North East Express News [Hindi] | बिहार के बक्सर में हुआ रेल हादसा, 4 की मौत, 100 से अधिक घायल

North East Express News [Hindi] इन वजहों से पटरी से उतरती है ट्रेन
Spread the love

North East Express News [Hindi] | बिहार में बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास बुधवार रात 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के बेपटरी होने में ट्रेन की पटरी के पहले से क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आ रही है। बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे इस ट्रेन की सभी 24 बोगियां बेपटरी हो गई थीं। इनमें से आठ बोगियां पूरी तरह से गिर गई थीं। इन आठ में से दो बोगियां एक-दूसरे से टकराते हुए ढलान से नीचे गिर गईं। हादसे में मां-बेटी समेत चार की मौत की पुष्टि हो चुकी है। अबतक करीब 200 यात्रियों के चोटिल होने की जानकारी सामने आई है, जिनमें से 70 के करीब ज्यादा गंभीर रूप से घायल हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, बक्सर में घटना स्थल पर राहत-बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन, रेल अधिकारी और स्थानीय लोग टीम के रूप में काम कर रहे हैं। रेलवे वार रूम ने भी काम शुरू कर दिया है। 

केंद्रीय मंत्री बोले- चार लोगों की मौत से बहुत दुखी हूँ

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि अत्यंत दुखद घटना हुई। बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ की कृपा हुई कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद बहुत सारे लोगों की जान बच गई। चार लोगों की मौत अत्यंत ही दुखद है। कई लोग घायल हैं। मैं लगातार रेल मंत्री और रेलवे के अधिकारियों से बातचीत कर रहा हूं। जनता का धन्यवाद देता हूं कि उनलोगों ने काफी सहयोग किया। भाजपा के कार्यकर्ता में रात से राहत और बचाव कार्य में जुट गए। पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा। जहां-जहां घायल भर्ती है, मैं उस अस्पताल के संपर्क में हूं। 

North East Express News [Hindi] | हेल्पलाइन नंबर जारी

रेलवे की ओर से जारी की गई हेल्प लाइन नंबर

  • PNBE – 9771449971
  • DNR – 8905697493
  • ARA – 8306182542
  • COML CNL – 7759070004
  • Kamakhya Railway Station: 0361-267-4857

कई ट्रेनों को रोका गया तो कई का रूट डायवर्ट

North East Express News: इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रोक दिया गया है वहीं कई ट्रेनों रूट बदलकर परिचालन किया जा रहा है। वहीं ट्रेन नंबर 15125 और 15126 BSBS-PNBE जनशताब्दी ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है। रेलवे की टीम दीन दयाल उपाध्याय की ओर से आने वाली कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर डीडीयू-सासराम-आरा और डीडीयू-गया-पटना रूट से भेजा रहा है। संभावना है कि रेलवे विभूति एक्सप्रेस, गुवाहाटी-राजधानी एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस और पंजाब मेल समेत आधा दर्जन ट्रेनों का रूट बदलकर भेजेगी। हादसे के बाद दिलदारनगर में सीमांचल एक्सप्रेस, दरौली में मेमो पैसेंजर, सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस धीना में खड़ी हो गई।

North East Express News [Hindi] | न वजहों से पटरी से उतरती है ट्रेन

  • ट्रेन के पटरी से उतरने की एक वजह नहीं, बल्कि कई वजहें हैं. सबसे मुख्‍य कारण रेलवे ट्रैक पर मैकेनिकल फॉल्ट यानी रेलवे ट्रैक पर लगने वाले उपकरण का खराब हो जाने को माना जाता है. 
  • इसके अलावा ये हादसे उस वक्त होते हैं, जब पटरियों पर दरार पड़ जाती हैं. वहीं ट्रेन के डिब्बों को बांध कर रखने वाले उपकरण का ढीला होना भी इसका एक कारण हो सकता है.
  •  एक्सेल जिस पर ट्रेन की बोगी रखी होती है, उसका टूटना भी ट्रेन के डीरेल होने की एक संभावित वजह हो सकता है. 
  • लगातार चलते रहने के कारण ट्रेन की पटरियों से पहियों का घिस जाना भी ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह हो सकता है.
  • गर्मी के मौसम में पटरियों के स्ट्रक्चर में कई बार बदलाव आ जाता है. इसके अलावा तेज चलती ट्रेन को तेज स्‍पीड से मोड़ना या फिर ब्रेक लगा देना भी ट्रेन के पटरी छोड़ने की वजह हो सकता है.
  • इसे रोकने का एक ही तरीका है मरम्मत कार्य चलता रहे. थोड़ी भी गड़बड़ी नजर आने पर उसे तुरंत ठीक किया जाए.

North East Express Train Accident में अभी तक 4 लोगों के मौत की पुष्टि

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर ECR (ईस्ट सेंट्रल रेलवे) के महाप्रबंधक तरूण प्रकाश ने कहा कि अभी तक 4 मौत की पुष्टि हुई है। हमारा बचाव कार्य चल रहा है। हादसे में 21 बोगियां पटरी से उतरी हैं। हम इसकी गहन जांच करेंगे। ट्रेक के बहाली का कार्य चल रहा है। वहीं, बक्सर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने कहा कि अभी तक लगभग 4-5 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है।

ऐसे हुआ था North East Express Train Accident (हादसा)

अभी तक हादसे की ठोस वजह पता नहीं चल पाई है। हादसा कैसे हुआ, इसकी वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। आमतौर पर इस रूट पर ट्रेन काफी तेज नहीं चलती है। इसकी रफ्तार औसत ही रहती है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक ‘यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए ले जाने वाली ट्रेन पहुंच गई। अब हम रूट पर ट्रेन ट्रैफिक की अब बहाली पर ध्यान दे रहे हैं। अपूरणीय क्षति के लिए गहरी संवेदनाएं। पटरी से उतरने के मूल कारण का पता लगाया जाएगा।’

एक डिब्बा दूसरे डिब्बे पर चढ़ा

इधर, आरपीएफ कमांडेंट सीके पांडा ने बताया कि नाॅर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस आनंद बिहार टर्मिनल से आ रही थी. डुमरावं और बिहिया के बीच रघुनाथपुर स्टेशन के पास इसकी छह से सात बोगियां पटरी से उतर गयीं. मौके पर तत्काल ब्रह्मपुर पुलिस और डायल 112 की गाड़ी पहुंच गयी. रेंज डीआइजी नवीन चंद्र झा भी देर रात घटना स्थल पर पहुंचे. डीएम अंशुल अग्रवाल और पुलिस कप्तान मनीष कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे. इधर, दानापुर से डीआरएम डीके चौधरी, आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार, सीनियर डीसीएम सरस्वतीचंद और डीके पांडा सहित कई वरीय अधिकारी मेडिकल रिलीफ ट्रेन से घटना स्थल के लिए रवाना हो गये.

■ यह भी पढ़ें: Delhi Electricity Subsidy Online [Hindi]: दिल्ली में फ्री बिजली के लिए भरे ये फॉर्म या ऐसे करें अनलाइन अप्लाइ

इसके अलावा एक और मेडिकल रिलीफ ट्रेन रघुनाथपुर भेजी गयी. अधिकारियों के मुताबिक लोको पायलट को काफी चोटें आयी हैं. घालयों का इलाज बक्सर, आरा और पटना में कराया जा रहा है. पटना, दानापुर, बक्सर और आरा स्टेशन को घटना के फौरन बाद ही अलर्ट कर दिया गया था.

बिहार रेल हादसे ने याद दिलाया भीषण ओडिशा रेल हादसा

बिहार के बक्सर जिले में हुए इस रेल हादसे ने इसी साल जून में ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे की भयानक यादों को फिर से ताजा कर दिया. ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में 296 लोगों की मौत हो गई थी. गनीमत ये रही कि इस रेल हादसे में इतने बड़े पैमाने पर लोगों की मौत नहीं हुई है.

Bihar Rail हादसे पर क्या कहते हैं रेलवे अधिकारी

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 21:53 में रघुनाथ के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस डिरेल हो गई। इस घटना में कई बोगियां बेपटरी से गई, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन और स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि आननफानन में सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को पटना एम्स भेजा गया है। वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि रेल के अधिकारी, दानापुर डीआरएम, जीआरपी और आरपीएफ जवान सहित सभी लोग घटनास्थल पर पहुँच गए।

यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे प्रशासन ने की वैकल्पिक व्यवस्था

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। घटनास्थल पर 01.35 बजे एक रेक पहुंच गया जिससे नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। यह ट्रेन आरा से खुली है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: