Sidhu Moose Wala Death [Hindi] | पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या

Sidhu Moose Wala Death [Hindi] सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या
Spread the love

Sidhu Moose Wala Death [Hindi] | मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की रविवार को दो कारों में सवार होकर आए हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। वारदात को मानसा के गांव जवाहरके में शाम करीब पांच बजे अंजाम दिया गया। सिद्धू अपने दो साथियों के साथ अपनी थार कार में सवार थे। हमले में दोनों साथी भी घायल हैं। हमलावरों ने अत्याधुनिक हथियारों से करीब 40 गोलियां चलाईं। ड्राइविंग सीट पर बैठे सिद्धू मूसेवाला को करीब सात गोलियां लगी हैं। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए।

पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात लोगों ने कांग्रेस नेता और पंजाबी गायक शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की रविवार को हत्या कर दी. सिद्धू मूसेवाला पर हमला पंजाब सरकार की ओर से सुरक्षा हटाए जाने के एक द‍िन बाद ही हुआ है. फायरिंग के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब पांच बजे शुभदीप सिंह उर्फ गायक सिद्धू मूसेवाला अपनी थार चलाकर गांव जवाहरके के रास्ते गांव खारा-बरनाला जा रहे थे। जैसे ही वह गांव जवाहरके में पहुंचे तो दो गाड़ियों में सवार होकर आए हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। सिद्धू मूसेवाला के साथ एक सुरक्षाकर्मी था। 

Sidhu Moose Wala Death [Hindi] | कल पंजाब सरकार ने हटाई थी सुरक्षा

बता दें कि गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल मूसेवाला को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. 29 वर्षीय गायक पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस का हिस्सा बने थे और मनसा जिले से कांग्रेस के टिकट पर 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर विजय सिंगला से हार गए. मनसा अस्पताल के सिविल सर्जन ने पुष्टि की है कि मूसेवाला को मृत अवस्था में लाया गया था जबकि दो अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे अस्पताल भेज दिया गया.

 

मानसा से लड़ा था चुनाव: सिद्धू मूसेवाला ने मानसा से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था। मूसेवाला को आप के डॉ. विजय सिंगला ने 63,323 मतों के अंतर से हराया था। मानसा जिले के एक गांव मूसा के रहने वाले मूसेवाला पिछले साल नवंबर में काफी धूमधाम से कांग्रेस में शामिल हुए थे। 

कुछ ऐसा रहा था करियर

मूसेवाला ने अपने करियर की शुरुआत निंजा के गाने “लाइसेंस” के लिए एक गीतकार के रूप में की थी। उन्होंने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत “जी वैगन” से की थी। बाद में, वह ब्राउन बॉयज़ के साथ कई गानों में साथ नजर आये थे, जिन्हें हम्बल म्यूजिक द्वारा रिलीज किया गया था। एक गायक के रूप में मूसेवाला ने अपने करियर में “इस्सा जट्ट”, “टोचन”, “सेल्फमेड”, “फेमस” और “वार्निंग शॉट्स” जैसे कई हिट गाने दिए थे। उनका नया सिंगल “लेवल” 24 मई को ही सामने आया था।

Sidhu Moose Wala Death [Hindi] | आदेश के खिलाफ जाने वाले थे कोर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला अपने घर से कुछ ही दूर निकले थे। इससे पहले पंजाबी सिंगर ने सुरक्षा हटाए जाने के बाद अपने वकील से बात की थी। वह कोर्ट में पंजाब सरकार के इस फैसले के खिलाफ अपील करने वाले थे। सिद्धू मूसेवाला को पता था कि उनकी जान को खतरा है। गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला के अलावा 424 और लोगों की सुरक्षा को हटा दिया गया था। वहीं, कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर शोक जताते हुए कहा कि पंजाबी सिंगर की हत्या से सदमा लगा है।

पंजाब के मशहूर सिंगर थे सिद्धू मूसेवाला

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) का पूरा नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है। सिद्धू पंजाब के काफी लोकप्रिय सिंगर थे। सिद्धू मूसेवाला का जन्म 11 जून 1993 को हुआ था। सिद्धू मानसा जिले के मूसा गांव के रहने वाले हैं, इसलिए उनका नाम सिद्धू मूसेवाला पड़ गया।

■ Also Read | Ladakh Accident News [Hindi] : लद्दाख में सेना के जवानों से भरी बस नदी में गिरी, सात जवान शहीद, 19 घायल

उन्होंने 2022 में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मानसा से चुनाव लड़ा था। हालांकि, सिद्धू को आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला ने 63 हजार से भी ज्यादा वोटों से हरा दिया था। सिद्धू मूसेवाला अपने गीतों में गन कल्चर को बढ़ावा देने के चलते पहले ही विवादों में रहे हैं। 

फेसबुक पोस्ट कर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली हत्या की जिम्मेदारी

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के तीन घंटे बाद गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट के जरिए वारदात की जिम्मेदारी ली। उसने लिखा कि मेरे साथी की हत्या के मामले में मूसेवाला का नाम आया था, लेकिन अपनी पहुंच के चलते वह बच गया और सरकार ने उसे सजा नहीं दी, इसलिए हत्या को अंजाम दिया है। गोल्डी बराड़ इस समय कनाडा में है।

Sidhu Moose Wala Death [Hindi] | तीन AN-94 राइफल की गोलियां मिली

उधर, पंजाब पुलिस का दावा है कि आठ हमलावरों ने मूसेवाला पर हमला किया था। हमले की शुरुआत में बताया गया क‍ि हमलावरों ने एके-47 से फायर‍िंग की। हालांक‍ि पुल‍िस जांच में चौंकाने वाली बात न‍िकलकर सामने आई। पुल‍िस को घटनास्थल से तीन एएन-94 राइफल की गोलियां मिली हैं। इससे साफ है क‍ि हमले में एएन-94 का इस्‍तेमाल क‍िया गया। हालांक‍ि पुल‍िस ने बताया क‍ि पंजाब में एएन-94 का प्रयोग रेयर ही है।

हाई अलर्ट पर पंजाब, लुधियाना से लेकर मानसा तक नाकाबंदी 

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब में हाई अलर्ट कर दिया गया है। लुधियाना से लेकर मानसा तक हर जगह पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है। पुलिस ने शहर के प्रमुख चौकों के साथ साथ देहाती इलाकों में भी नाकाबंदी कर दी है। हर आने-जाने वाले वाहन की चेकिंग की जा रही है। फिरोजपुर रोड पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। वहीं मुल्लांपुर, सुधार, रायकोट आदि जगहों पर पुलिस ने हाई अलर्ट के तहत नाकाबंदी की हुई है। 

देहरादून से एक युवक को हिरासत में लिया

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में पंजाब पुलिस ने देहरादून में दबिश दी। मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है। शिमला बायपास रोड स्थित नया गांव में स्थानीय पुलिस और एसटीएफ भी इस कार्रवाई में शामिल रहे। युवक को हत्यारों का मददगार बताया जा रहा है।

■ Also Read | Sidhu Moose Wala Murder News | चलती गाड़ी में 30 गोलियों की फायरिंग से दिनदहाड़े हुई मूसेवाला की हत्या!

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने प्रधान सचिव को लिखा पत्र

सिद्धू मूसेवाला की मौत की जांच के मामले में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने प्रधान सचिव को लिखा कि उन्हें उच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश की अध्यक्षता में मामले की जांच कराने के लिए पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पंजाब के मुख्यमंत्री के अनुरोध से अवगत कराने का निर्देश दिया गया है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप इस मामले को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश द्वारा जांच के लिए मुख्य न्यायाधीश के सामने रखें।

सीएम ने कहा, मूसेवाला हत्याकांड की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग से करवाई जाएगी

प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता की ओर से लिखे पत्र के जवाब में  मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस हत्या की जांच सिटिंग जज से करवाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। काबिले गौर है कि सिद्धू मूसेवाला के पिता ने अपने बेटे का संस्कार करने से मना करने के साथ साथ मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इंसाफ की मांगी की थी। वह डीजीपी वीके भावरा के उस बयान से भी नाराज थे जिसमें उन्होंने इस हत्याकांड को गैंगवार बताया था। मूसेवाला के पिता ने कहा कि उसके बेटे का गैंगस्टरों के साथ कोई संबंध नहीं था।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.