SSC MTS 2023 Registration [Hindi]: एसएससी एमटीएस के 11409 पदों पर भर्ती शुरू, ऐसे करें आवेदन

SSC MTS 2023 Registration Notification, Age, Salary, Syllabus
Spread the love

SSC MTS 2023 Registration [Hindi]: एसएससी एमटीएस परीक्षा 2022 के लिए 17 जनवरी 2023 को नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके बारे पूरी जानकारी कर सकते हैं।

परीक्षा का नाम एसएससी एमटीएस भर्ती 2023
आवेदन प्रारंभ तिथि18 जनवरी2023
अंतिम तिथि17 फ़रवरी 2023
आवेदन शुल्क अंतिम तिथि19 फ़रवरी 2023
परिक्षा तिथिअप्रैल  2023

SSC MTS 2023 Registration: Recruitment Process

जारी एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2023-24 के अनुसार, एसएससी एमटीएस 2023 परीक्षा अप्रैल 2023 में देश भर में ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. चयन प्रक्रिया थ्री-टियर पर आधारित होगी.

  • Tier 1 – CBE (Online)
  • Tier 2 – Descriptive (Offline)
  • Tier 3 – PET/PST (Qualifying online)

SSC MTS 2022 Registration: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉग इन करें।
  • परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एमटीएस/हवलदार लिंक चुनें, जो आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट करेगा।
  • लॉग इन करें  अगर पहले से पंजीकृत हैं, या वेबसाइट पर खुद को पंजीकृत करें।
  • आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सभी विवरण जमा करें। 
  • अब इसे डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भों के लिए इसकी हार्ड कॉपी प्रिंट कर लें।

अगर आप पहले से एसएससी के फार्म भर चुके हैं तो:

  • आपको एसएससी की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है। 
  • अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लाॅग इन करना है। 
  • अब आपको एसएससी एमटीएस के लिए एक Apply का बटन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है। 
  • इसके बाद आपकी कुछ जरुरी जानकारी मांगी जाएगी, जिसे भरकर आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। 
  • अंत में आपके पास पेमेंट का आप्शन आयेगा अगर आप सामान्य, ओबीसी या ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से हैं। 
  • पेमेंट करने के बाद आपको अपना एप्लीकेशन फार्म प्रिंट करने का ऑप्शन मिलेगा। 
  • अगर आप एससी/एसटी या महिला अभ्यर्थी हैं तो आपको पेमेंट करने की आवश्यकता नहीं है। 

SSC MTS Notification 2023: Vacancy Details

SSC MTS 2023 Registration [Hindi]: मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, एसएससी द्वारा शुरू किए गए एसएससी एमटीएस 2023 भर्ती अभियान के माध्यम से 10,000+ से वैकेंसी को भरा जाना है. नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करने के बाद, इसे अपलोड करने के बाद आप आधिकारिक वेबसाइट से एसएससी एमटीएस नोटिफिकेशन 2023 डाउनलोड कर सकते हैं.

SSC MTS Recruitment 2023 Exam Pattern

Paper-I (Computer Based Examination)
PartSubjectNo. of Qs. / Max MarksDuration
IGeneral English25 / 2590 Minutes
IIGeneral Intelligence & Reasoning25 / 25
IIINumerical Aptitude25 / 25
IVGeneral Awareness25 / 25
Total100 / 100

SSC MTS 2022 Registration क्या है आयु सीमा

SSC MTS 2023 Registration [Hindi]: इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि कैंडिडेट 02.01.1998 से पहले और 1.1.2005 के बाद न जन्मा हो. ये एमटीएस और सीबीआईसी में हवलदार पद के लिए है. वहीं सीबीआईसी हवलदार पद के लिए आयु सीमा 18 से 27 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी. इन वैकेंसी के लिए कैंडिडेट का दसवीं पास होना जरूरी है.

Also Read: UP Board Exam Date 2023 [Hindi]: बोर्ड ने जारी की कक्षा 12वीं का डेटशीट, यहां से डाउनलोड करें टाइमटेबल

SSC MTS 2023 Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

SSC MTS 2023 के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।

  • शैक्षिक योग्यता: 10वीं पास ( मान्यता प्राप्त बोर्ड से) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

SSC MTS 2023 Registration [Hindi]: Age Limit SSC MTS Vacancy 2023 आयु सीमा

एसएससी एमटीएस 2023 में आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तक होनी चाहिए।

  • न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष
  • As on 01 January 2023
  • For Havaldar in CBN (Department of Revenue) and CBIC (Department of Revenue) and a few posts of MTS – 18 to 27 years as on 01 January 2023

SSC MTS 2023 Registration [Hindi]: SSC MTS Exam Pattern 2023 (Negative Marking)

SSC MTS 2023 Paper 1 में नेगेटिव मार्किंग 0.25 है। SSC MTS पेपर-I में प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है। SSC MTS Exam 2023 में, प्रत्येक सही answer के लिए 1 numbers  दिया जाएगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।

  • एक सही उत्तर के लिए आवंटित अंक 1 अंक
  • गलत उत्तर के लिए अंक काटे गए 0.25 अंक
  • प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में पूछे जायेंगे
  • Total Marks – 100 Marks
SSC MTS Paper-I SubjectsNo. of Questions (Paper 1)Maximum Marks (Paper 1)
General Intelligence & Reasoning2525
General English2525
Numerical Aptitude2525
General Awareness2525
Total100100

SSC MTS 2023 फॉर्म भरते समय आवश्यक दस्तावेज

  • आईडी प्रूफ नंबर (आधार कार्ड/पैन कार्ड)
  • स्थाई पता
  • ईमेल आईडी
  • कक्षा 10वीं परीक्षा बोर्ड का नाम कक्षा 10वीं रोल नंबर
  • कक्षा 10वीं उत्तीर्ण वर्ष
  • वर्तमान शैक्षिक योग्यता स्तर
  • सक्रिय मोबाइल नंबर
  • रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर

SSC MTS 2023 Registration [Hindi]: इन पदों पर होती हैं भर्तियां

एसएससी एमटीएस परीक्षा के बाद उम्मीदवार को समूह सी के विभिन्न पदों पर भर्ती होने का मौका मिलता है. इनमें हवलदार, सफाईवाला,दफ्तरी,  जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर, जमादार,चौकीदार,माली,चपरासी आदि पदों पर भर्ती होती है.

Also Read: JEE Main Admit Card 2023 Released: जेईई मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, अभ्यर्थी ऐसे करें डाऊनलोड

SSC MTS 2023 Registration [Hindi]: सामान्य जागरूकता

यह खंड पर्यावरण, समाज, विज्ञान आदि के संबंध में उम्मीदवार की सामान्य जागरूकता का परीक्षण करेगा। सामान्य जागरूकता के लिए एसएससी एमटीएस सिलेबस निम्नानुसार है:

  1. भारत और उसके पड़ोसी देश
  2. पुरस्कार-विजेता पुस्तकें
  3. खेल
  4. इतिहास
  5. संस्कृति
  6. भूगोल
  7. अर्थशास्त्र
  8. भारतीय संविधान सहित सामान्य राजनीति
  9. करंट अफेयर्स, विज्ञान – आविष्कार और खोज
  10. पुरस्कार और सम्मान आदि।

SSC MTS 2022-23: एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए आवेदन 17 फरवरी तक

ऐसे में एसएससी एमटीएस परीक्षा 2022-23 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in के होम पेज पर दिए गए लॉग-इन सेक्शन में पंजीकरण करें और फिर आवंटित पंजीकरण संख्या व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट करें। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।

एससी, एसटी वर्गों के उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है। आवेदन प्रक्रिया एसएससी एमटीएस 2022-23 अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि 17 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं।

एमटीएस परीक्षा 2023 आवेदन शुल्क (SSC MTS 2023 Exam Fees) 

आवेदन के इच्छुक उम्मीवार को 100 रुपये फीस का ऑनलाइन भुगतान करना होगा. एससी, एसटी, महिला वर्गों के उम्मीदवारों को कोई शुल्क का भुगतान नहीं करना है. 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.