UP Board Result 2022 [Hindi] | यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की रिजल्‍ट डेट पर Latest Update, जून में जारी हो सकता है पर‍िणाम? 

UP Board Result 2022 [Hindi] कब तक जारी हो सकते हैं 10th & 12th के नतीजे
Spread the love

UP Board Result 2022 [Hindi] | UP Board Class 10th & 12th Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जल्द ही यूपी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. जानिए 10वीं और 12वीं के नतीजों को लेकर क्या है अपडेट.

UP Board Result 2022 में क्यों हो रही देरी?

यूपी बोर्ड ने परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन तो समय से कर लिया, लेकिन बोर्ड ने उन छात्रों को प्रैक्टिकल का दोबारा मौका दिया, जो पिछली बार किसी वजह से प्रैक्टिकल नहीं दे पाए थे. यह प्रैक्टिकल परीक्षाएं 20 मई को संपन्न हुई हैं. इनका मूल्यांकन करने के बाद ही बोर्ड रिजल्ट तैयार कर पाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो इस वक्त बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाओं का मूल्यांकन कर रिजल्ट तैयार करने में जुटा हुआ है और अगले कुछ दिनों में रिजल्ट की तारीखों का ऐलान कर सकता है. 

UP Board Result 2022 [Hindi] | कब तक जारी हो सकते हैं नतीजे?

उत्तर प्रदेश बोर्ड (Uttar Pradesh Board) द्वारा इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है पर ऐसा माना जा रहा है कि जून महीने के पहले हफ्ते में रिजल्ट (UPMSP UP Board Class 10th & 12th Results 2022) जारी किया जा सकता है.

यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2022 डेट और टाइम

विवरणतिथि
यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा 2022 तिथि24 मार्च-12 अप्रैल, 2022
यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 डेट, यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 कब आएगा? (up board result 2022 time and date)जून 2022 (संभावित)
कम्पार्टमेंट परीक्षाजून 2022
यूपी 10वीं पुनर्मूल्यांकन परिणाम 2022जुलाई 2022
कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए 10वीं यूपी बोर्ड 2022 का रिजल्टजुलाई 2022

इन वेबसाइट्स पर देखें अपना रिजल्ट

यूपी बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे देखने के लिए इन दो वेबसाइट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. इनमें से यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – upmsp.edu.in और यूपी बोर्ड रिजल्ट पोर्टल का एड्रेस है – upresults.nic.in

इस बार मेल पर भी आएंगे परिणाम

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम स्टूडेंट्स की ईमेल आईडी पर भी भेजा जाएगा. इसके लिए बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. करीब 47 लाख छात्रों ने इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा दी है. सभी की आइडी एकत्र होने के बाद जल्द ही नतीजे घोषित किए जाएंगे.

UP Board 10th 12th Result 2022 चेक करने के लिए ये स्‍टेप्‍स फॉलो करें

  • यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
  • होमपज पर ही हाई स्‍कूल और इंटरमीडिएट के नतीजों के लिंक अलग-अलग दिए गए होंगे.
  • लिंक पर क्‍ल‍िक करते ही एक नया पेज खुलेगा, यहां आपको रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि जैसे क्रेडेंशियल एंटर करने होंगे.
  • सबमिट करें.
  • स्क्रीन पर आपका रिजल्‍ट आ जाएगा. रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट ले लें.

लगभग 52 लाख छात्रों को UP Board Result 2022 का इंतजार

उत्तर प्रदेश बोर्ड ने मार्च और अप्रैल के महीने में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की थीं. यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए करीब 52 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. इनमें से कक्षा 10 के 27.80 लाख और कक्षा 12 के 24.10 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. इन सभी छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा राज्य भर के 8,373 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई. इसके लिए बोर्ड ने 254 केंद्रों को ‘अति संवेदनशील’ और 861 केंद्रों को ‘संवेदनशील’ के रूप में चिह्नित किया था.

■ Also Read | Delhi EWS DG Result 2022 List Download दिल्ली ईडब्ल्यूएस डीजी एडमिशन रिजल्ट 2022 लिस्ट डाउनलोड करें

कॉपियों की चेकिंग का काम लगभग हो चुका है पूरा

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल में खत्म हो चुकी है. कॉपियों की चेकिंग का काम 23 अप्रैल को शुरू किया गया था. 7 मई तक बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा करने के निर्देश दिए गए थे. परीक्षा की मूल्यांकन प्रक्रिया हमेशा की तरह 15 दिनों के भीतर पूरी कर ली जाएगी. परीक्षा के नतीजे जारी करने में इसलिए भी देरी हो रही है क्योंकि कक्षा 12 के अंग्रेजी के पेपर के लीक हो गया था. जिसके कारण अंग्रेजी का पेपर कैंसल करना पड़ा था. दोबारा से परीक्षा का आयोजन किया गया.

Credit: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिंदी

यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2022 ग्रेडिंग सिस्टम

मार्क्स की रेंजआवंटित ग्रेडग्रेड प्वॉइंट
91 से 100A110
81 से 90A29
71 से 80B18
61 से 70B27
51 से 60C16
41 से 50C25
33 से 40D4

पिछले साल यूपी बोर्ड हाई स्कूल के टॉपर्स

रैंकछात्र का नामप्राप्त अंकजिला
1रिया जैन96.67%बागपत
2अभिमन्यु वर्मा95.83%बाराबंकी
3योगेश प्रताप95.33%बाराबंकी
4गौरव94.83%मुरादाबाद
4शोभित कुमार94.83%कानपुर
4शिवानी शर्मा94.83%मुरादाबाद
5नितेश कुमार94.67%बाराबंकी
5अंशिका बघेल94.67%आगरा
5हिमांशी विश्वकर्मा94.67%फतेहपुर

Frequently Asked Question (FAQs) -UP Board Result 2022 Class 10)

प्रश्न: यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 डेट क्या है? यूपी बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट कब निकलेगा??


यूपी बोर्ड का रिजल्ट 2022 कक्षा 10 के लिए मई के अंत/जून 2022 के पहले सप्ताह में संभावित रूप से घोषित किया जाएगा।

प्रश्न: यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने की वेबसाइट?

यूपीएमएसपी द्वारा यूपी बोर्ड परिणाम 2022 जारी किया जाएगा। छात्र यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने की वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in  पर जाकर यूपी बोर्ड रिजल्ट देख सकेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए उपरोक्त लेख पढ़ने का सुझाव दिया जाता है। 

प्रश्न: यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2022 में सुधार के लिए आवेदन कैसे करें?

यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 में सुधार के लिए आवेदन करने और इसे सही करने के लिए छात्र संबंधित स्कूलों या बोर्ड के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: