T20 World Cup 2022 [Hindi] : टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल, टी20 वर्ल्ड कप में भारत की तीसरी जीत, बांग्लादेश को 5 रन से हराया

T20 World Cup 2022 Time Table, Point Table, Schedule, Ind vs Pak
Spread the love

Last Updated on 2 November 2022, 6:58 PM IST | T20 World Cup 2022 Team India Schedule and Time : टी20 विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले में अब केवल चार ही दिन और शेष हैं। 23 अक्टूबर दिन रविवार को मेलबर्न में इन दोनों टीमों की टक्कर होगी। इससे पहले 22 अक्टूबर को पिछले साल के विजेता और मेजबान देश ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। साल 2021 का विश्व कप जो यूएई में खेला गया था, उसमें फाइनल में इन दोनों टीमों के बीच ही मुकाबला हुआ था और एरॉन फिंच की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार टी20 की चैंपियन बनी थी।

इस बीच इससे पहले कि टीम इंडिया पहले मैच के लिए मैदान में उतरे। आपको भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल जान लेना चाहिए। क्योंकि भारतीय टीम के मैचों में काफी अंतर है, यानी टीम इंडिया लगातार एक ही समय पर मैच नहीं खेलेगी, इमसें बदलाव होते रहेंगे। 

T20 वर्ल्ड कप प्वाइंट टेबल (t20 world cup 2022 points table)

प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो इस समय साउथ अफ्रीका ग्रुप 2 में टॉप पर है. भारत साउथ अफ्रीका से पिछला मुकाबला हार गई थी. इसके चलते ग्रुप 2 में अब समीकरण काफी बदल गए हैं. ग्रुप 2 की सभी टीमों ने 3-3 मैच खेले हैं. साउथ अफ्रीका ने 2 मैच जीते हैं और वह 5 प्वाइंट के साथ टेबल में सबसे ऊपर है. वहीं, भारत और बांग्लादेश के 4-4 प्वाइंट हैं. हालांकि, नेट रन रेट के चलते भारत दूसरे नंबर पर है तो बांग्लादेश तीसरे नंबर पर.

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 कब शुरू होगा और कहाँ खेला जाएगा?

2022 में आईसीसी टी20 विश्वकप ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 16 अक्टूबर से शुरू हो गया है और इसका फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का पहला मैच श्री लंका बनाम नामीबिया 16 अक्टूबर को सुबह 9:30 बजे कार्दिनिया पार्क स्टेडियम में होगा।

हालांकि सुपर 12 के मुकाबले 22 अक्टूबर (न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच) से शुरू होंगे और भारत का पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ शाम 7 बजे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा।

स्थानस्टेडियम
जिलॉन्गकार्दिनिया पार्क स्टेडियम
होबार्टबेलेरिव ओवल
सिडनीसिडनी क्रिकेट ग्राउंड
एडिलेडएडिलेड ओवल
ब्रिस्बेनद गब्बा
पर्थपर्थ स्टेडियम
मेलबर्नमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड

टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 टाइम-टेबल? (T20 World Cup 2022 Schedule)

तारीखटीमसमय
16-अक्टूबरश्री लंका बनाम नामीबियासुबह 9:30 बजे
16-अक्टूबरUAE बनाम नीदरलैंडदोपहर 01:30 बजे
17-अक्टूबरवेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंडसुबह 9:30 बजे
17-अक्टूबरजिम्बाब्वे बनाम आयरलैंडदोपहर 01:30 बजे
18-अक्टूबरनामीबिया बनाम नीदरलैंडसुबह 9:30 बजे
18-अक्टूबरश्री लंका बनाम UAEदोपहर 01:30 बजे
19-अक्टूबरस्कॉटलैंड बनाम आयरलैंडसुबह 9:30 बजे
19-अक्टूबरवेस्टइंडीज बनाम जिम्बाब्वेदोपहर 01:30 बजे
20-अक्टूबरश्री लंका बनाम नीदरलैंडसुबह 9:30 बजे
20-अक्टूबरनामीबिया बनाम UAEदोपहर 01:30 बजे
21-अक्टूबरवेस्टइंडीज बनाम आयरलैंडसुबह 9:30 बजे
21-अक्टूबरस्कॉटलैंड बनाम जिम्बाब्वेदोपहर 01:30 बजे

टी२० वर्ल्डकप २०२२ सुपर 12 मैच टाइम टेबल (T20 World Cup Time Table)

तारीखटीमसमय
22-अक्टूबरन्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलियादोपहर 12:30 बजे
22-अक्टूबरइंग्लैंड बनाम अफगानिस्तानशाम 4:30 बजे
23-अक्टूबरग्रुप ए विनर बनाम ग्रुप बी रनर अपसुबह 9:30 बजे
23-अक्टूबरभारत बनाम पाकिस्तानदोपहर 01:30 बजे
24-अक्टूबरबांग्लादेश बनाम ग्रुप ए रनर अपसुबह 9:30 बजे
24-अक्टूबरसाउथ अफ्रीका बनाम ग्रुप बी विनरदोपहर 01:30 बजे
25-अक्टूबरऑस्ट्रेलिया बनाम ग्रुप ए विनरशाम 4:30 बजे
26-अक्टूबरइंग्लैंड बनाम ग्रुप बी रनर अपसुबह 9:30 बजे
26-अक्टूबरन्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तानदोपहर 01:30 बजे
27-अक्टूबरसाउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेशसुबह 8:30 बजे
27-अक्टूबरभारत बनाम ग्रुप ए रनर अपदोपहर 12:30 बजे
27-अक्टूबरपाकिस्तान बनाम ग्रुप बी विनरशाम 4:30 बजे
28-अक्टूबरअफगानिस्तान बनाम ग्रुप बी रनर अपसुबह 9:30 बजे
28-अक्टूबरइंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलियादोपहर 01:30 बजे
29-अक्टूबरन्यूजीलैंड बनाम ग्रुप ए विनरदोपहर 01:30 बजे
30-अक्टूबरबांग्लादेश बनाम ग्रुप बी विनरसुबह 8:30 बजे
30-अक्टूबरपाकिस्तान बनाम ग्रुप ए रनर अपदोपहर 12:30 बजे
30-अक्टूबरभारत बनाम साउथ अफ्रीकाशाम 4:30 बजे
31-अक्टूबरऑस्ट्रेलिया बनाम ग्रुप बी रनर अपदोपहर 01:30 बजे
01-नवम्बरअफगानिस्तान बनाम ग्रुप ए विनरसुबह 9:30 बजे
01-नवम्बरइंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंडदोपहर 01:30 बजे
02-नवम्बरग्रुप बी विनर बनाम ग्रुप ए रनर अपसुबह 9:30 बजे
02-नवम्बरभारत बनाम बांग्लादेशदोपहर 01:30 बजे
03-नवम्बरपाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीकादोपहर 01:30 बजे
04-नवम्बरन्यूजीलैंड बनाम ग्रुप बी रनर अपसुबह 9:30 बजे
04-नवम्बरऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तानदोपहर 01:30 बजे
05-नवम्बरइंग्लैंड बनाम ग्रुप ए विनरदोपहर 01:30 बजे
06-नवम्बरसाउथ अफ्रीका बनाम ग्रुप ए रनर अपसुबह 5:30 बजे
06-नवम्बरपाकिस्तान बनाम बांग्लादेशसुबह 9:30 बजे
06-नवम्बरभारत बनाम ग्रुप बी विनरदोपहर 01:30 बजे

टीम इंडिया के ग्रुप में अभी दो और टीमों की होनी है एंट्री 

विश्व कप 2022 का पहला दौर यानी क्वालीफायर राउंड खेले जा रहे हैं। इसमें आठ टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। हर ग्रुप में टॉप पर रहने वाली दो टीमें सुपर 12 में प्रवेश करेंगी। भारतीय टीम जिस ग्रुप में है, उसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हैं। इसके साथ ही इस ग्रुप में पहले दौर के ग्रुप बी की टॉप टीम भी शामिल होगी।

Also Read | IPL 2019: KKR vs SRH, Highlights LIVE Score: Cricket.

आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे इस ग्रुप में हैं, यानी इस ग्रुप की एक टीम भारतीय टीम के साथ खेलती हुई नजर आएगी। इसके साथ ग्रुप की जो नंबर दो की टीम होगी, वो भी भारत के ग्रुप में जाएगी। इसमें नामीबिया, नीदरलैंड, श्रीलंका और यूएई शामिल हैं। 

टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल और मैच टाइम 

  • 23 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान: 1.30 PM
  • 27 अक्टूबर: भारत बनाम ग्रुप ए की नंबर दो टीम: 12.30 PM
  • 30 अक्टूबर: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: 4.30 PM
  • 2 नवंबर: भारत बनाम बांग्लादेश: 1.30 PM
  • 5 नवंबर: भारत बनाम ग्रुप बी नंबर वन टीम: 1.30 PM

भारत स्क्वॉड (T20 World Cup 2022 India Squad)

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मैचों की टिकट कैसे खरीदें?

फैंस टिकट के लिए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप कीआधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। आप वहां फॉर्म भरें और नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। एक बार जब आप पेज खोलते हैं तो वहां कैटगरी होती हैं और फिर आप उन मैचों का चयन कर सकते हैं, जिन्हें आप देखना चाहते हैं। भारत बनाम पाक मैच के टिकट बिक्री शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर सभी टिकट बिक गए।

यहां देख पाएंगे लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग

गाजी टीवी और रैबिटहोल पर बांग्लादेश में मैचों का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग करेंगे। स्काई स्पोर्ट्स यूके में मैचों का टेलीकास्ट और स्ट्रीम करेगा। फॉक्स स्पोर्ट्स, चैनल नाइन और कायो पर ऑस्ट्रेलिया में मैच देखने को मिलेगा। विलो टीवी और ईएसपीएन+ पर कनाडा के साथ यूएसए में मैच प्रसारित होगा। यहां हॉटस्टार के माध्यम से लाइव स्ट्रीमिंग होगी। भारत में डिज्नी + हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम होगी।

लीग राउंड में भारत को खेलने होंगे 5 मैच

  • टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान में होगा.
  • इसके बाद टीम इंडिया का दूसरा मैच 27 अक्टूबर को ग्रुप-ए के रनर अप के साथ सिडनी में खेला जाएगा.
  • अपने तीसरे मैच में भारतीय टीम 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरेगी.
  • चौथे मैच में भारत का सामना 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में होगा.
  • अपने पांचवें लीग मुकाबले में टीम इंडिया 6 नवंबर को ग्रुप-बी की विजेता टीम के साथ मेलबर्न में भिड़ेगी.

T20 World Cup 2022 | भारत-पाकिस्तान VS बारिश

ऑस्ट्रेलियाई सरकार के मौसम विज्ञान ब्यूरो के अनुसार, मैच वाले दिन बारिश की संभावना 90% है, उस दिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान 14 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. पूर्वानुमान वर्तमान में चार से 10 मिलीमीटर बारिश होने की भविष्यवाणी की है, पूरे मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. दोपहर और शाम से बारिश की बहुत अधिक (95 प्रतिशत) संभावना है. मैच स्थानीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होना है.

मैच रद्द होने पर मिलेंगे एक-एक प्वाइंट

अगर भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिल जाएगा, लेकिन क्रिकेट के फैंस दोनों टीमों के बीच होने वाले महामुकाबले को देखना चाहते हैं। बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंची है। पिछले साल के टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को 10 विकटों से हार झेलनी पड़ी थी। इस बार भारत उस हार का बदलना लेने के इरादे से उतरेगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: