Super Blood Moon Lunar Eclipse 2019, Photo, Video: News Blog.

Home Hindi Super Blood Moon Lunar Eclipse 2019, Photo, Video: News Blog.
Super Blood Moon Lunar Eclipse 2019, Photo, Video News Blog
Spread the love

Super Blood Moon Lunar Eclipse 2019, Photo, Video News Blog

New Delhi : 2019 का पहला चन्द्र ग्रहण (Chandra Grahan 2019) जिसे सुपर ब्लड मून (Super Blood Moon) के नाम जाना जा रहा है।

सुपर ब्लड मून (Super Blood Moon) आज यानी 21 जनवरी को लगेगा, साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि यह पूर्ण चंद्र ग्रहण के साथ ही साथ सुपर ब्लड मून और वूल्फ मून (Wolf Moon) भी होगा। सुपर ब्लड मून भारत मे दिखाई नही देगा।


Antonio Paris’s Tweet

साल के पहले चंद्रग्रहण को अलग-अलग नामों से भी जाना जा रहा है। जैसे (Chandra Grahan 2019), सुपर ब्लड मून (Super Blood Moon), या वुल्फ मून (Wolf Moon)।

यह चंद्रग्रहण भारत ओर ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर, अमेरिका के वेस्टर्न हेमिसफेयर नोर्थ, सेंट्रल और साउथ अमेरिका में 21 जनवरी को पूर्वान्ह 2:36 UTC (Universal Time Coordinated) पर शुरू होकर 7:52 UTC (Universal Time Coordinated) तक दिखाई देगा।

भारतीय समय के अनुसार यह चन्द्रग्रहण (Lunar Eclipse 2019) सुबह सुबह 9.04 मिनट से शुरू होगा जो 11.13 बजे तक रहेगा, लेकिन जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि यह भारत मे दिखाई नही देगा।

Video Credit: P&K Science


सुपर ब्लड वूल्फ मून इसे इसलिए कहा जाता है क्योंकि ग्रहण के वक्त चाँद का रंग एक दम लाल होता है, इसलिए इसे सुपर ब्लड वुल्फ नाम दिया गया है। चंद्रग्रहण के दौरान आज चाँद बाकी दिनो के मुकाबले 14 फीसदी बड़ा और 30 फीसदी अधिक चमकीला दिखाई देगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.