Satish Kaushik Death Reason [Hindi]: हार्ट अटैक की वजह से हुई सतीश कौशिक की मौत, कार में बीते थे आखिरी पल

Satish Kaushik Death Reason हार्ट अटैक से ऐक्टर सतीश की मौत
Spread the love

Satish Kaushik Death Reason [Hindi]: सतीश कौशिक हमारे बीच नहीं रहे और उनकी मौत की वजह भी सामने आ गई है। कहा जा रहा है कि उस वक्त सतीश कौशिक कार में थे। वह गुरुग्राम में किसी से मिलने आए थे और यहीं उनकी तबीयत बिगड़ गई। पोस्टमॉर्टम के बाद उन्हें मुंबई ले जाया जाएगा।

कार में सतीश कौशिक को आया हार्ट अटैक

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कौशक यहां गुरुग्राम में किसी अपने से मिलने आए थे और यहीं उनकी तबीयत बिगड़ गई। बताया जाता है कि उन्हें कार में ही हार्ट अटैक आया और उन्हें बचाया न जा सका।

Satish Kaushik Death Reason [Hindi]: दिल्ली में पोस्टमार्टम

सतीश कौशिक का अंतिम संस्कार मुंबई में किया जाएगा. हालांकि उससे पहले दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में सुबह 11 बजे उनका पोस्टमार्टम होगा. फिलहाल दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में ही सतीश कौशिक के शव को रखा गया है. उनके शव को गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल से दिल्ली ले आया गया है.

ये होगी आखिरी फिल्म

सतीश कौशिक के जिंदा रहते हुए उनकी आखिरी फिल्म छत्रिवाली रिलीज़ हुई थी. इसमें यामी गौतम लीड में नज़र आई थीं. हालांकि दुनिया छोड़ चुके सतीष अब कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में नज़र आएंगे. इस फिल्म में उन्होंने पूर्व रक्षा मंत्री जगजीवन राम का किरदार निभाया है.

Satish Kaushik Death Reason [Hindi]: 11 साल की बेटी वंशिका

बता दें कि सतीश कौशिक अपने पीछे अपनी वाइफ शशि कौशिक के अलावा एक 11 साल की बेटी वंशिका को छोड़ गए हैं। वंशिका का जन्म साल 2012 में सरोगेसी से हुआ है। इससे पहले उन्हें अपनी शादी से एक बेटा भी हुआ था, जो 2 साल की उम्र में ही साल 1996 को चल बसा था।

कार में पड़ा सतीश कौशिक को दिल का दौरा

Satish Kaushik Death Reason [Hindi]: सतीश कौशिक गुरुग्राम में अपने किसी करीबी से मुलाकात करने आए थे, यहीं उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई, कार में उन्हें हार्ट अटैक आया और फिर उन्हें बचाया नहीं जा सका. उनके निधन की खबर फेमस एक्टर अनुपम खेर ने ट्विटर के जरिए दी.

सीएम खट्टर, योगी, मान समेत अन्य राजनेताओं ने जताया दुख

सतीश कौशिक के निधन की सूचना पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत कई अन्य राजनेताओं ने दुख जताया। सभी राजनेताओं ने सतीश कौशिक के निधन पर संवेदना व्यक्त की थी।

Also Read: Actor Rajiv Kapoor Dies at 58: सतभक्ति के अभाव में मनुष्य जीवन के मूल उद्देश्य से रह गए वंचित

ऋचा चड्ढा और अली फसल संग सतीश कौशिक

ऋचा चड्ढा और अली फसल संग सतीश कौशिक

इस तस्वीर में सतीश कौशिक बॉलीवुड कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल के साथ नजर आ रहे हैं। तीनों के चेहरे पर गुलाल लगा है और एक्टर के चेहरे पर एक लंबी स्माइल है।

Satish Kaushik Death Reason [Hindi]: मौत से 1 दिन पहले खेली थी होली

सतीश कौशिक के निधन पर फैंस को यकीन नहीं हो रहा है. क्योंकि मौत से 1 दिन पहले ही सतीश कौशिक ने जमकर होली खेली थी. किसे पता होगा एक दिन पहले जिंदगी को इतनी गर्मजोशी और जिंदादिली से जीने वाला शख्स एक दिन बाद अलविदा कह जाएगा. सतीश कौशिक तो चले गए पर फिल्मों में अपने शानदार काम की विरासत फैंस के लिए छोड़ गए. हिंदी सिनेमा में अपने योगदान के लिए वो हमेशा याद रखे जाएंगे.

कमेडी में सतीश कौशिक का कोई सानी नहीं

  • सतीश कौशिक एक्टर होने के साथ डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, स्क्रीनराइटर और कॉमेडियन भी थे. जब बात कॉमेडी की आती थी तब सतीश कौशिक स्क्रीन पर पूरी लाइमलाइट लूट ले जाते थे.
  • सतीश कौशिक एक्टर होने के साथ डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, स्क्रीनराइटर और कॉमेडियन भी थे. जब बात कॉमेडी की आती थी तब सतीश कौशिक स्क्रीन पर पूरी लाइमलाइट लूट ले जाते थे.
  • उनकी आखिरी फिल्म इमरजेंसी रहेगी. इसे कंगना रनौत ने डायरेक्ट किया है. फिल्मों के अलावा सतीश कौशिक ने टीवी इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया था.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.