउंड के साथ एक पोस्ट कार्ड आकार (4 “X6”) का रंगीन फोटोग्राफ को एडमिट कार्ड के साथ डाउनलोड किए गए प्रोफार्मा पर चिपकाना होगा. इस प्रोफार्मा को परीक्षा हॉल में निरीक्षक को देना होगा. 
  • 6. इंफॉर्मेंशन बुलटिन के मुताबिक परीक्षार्थी अपना ओएमआर शीट जमा किए बिना परीक्षा हॉल से बाहर नहीं जा सकेंगे. 

NEET Exam 2022 Date [Hindi]: परीक्षा केंद्र पर क्या ले जा सकते हैं और क्या नहीं जानें

  1. नीट परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले छात्रों को अपने एडमिट कार्ड, अतिरिक्त फोटोग्राफ, डाउनलोड किए प्रोफार्मा के साथ हैंड सैनिटाइजर और फेस मास्क को लेकर जाना होगा. 
  2. परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कि मोबाइल फोन, ईयर फोन, ब्लूटूथ, माइक्रोफोन, हेल्थ बैंड, कैलकुलेटर, पेजर स्कैनर आदि को ले जाने की मनाही है. 
  3. इसके अलावा वलॉट, हैंडबैग, बेल्ड, घड़ी, ब्रेशलेट, कैमरा आदि भी ले कर जाने की मनाही है. 
  4. लड़कियों को गहनें या किसी भी तरह के आभूषण को पहन कर नहीं जाना है.
  5. परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह के फूड आइटम, पानी की बोतल को लेकर जाने की भी मनाही है.  

NEET Exam 2022 Date [Hindi] | जरूरी डिटेल

  • एनईईटी हॉल टिकट आधिकारिक प्राधिकरण – राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी
  • परीक्षा का नाम – राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा
  • नीट एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख – 12 जुलाई, 2022
  • नीट यूजी 2022 एडमिट कार्ड जारी करने का समय – सुबह 11:30 बजे से
  • नीट-यूजी 2022 परीक्षा तिथि- 17 जुलाई, 2022
  • आधिकारिक वेबसाइट लिंक – neet.nta.nic.in and nta.ac.in

NEET 2022 Admit Card: नीट 2022 ड्रेस कोड

स्टूडेंट्स को नीट परीक्षा के लिए ड्रेस कोड का पालन करना होगा. स्टूडेंट्स मोटे तलवे वाले जूतों और बटन वाले कपड़ों को ना पहनें. इसके साथ ही भारी कढ़ाई वाले या लंबी बांह के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. परीक्षा के दौरान हल्के रंग के साधारण कपड़े पहने.

Also Read | UGC NET Exam Date 2022 [Hindi] | यूजीसी नेट 2022 की तारीखें हुई घोषित, दो चरणों में होगी परीक्षा

परीक्षा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या के लिए कहां संपर्क करें?

नीट यूजी 2022 से संबंधित किसी भी तरह की समस्या के लिए एनटीए हेल्पलाइन नंबर 011 40759000 या 011 69227700 पर कॉल करें या [email protected] पर मेल करें.

नीट एग्जाम में मार्किंग का तरीका

नीट यूजी 2022 में निगेटिव मार्किंग होगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा. नीट यूजी 2022 में कुल 180 मल्टिपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे. ये प्रश्न फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से होंगे. नीट यूजी में प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा.

■ Also Read | CBSE 10th 12th Exam Date Sheet 2022: सीबीएसई ने जारी की टर्म 2 की समय सारणी यहां से करे चेक

कटऑफ हाई रहने के आसार, 10% स्टूडेंट्स होंगे सेलेक्ट

इस बार नीट के लिए करीब 18 लाख आवेदन आएं हैं ऐसे में इस बार नीट की कटऑफ हाई रहने के आसार हैं. इस साल भारत में एमबीबीएस की 90,825 सीटों के लिए नीट प्रवेश परीक्षा होगी. बीडीएस की 27,948, आयुष की 52,720, बीएससी नर्सिंग की 487 औेर बीवीएससी की 603 सीटों के लिए नीट का आयोजन किया जाएगा. इस लिहाज से सिर्फ 10 प्रतिशत स्टूडेंट्स का ही फाइनल सलेक्शन हो पाएगा.

नीट यूजी के पेपर के लिए मिलेगा एक्सट्रा समय

नीट परीक्षा 2022 (NEET Exam) के लिए 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. यह संख्या पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत ज्यादा है. नीट 2022 परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को अतिरिक्त समय दिया जाएगा. हर बार परीक्षार्थियों को पेपर सॉल्व करने के लिए 180 मिनट दिए जाते थे, जबकि इस साल उन्हें 200 मिनट दिए जाएंगे. सिर्फ यही नहीं, नीट परीक्षा 2022 के सेक्शन ‘ए’ में कुल 20 वैकल्पिक प्रश्न दिए जाएंगे.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: