Vijay Diwas 16 December 1971 [Hindi]: सन 1971 का युद्ध भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच एक सैन्य सँघर्ष था । इसका आरंभ तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान के चलते 3 दिसंबर, 1972 में पाकिस्तान (Pakistan) द्वारा भारतीय (Indian) सैना के 11 स्टेशनों पर रिक्तिपूर्व हवाई हमले से हुआ था । इसके परिणामस्वरूप भारतीय सैना (Indian Force) पूर्वी पाकिस्तान में बांग्लादेश (Bangladesh) स्वतंत्रता संग्राम में बंगाली राष्ट्रवादी गुटों के समर्थन देने के लिए तैयार हो गयी थी ।
युद्ध की शुरुआत कैसे हुई ?
पाकिस्तान (Pakistan) की सरकार और सैना, पूर्वी पाकिस्तान में रहने वाले अपने ही मुल्क के लोगो पर जुल्म करने लगी..फिर धीरे-धीरे यह जुल्म बेगुनाहों की हत्या में तब्दील हो गया था ओर यह सब इसलिए हो रहा था क्योंकि पूर्वी पाकिस्तान में रहने वाले लोग अपनी ही पाकिस्तानी सेना (Pakistani Military) के अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठा रहे थे । इतने ही नही पाकिस्तानी सेना उनकी आवाज दबाने के लिए पाकिस्तान ने पूर्वी पाकिस्तान में नरसंहार शुरू कर दिया था, वहाँ के लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे ।
कैसे भारत (India) ने पूर्वी पाकिस्तान (बांग्लादेश) की ओर ?
भारत ने सबसे पहले पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाना शुरू किया था । लगभग 10 लाख शरणार्थी भारत पहुँच गए, ये शरणार्थी पूर्वी पाकिस्तान की सीमा से लगे भारतीय राज्यों में पहुँच गए थे । उस समय यह स्थिति को देखकर भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भारतीय सेना को युद्ध की तैयारी करने के लिए आदेश दे दिए थे । और दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान पर दबाव बनाने की कोशिश शुरू कर थी ।
■ Also Read: Indira Gandhi Birth Anniversary [Hindi]: इंदिरा गांधी की जयंती पर पढ़ें देश की पहली महिला प्रधानमंत्री के अनमोल विचार
Vijay Diwas 16 December 1971 [Hindi]: उस समय तत्कालीन हुई भारत और अमेरिका के साथ बैठक में भारत के प्रधानमंत्री ने साफ-साफ बोल दिया था कि अगर अमेरिका पाकिस्तान की नही रोकेगा तो भारत पाकिस्तान में सैनिक कारवाई के लिए मजबूर होगा। इस स्थिति से भारत के कई राज्यो में शांति भी भंग हो रही थी । इसको देखते हुए भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 9 अगस्त 1971 को सोवियत संघ के साथ एक ऐसा समझौता कर लिया जिसके तहत दोनो देशों की सुरक्षा का भरोसा दिया गया ।
Vijay Diwas 16 December 1971 [Hindi]: इसी युद्ध के दौरान हुआ था मुक्ति वाहिनी सेना का जन्म
पूर्वी पाकिस्तान में हालात दिन-प्रतिदिन बहुत खराब होते जा रहे थे पुलिस, पैरामिलिट्री फ़ोर्स,ईस्ट पाकिस्तान राइफल्स ओर ईस्ट बंगाल रेजिमेंट के बंगाली सैनिकों ने पाकिस्तानी फौज के खिकफ बगावत शुरू कर दी थी और खुद को आजाद घोषित करना शुरू कर दिया था।
■ Also Read: विजय दिवस (Vijay Diwas): आज राष्ट्र कर रहा है 1971 युद्ध के शहीदों को याद
इसमे भारत ने भी मदद करि ओर वहाँ के लोगो को फौजी ट्रेनिंग दी और यही से मुक्ति वाहिनी सेना का जन्म हुआ था ।भारत के कुछ शहरों में 3 दिसबंर 1971 में पाकिस्तान की पाकिस्तानी विमानों ने बमबारी शुरू कर दी,जिसके कारण भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध शुरू हो गया।
4 दिसम्बर 1971 को भारत ने ऑपरेशन ट्राइडेंट शुरू किया ।
इस ऑपरेशन में भारतीय नौसेना (Indian Force) ने बंगाल की खाड़ी में समुंदर की ओर से पाकिस्तान की नौसेना को कड़ी टक्कर दी ओर दूसरी तरफ पश्चिमी पाकिस्तान की सेना का भी मुकाबला किया ।
भारतीय नौसेना ने 5 दिसम्बर 1971 को पाकिस्तान के कराची बंदरगाह पर भारी बमबारी करि ओर पाकिस्तानी नेवी हेडक्वार्टरस को क्षतिग्रस्त कर दिया ।
- इसी समय पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Prime Minister Indira Gandhi) ने पूर्वी पाकिस्तान को एक नया राष्ट्र के रूप में बनाने का ऐलान कर दिया,जिसका नाम रखा गया बांग्लादेश (Bangladesh) था । इस कदम का मतलब यह हुआ कि बांग्लादेश (Bangladesh) पाकिस्तान का हिस्सा न होकर एक नए राष्ट्र के रूप में सामने आया ओर इसी परिणामस्वरूप 16 दिसम्बर 1971 को पाकिस्तान की फ़ौज ने सरेंडर कर दिया था ओर उस समय पाकिस्तान के 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था ।
- इसी प्रकार 16 दिसंबर 1971 को बांग्लादेश का एक नए राष्ट्र के रूप में जन्म हुआ ओर पूर्वी पाकिस्तान पाकिस्तान से आजाद हो गया था । यह युद्ध भारत के लिए बहुत ही ऐतिहासिक माना जाता है इसलिए देशभर इस दिन 16 दिसम्बर को भारत की पाकिस्तान की जीत के उपलक्ष में विजय दिवस (Vijay Diwas) मनाया जाता है ।
- ऐसा कहा जाता है कि सन 1971 में हुए इस युद्ध के दौरान भारत के 3900 सैनिक शहीद ओर लगभग 9,851 सैनिक घायल हुए थे, लेकिन फिर भी हमारी भारतीय सेना ने इस युद्ध मे विजय (Vijay) हासिल करि थी ।
Vijay Diwas 16 December 1971 [Hindi]: 93 हजार पाक सैनिकों ने किया आत्म समर्पण
सन् 1971 में 13 दिन तक चले युद्ध में इसी दिन पूर्वी पाकिस्तान में पाक सेना के कमाण्डर ले. जनरल ए.ए.के. नियाजी के साथ ही लगभग 93 हजार पाकिस्तानी सेनिकों ने भारतीय सेना की पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के सामने समर्पण किया था। बांग्लादेश ने नौ महीने के खूनी संघर्ष के बाद पाकिस्तान से आजादी पाई थी और इसमें भारत की निर्णायक भूमिका रही।
एक नए और स्वतंत्र देश के रूप में भारत ने इसे तत्काल मान्यता दे दी थी, लेकिन बांग्लादेश को एक स्वतंत्र व संप्रभु देश के रूप में स्वीकार करने में पाकिस्तान को दो साल लग गए। 1971 के युद्ध के करीब दो साल बाद 1973 में ही पाकिस्तान की संसद में इस आशय का प्रस्ताव पारित किया गया।
Vijay Diwas 16 December 1971 [Hindi]: 3 दिसम्बर को युद्ध की घोषणा
जब पूर्वी पाकिस्तान का संकट विस्फोटक स्थिति तक पहुंच गया तो पश्चिमी पाकिस्तान में बड़े-बड़े मार्च हुए और भारत के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की मांग की गई। दूसरी तरफ भारतीय सैनिक पूर्वी पाकिस्तान की सीमा पर चौकसी बरते हुए थे। 23 नवंबर, 1971 को पाकिस्तान के राष्ट्रपति याह्या खान ने पाकिस्तानियों से युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा।
3 दिसंबर, 1971 को पाकिस्तान की वायु सेना ने भारत पर हमला कर दिया। भारत के अमृतसर और आगरा समेत कई शहरों को निशाना बनाया गया। इसके साथ ही 1971 के भारत-पाक युद्ध की शुरुआत हो गई। 16 दिसंबर, 1971 को पाकिस्तान की सेना के आत्मसमर्पण और बांग्लादेश के जन्म के साथ युद्ध का समापन हुआ।
Leave a Reply