UP BED Result 2022 on www.upbed2022.in, Sarkari Result 2022: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 पिछले महीने 06 जुलाई को आयोजित की गई है। परीक्षा के लिए परिणामों का इंतजार उम्मीदवार काफी समय से कर रहे हैं। अब इस प्रवेश परीक्षा के लिए परिणाम 5 अगस्त को जारी किए जाएंगे…
How to Check UP BED Entrance Exam Result 2022
एक बार रिजल्ट जारी हो जाने के बाद सभी छात्रों को इसे चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करने की सलाह दी जाती है-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upbed2022.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर ‘UP BED Entrance Exam Result 2022’ लिंक पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई जानकारी को दर्ज करें जो कि एडमिट कार्ड पर दी गई है।
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें व प्रिंट आउट भी निकाल लें।
बता दें कि UP Bed प्रवेश परीक्षा के लिए सभी उम्मीदवारों को 2 पेपर देने थे। जिसमें ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे। दोनों परीक्षा कुल मिलाकर 400 नंबरों की हैं, साथ ही दोनों पेपर में 100-100 सवाल भी पूछे गए और प्रत्येक सवाल के लिए उम्मीदवारों को 2 नंबर मिलेंगे। छात्र कृपया ध्यान दें कि प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर की नेगेटिव मार्किंग भी की गई है।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया पौधरोपण
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने गुरुवार को राजेंद्र नगर स्थित देव पार्क में पौधारोपण किया। कार्यक्रम का आयोजन महानगर इकाई द्वारा किया गया। संगठन मंत्री अमित भारद्वाज ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष जीवन का आधार होता है, इसका मानव जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है।
■ Also Read | CTET Admit Card 2022 [Hindi] | आज जारी हो सकता है यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फेज 2 प्रवेश पत्र
वृक्षों से हमें बड़ी मात्रा में आक्सीजन मिलती है जो मानव के लिए उपयोगी है। प्रदेश सह संयोजक हर्ष अग्रवाल ने बताया कि हमारे भारत देश में जहां पौधारोपण किया जाता है वहीं उन्हें पूजा भी जाता है। कई ऐसे वृक्ष है जिन्हें हमारे हिंदू धर्म में ईश्वर का निवास स्थान माना जाता है और साथ ही धर्म शास्त्रों में सभी तरह से वृक्ष प्रकृति के सभी तत्वों की विवेचना करते हैं।
UP BED Result 2022 [Hindi] | इन कॉलेजों में मिलेगा एडमिशन
- लखनऊ विश्वविद्यालय, यूओएल लखनऊ, एलयू
- महात्मा ज्योति भाई फुले विश्वविद्यालय एमजेपीआरयू बरेली (संचालित विश्वविद्यालय)
- डॉ भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय, डॉ बीआरयू आगरा
- डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, डॉ आरएमएलएयू फैजाबाद
- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, सीसीएसयू मेरठ
- बुंदेलखंड विश्वविद्यालय बीयू झांसी
- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, एमजीकेवीपी वाराणसी
- संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, एसएसवीवी वाराणसी
- वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, वीबीएसपीयू जौनपुर
- दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, डीडीयू गोरखपुर
- छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, सीएसजेएमयू कानपुर
- इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय, एएसयू इलाहाबाद (रज्जू भैया विश्वविद्यालय, प्रयागराज)
- जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय जेसीयू बलिया
- सिद्धार्थनगर विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर
- ख्वाजा मोई दीदीन चिश्ती विश्वविद्यालय, लखनऊ
- गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय जीबीयू, नोएडा
रिजल्ट के बाद शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया
संयुक्त प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट को जारी करने को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. साथ ही परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग की तैयारियों पर भी काम शुरू हो चुका है. बता दें कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन 6 जुलाई को किया गया था.
UP BEd Result 2022: जुलाई में आयोजित हुई थी परीक्षा
यूपी बीएड की प्रवेश परीक्षा 6 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी. परीक्षा का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा किया गया था. राज्य के 75 जिलों के 1541 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी. इस साल करीब 6,72,456 उम्मीदवारों ने आवेदन. परीक्षा में रिकार्ड 92.26 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए थे. यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 2 पेपर हुए थे. जिसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गए थे. दोनों परीक्षाएं 400 नंबरों की हैं. दोनों ही पेपर में 100-100 सवाल भी पूछे गए थे. प्रत्येक सवाल के लिए उम्मीदवारों को 2 नंबर मिलेंगे. परीक्षा में 1/3 नंबर की नेगेटिव मार्किंग भी की गई.
निगेटिव मार्किंग बढ़ाएगी मुश्किलें
इस बार मू्ल्यांकन में निगेटिव मार्किंग की गई है. इससे बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की उम्मीदों को झटका लगना तय है. यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम 06 जुलाई को हुआ था. इसमें दो पेपर हुए थे. यह दोनों पेपर 400 अंक के हैं. दोनों पेपर्स में 100-100 प्रश्न रखे गए. इसमें प्रत्येक सवाल दो नंबर का था, लेकिन, पहली बार गलत जवाब देने वाले अभर्थियों की निगेटिव मार्किंग की गई है. एक प्रश्न का गलत जवाब देने पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे.
10 से 25 अगस्त के बीच कराई जाएगी काउंसलिंग
यूपी बीएड एंट्रेस एग्जाम 2022 का रिजल्ट आने के बाद परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 10 से 25 अगस्त के बीच कराई जाएगी. अभ्यर्थियों को अच्छे अंक प्राप्त करना बहुत महत्वपूर्ण है.इससे अच्छे कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा.इसके साथ ही विश्वविद्यालयों से छात्रवृत्ति और अन्य लाभ भी मिल सकेंगे.इसलिए सभी अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है.
Leave a Reply