TRAI Set New Rules for DTH Operators: Tata Sky, Airtel Tv, DishTV: Breaking News Blog.

Home Hindi TRAI Set New Rules for DTH Operators: Tata Sky, Airtel Tv, DishTV: Breaking News Blog.
TRAI Set New Rules for DTH Operators Tata Sky, Airtel Tv, DishTV News Blog. Image, photo. Fresh News India (freshnew.in)
Spread the love

TRAI Set New Rules for DTH Operators Tata Sky, Airtel Tv, DishTV News  Blog. Image, photo. Fresh News India (freshnew.in)

1 फरवरी से नए डीटीएच DTH Operators, केबल टी.वी (Cable T.V) नियमों को लागू करने का आदेश टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) The Full Form Is ‘Telecom Regulatory Authority of India’, ने आधिकारिक घोषणा कर दी है। Breaking News via Fresh News India.

ट्राई (TRAI) Telecom Regulatory Authority of India के नियम लागू होने के बाद कोई भी डीटीएच ऑपरेटर या केबल टी.वी प्रोवाइडर आपको उन्ही चैनल्स के लिए चार्ज करेंगे, जिन्हें आप अपने टी.वी पर देखना चाहेंगे। यह पैकेज आपके द्वारा ही बनाई जाएगी, मतलब आप जिन चैनल को चुनेंगे उन्ही का चार्ज आपसे केबल या डीटीएच प्रोवाइडर लेगा।

आप जिस प्रोवाइडर की सर्विस अभी यूज़ कर रहे है। उसी के पैकेज ले सकते है, चाहे वह टाटा स्काई (Tata Sky) , डिश टी.वी (Dish T.V), एयरटेल (Airtel) या फिर बिग टी. वी (Big T.V) या फिर लोकल केबल टी.वी ऑपरेटर हो।

आप खुद अपने मनपसंद चैनल्स चुनकर अपना पैकेज बना सकते है। आपके द्वारा बनाए गए पैकेज में आप Rs.19 या इस से कम के चैनल्स को अपने पैकेज में ले सकते है। यह रेट ट्राई (TRAI) के द्वारा ही लागू करे गए है। इसकी वजह से सभी केबल टी.वी प्रोवाइडर या DTH प्रोवाइडर को अपने चैनल्स की कीमत Rs. 19 या इससे नीचे ही रखनी पड़ेगी,वह इससे ज्यादा कीमत नही ले सकते।

इसका सीधा फायदा आपको ही मिलेगा। इससे केबल और डीटीएच प्रोवाइडर अपनी मनचाही कीमत आपसे नही ले पायेगा। इसके अलावा आपके पैकेज में वह चैनल्स भी लेना अनिवार्य है,जो पब्लिक ब्रॉडकास्टर दूरदर्शन (Doordarshan) के द्वारा चलाये जाते है। इसमे कुल 25 चैनल अनिवार्य है। यह सभी 25 चैनल आपको फ्री मिलेंगे।

ट्राई के नए नियमों के अनुसार 100 चैनल्स के लिए आपको Rs 130 देने होंगे। इन Rs. 130 के अलावा आपको 18% GST भी देना होगा। इन 100 चैनल में आपको 25 चैनल दूरदर्शन की तरफ से फ्री मिलेंगे बाकी 75 चैनल आप खुद चुन सकते है

इन सभी चैनल्स के लिए प्राइस भी TRAI ने ही तय करि है। सभी चैनल्स की MRP आप नीचे दी गयी हुई लिंक पर जाकर देख सकते है। और अपना मनपसंद चैनल चुनकर एक पैकेज भी बना सकते है।

PDF of MRP of Pay Channels: List Of MRP of Pay Channels

PDF of FTA Channels : List of FTA channels

डिश टी. वी ने अपने पैकेज की शुरुआत Rs 85 से की है। जहाँ आपको Rs. 85 में 170 चैनल्स मिलेंगे। इसके अलावा Airtel TV के प्लान्स भी आपको किफायती प्राइस में आपको देखने को मिलेंगे। Airtel के मिनिमम प्लान की शुरुआत Rs. 99 से करि गयी है। वही Tata Sky के पैक के लिए आपको Rs. 220 देने होंगे। पैक अलग से है और GST Tax अलग से है।

1 फरवरी से लागू होने वाले ट्राई के नए नियमो को और भी आसानी से समझाने के लिए (TRAI) Telecom Regulatory Authority of India ने एक वेब एप्लीकेशन भी लांच करि है। जिसके जरिये आप ये चेक कर सकेंगे कि आपको किस चैनल का क्या कीमत डीटीएच प्रोवाइडर को देनी है। इसी की मदद से आप अपने चैनल भी चुन सकते है।

इस वेब एप्पलीकेशन में आपको सभी चैनलों की लिस्ट और कीमत भी देखने को मिलेगी। इस एप्लीकेशन में आपको भाषा, चैनल टाइप चुनना पड़ेगा, जिसके बाद आप अपने चैनलों को चुन सकते है। वेब एप्लीकेशन की लिंक आपको नीचे दी गयी है, यह ट्राई की लिंक है इस पर आप जाकर अपने चैनलों की लिस्ट चुन सकते है।

TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) Channel List

Read Also: DARK MODE FEATURE UPDATE SOON IN WHATSAPP AND G-MAIL: NEWS BOG.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: