UP Police SI Result 2021: जारी हुआ यूपी पुलिस एसआई पुलिस का रिजल्ट, इस लिंक से करें चेक

UP Police SI Result 2021 [Hindi] ऐसे चेक करें यूपी पुलिस के नतीजे 
Spread the love

UP Police SI Result 2021: यूपी पुलिस एसआई यानी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रमोशन बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर एसआई यानी सब-इंस्पेक्टर का रिजल्ट (UP Police SI Recruitment 2021) जारी कर दिया गया है। चयनित उम्मीदवार (up police si recruitment 2021) की मेरिट लिस्ट भी रिलीज हो गई है। सब इंस्पेक्टर 1329 पदों पर 4 और 5 दिसंबर को ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन (हुआ था। गौरतलब है कि 15 अप्रैल के बाद डॉक्यूमेंट स्क्रूटनी और फिजिकल टेस्ट होना है।

UP Police SI Result 2021 : ऐसे चेक करें यूपी पुलिस के नतीजे 

  1. स्‍टेप 1: पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाइए।
  2. स्‍टेप 2: होम पेज पर दिखे SI Results लिंक को क्लिक कीजिए। यहां दिए डायरेक्ट लिंक को भी क्लिक कर सकते हैं। UP Police SI Result 2021 Direct Link
  3. स्‍टेप 3: लॉग इन पेज पर जाएं और अपना सारा विवरण दर्ज कर सब्मिट करें।
  4. स्‍टेप 4: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर खुलेगा और फिर इसको डाउनलोड भी कर लें।
  5. स्‍टेप 5: रिजल्‍ट की एक कॉपी को अपने पास रख लें। इसके अलावा इसे सेव भी कर लें।

ऊपर दिए स्टेप्स की मदद से आप पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से परिणाम चेक कर सकते हैं। गौरतलब है कि लिखित परीक्षा 3 स्टेप्स में 12 से 17 नवंबर 2021, 20 से 25 नवंबर 2021 और 27 नवंबर से 02 दिसंबर 2021 के बीच आयोजित हुई थी।

UP Police SI ASI Cut Off

यूपी पुलिस एसआई और एएसआई कट-ऑफ: जनरल- 313.18, ईडब्ल्यूएस – 301.14, ओबीसी – 302.32, एससी – 277.60, एससी – 277.60
यूपी पुलिस एसआई कट-ऑफ (अकाउंट्स): जनरल – 303.12, ईडब्ल्यूएस – 285.05, ओबीसी – 287.82, एससी – 260.31, एसटी – 214.02

पीएसटी में के लिए जरूरी मापदंड

  • ऊंचाई – सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – कम से कम 168 सेमी
  • एसटी वर्ग के लिए – 160 सेमी होना चाहिए।
  • सीना – सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग के लिए – बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी
  • एसटी वर्ग के लिए – बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी होना चाहिए।

Physical Efficiency Test (PET)

UP Police SI Recruitment 2021 के लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा. शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को मिलने वाले अंक मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किये जायेंगे। Physical Efficiency Test (PET) में अभ्यर्थियों को 4.8 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी, जिसके लिए अभ्यर्थियों को मात्र 28 मिनट का समय दिया जायेगा।

■ यह भी पढ़ें: RRB NTPC Result 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने RRB Group D Exam 2022 के लिए नई डेट की जारी

Physical Standard Test (PST)

शारीरिक व कद-काठी संबंधी योग्यताएं

  • ऊंचाई- सामान्य, ओबीसी व अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए – कम से कम 168 सेमी, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए – 160 सेमी है।
  • सीना- सामान्य, ओबीसी व अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए – बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी, अनुसूचित जाति कैटेगरी के लिए – बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी (अभ्यर्थी के लिए 5 सेमी का फुलाव जरूरी है)।

UP Police SI Result 2021: SI Result & Cut off List

 Exam Recruitment NameUttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB)
Post NamePolice Sub InspectorPlatoon CommanderFire Services Second Officer
Name Of The ExamUP Police SI (Daroga) Bharti Exam 2021-2022
Total Posts9534
Post CategoryResult
Job LocationUttar Pradesh
UP SI Exam DatePhase I: 12th Nov to 17th Nov
Phase II: 20th Nov to 25th Nov
Phase III: 27th Nov to 2nd Dec
UP Police SI Result Release DateApril 2022 (Released)
Official Websitewww.uppbpb.gov.in

इस प्रक्रिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस में कुल 1329 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सब इंस्पेक्टर (कॉन्फिडेंशियल) के 327 पद, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लर्क) के 644 पद और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (अकाउंट) के 358 पद शामिल हैं। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

Credit: Examपुर

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.